प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामगढ़ के मूरामकला एवं चेटर मे 8 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया योजना है जिसके तहत शहर के या गांव के उन लोगों को आवास मुहैया कराया जा रहा है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। प्रधानमंत्री के आवास योजना के माध्यम से नगरों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये जा रहे हैं।
[caption width="1280"]
[caption width="1280"]
[caption width="1280"]
मुरामकलां के लाभुकों के नाम
1. निरासो देवी
2. पार्वती देवी
3. मोहरी देवी
4. रीता देवी
चेटर के लाभुकों के नाम
1. किताबुन निशा
2. नूरेशा खातून
3. लालमणि देवी
4. रीना देवी
गृह प्रवेश के दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो , वार्ड नंबर 30 के वार्ड पार्षद गीता देवी, सिटी मैनेजर,
साइट इंजीनियर राहुल, नकुल और रंजन आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment