रोटरी रामगढ़ के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, November 24, 2018

रोटरी रामगढ़ के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन

रामगढ़ | रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के तत्वाधान में आयोजित स्थानीय छावनी अस्पताल में पांच दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन मार्शल आइंद ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद गोयल और सचिव पवन गोयल ने बताया शिविर में 300 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन आधुनिक एफईसीओ विधि से करने का लक्ष्य है। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को उच्च तकनीकी लेंस उपलब्ध कराई जाए रही है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के सामाजिक कार्यों के लिए सिविल सर्जन ने धन्यवाद देते हुए क्लब की प्रशंसा की और हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहने की बात कही। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल तरह सामाजिक सेवा में कार्य करती रहे, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा सके।
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सह शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ अनूप ने बताया जांच शिविर में मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा के अतिरिक्त कॉर्निया प्रत्यारोपण संबंधित जांच, काला मोतियाबिंद की जांच तथा डायबिटीज से आंखों में होने वाली बीमारियों के भी निशुल्क जांच की जा रही है। पूर्व रोटरी सेंट्रल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन रोटरी लेट्स डॉक्टर आकांक्षा सिंहा जिन्होंने एलवीपीआई हैदराबाद से विशेषज्ञता हासिल की है के द्वारा किया जा रहा है। जांच शिविर के आयोजन में रोटरी रामगढ़ सेंट्रल की मनीषा गोयल, श्वेता अजमेरा, रेणु सिंहा, मेधा बगड़िया, संगीता अग्रवाल, मोनिका वासुदेव, खुशबू बंसल, पूनम जालान, सुनीता जालान, भारती पांडे, नेपाल यादव, संतोष तिवारी, विवेक अग्रवाल, विवेक अजमेरा, विकास बंसल ,गौतम जालान, सुबोध पांडे आदि सदस्य योगदान दे रहे हैँ।

--सतीश सिंह

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us