रामगढ़ अंचल/ आम जनता के प्रखंड और अंचल कार्यालयों से बनने वाले प्रमाण पत्रों में होने वाली देर और अन्य समस्याओं को देखते हुए झारखंड सरकार के विकास आयुक्त योजना सह वित्त विभाग के निर्देश के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में जनता दरबार लगाने का निर्देश जारी किया था। उसी आलोक में मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्यान्न वितरण , राशन कार्ड, जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित इस जनता दरबार में लगभग 55 आवेदकों ने विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए अपना आवेदन जमा किया। जनता दरबार में अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, अंचल हल्का कर्मचारी मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
[caption width="774"]

रामगढ़ अंचल में जनता दरबार का आयोजन[/caption]
रिपोर्ट: सतीश सिंह
No comments:
Post a Comment