- झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय में भर्ती कैंप का आयोजन किया गया
रामगढ़ | सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प - 2018 का आयोजन 07 एवं 08 दिसम्बर 2018 को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया। भर्ती कैम्प की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रीराम बारी ने बताया कि इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से डिस्टिक एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया। नियोजक के तरफ से मो दिलबर अली (एचआर) ने भाग लिया। नियोजक से करीब 100 रिक्तियाँ प्राप्त हुई । सुबह से ही युवाओं एवं युवतियोें का ताँता लगा रहा एवं उनका नियोजक के प्रतिनिधि द्वारा भर्ती कैम्प स्थल पर ही योग्यता, अनुभव की जांच एवं साक्षात्कार कर चयन किया गया।
नियोजक के तरफ से दो दिनो में कुल 127 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया तथा उनके द्वारा कुल 54 आवेदकों का चयन के उपरान्त नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा कुल 21 आवेदकों का चयन प्रतीक्षा सुची में रखा गया। दिनांक 11 दिसम्बर 2018 को भी भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र से आईसोन पीबीओ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मधुराम बिल्डिंग कडरू रांची ने भाग लेने की सहमती प्रदान की । इस भर्ती कैम्प को सफल बनाने में श्रीराम बारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, रीना सिंह, सुभाष चन्द्र प्रधान, शंशाक कुमार, शेख अमजद ईमाम, बबलु नायक आदि का महत्वपूर्ण भूमिका अहम रही ।
- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया
गोला | गोला के अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने शनिवार को गोला के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया । रितेश जयसवाल ने कहा सुरक्षा की दृष्टि कोण से विद्यालय की चहारदीवारी के चारो ओर कटीले तार लगाने से आवासीय बालिका विद्यालय पूरी तरह से सुरक्षित हो जायेगा। उन्होने विद्यालय मे मिलने वाले मध्यान भोजन की भी जांच की।
- आजीविका पशु सखी का 5 दिवसीय प्रशिक्षण
चितरपुर | आजीविका पशु सखी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामगढ, चितरपुर की पशु सखियो को हरबल दवाओ के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रामगढ , चितरपुर प्रखण्ड की पशु सखी उपस्थित थे।
- स्पेशल ग्राम सभा में गर्भवती महिलाओ का गोद भराई का कार्य सपन्न
पतरातू | पतरातु प्रखण्ड के चिकोर गाँव में शनिवार को स्पेशल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में उपस्थित गांव की गर्भवती महिलाओ का गोद भराई , टीकाकरण एंव मातृत्व वन्दना , कन्या दान योजना, आदि का आवेदन लिया गया। इस अवसर गाँव की महिलाएॅ व आंगनबाडी सुपरवाईजर , सेविका , सहायिका उपस्थित रहे ।
- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रामगढ ने आंगनबाडी केन्द्र नावाडीह का निरीक्षण किया।
नावाडीह | रामगढ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नम्रता जोशी ने शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के कुन्दरूकलां पंचायत अन्तर्गत नावाडीह आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। केन्द्र मे बच्चो की स्थिति और बच्चो को दिये जाने वाले ब्रेक फास्ट की विस्तृत जानकारी ली। वही मिजिल्स रूबेला टीकाकरण की टीम के द्वारा बाकी बचे बच्चो को टीका देने कि तिथि निर्धारित की गई। इस अवसर पर आंगनबाडी सेविका , सहायिका आदि उपस्थित थे।
- चितरपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का किया।
चितरपुर | चितरपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुवर सिंह पहान ने शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के बोरोबिंग पंचायत , बडकी पोना पंचायत में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको का आन द स्पाॅट निरीक्षण किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुवर सिंह पहान ने तय समय पर आवास का निर्माण करने का निर्देश दिया एवं बाकी बचे आवास के किस्त पैसे को शीध्र मिलने का आश्वाशन दिया । उन्होने 30 दिसम्बर से पहले प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को पूरा करने का आदेश दिया।
- गव्य विकास पदाधिकारी के द्वारा बीपीएल परिवारों को गाय दिया गया
