रामगढ़। झारखंड सरकार की तत्परता और जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से लाभुक को मृत्यु प्रमाण पत्र हुआ निर्गत। दिलीप भुईया के आश्रित को मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया। जनसंवाद के तहत सीधी बात कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री रधुवर दास के द्वारा दिलीप भुईया का मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला उठाने के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी माण्डू बिजय गुप्ता को निदेश देने के बाद त्वरित कारवाई करते दिलीप भुईया के आश्रित को मृत्यु प्रमाण पत्र दे दिया गया । इसकी रिर्पोट झारखण्ड सरकार को भेज दी गई है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा इस तरह के जनसंवाद की मदद से झारखंड के कई लाभुकों को न्याय मिल चुका है और लगातार मिल रहा है । व्यापक स्तर पर हो रही सरकारी पहल से आम लोग भी उत्साहित हैं। यही वजह है कि भारी तादाद में लोग 181 डायल कर अपनी बातें रख रहे हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास की इस पहल ने जनता और सरकार के बीच की दूरी ख़त्म कर दी हैं।
-- रितेश कश्यप
No comments:
Post a Comment