जिला गव्य विकास कार्यालय, रामगढ द्वारा सिद्धू कान्हू मैदान रामगढ में दुधारू पशु मेला का आयोजन किया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि इन्दु देवी एवं पानपति देवी , ग्राम दुन्दुवा पतरातु प्रखंड की बीपीएल परिवार आते है उनको वर्ष 2017-18 के प्रथम चरण के राशि से दुधारू गाय दिया गया। लगनी देवी ग्राम जमीरा प्रखंड दुलमी को वर्ष 2016-17 के प्रथम चरण के मृत गाय के बीमा राशि से दूधारू गाय क्रय किया गया। उन्होने बताया कि बीपीएल परिवार की महिलाओं 90प्रतिशत अनुदान पर गाय दिया जाता है। उपरोक्त महिलाओं को जो गाय दिया गया उसका 3 वर्ष का बीमा भी कराया गया है।
- धान क्रय केन्द्र गोला पैक्स एवं ईदपारा पैक्स का निरीक्षण किया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल वर्मा के द्वारा शनिवार को धान क्रय केन्द्र गोला पैक्स एवं ईदपारा पैक्स का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण का मुख्या उद्देश्य ये था की किसानों को धान क्रय केन्द्र में धान लाने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या नहीं । उन्होने धान की अधिप्राप्ति व किसानो के पैक्स का निरीक्षण किया ।
- जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह ने बडकीपोना मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया।
जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह के द्वारा शनिवार को बडकी पोना मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि पूर्व में उपायुक्त के आदेशानुसार चितरपुर अंचलाधिकारी कुवर सिंह पहान के द्वारा बडकी पोना उच्च एंव मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया था जिसमें बडकीपोना मध्य विद्यालय के जर्जर भवन होने की सूचना दी गई थी । जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह के द्वारा शनिवार को विद्यालय का निरीक्षण कर इसकी रिर्पोट ले ली गई है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुवर सिंह पहान, अमृत मुण्डा आदि उपस्थित थे।
- जन जागरूकता से ही विकास संभव।
दुलमी प्रखंड के सोसो बाजार में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क इकाई रामगढ के द्वारा प्रदर्शनी मेला सह जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मेला प्रदर्शनी का उद्धाटन अधिवक्ता भैरो ठाकुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन जागरूकता के बिना क्षेत्र में विकास संभव नही है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल.ई.डी वाहन के माध्यम से सरकार की क्रियाशील योजनाओं को दिखाया गया। उन्होनें बताया कि आम लोगो को सरकार की विकास योजनाओं में अग्रसर होना आवश्यक है। बाजार में आये लोगों को सरकार की विकासात्मक योजनाएॅ बेटी बचाओं- बेटी पढाओं, आयुष्मान भारत, मनरेगा, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, 1 रूपयें में रजिस्ट्री, उज्वला गैस, प्रधानमंत्री आवास योजना, हाथी से बचाव, बन्द में तोडफोड, पुलिस आपके द्वार, पढेगा झारखंड, बढेगा झारखंड की फ्लैक्स बोर्ड लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई।
- जिला परिषद कार्यालय में बनतारा मेला की बोली लगाई गई।
उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को गोला के वनतारा मेला को लेकर निलामी का आयोजन किया गया। मणिलाल गोस्वामी के द्वारा सतरह लाख इक्कीस हजार की उच्चतम बोली लगाई गई। इस प्रकार उन्होने बनतारा मेला का बदोबस्ती प्रापत किया । बदोबस्ती की 50 प्रतिशत राशि उन्होने वहीं पर जमा किया ।
- जागरूकता अभियांन चलाया गया।
दुलमी प्रखंड के सोसो पंचायत एवं सोसो बाजार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से
इस अवसर पर लोगों को अभियांन के तहत् सरकार द्वारा चलायें जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत्, जन चैपाल पाकुड मुख्यमंत्री सीधा प्रसारण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण,, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
- सोसो पंचायत भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
दुलमी प्रखण्ड के सोसो पंचायत भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोसो पंचायत समिति सदस्य सुनिता देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्धाटन किया गया। उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई योजनाएॅ चलाई जा रही है। जिससे बेटियां पढ लिखकर समाज, राज्य एवं देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में भागीदार बनें, साथ ही उन्होने कहा कि हमें बेटा/बेटी पर कोई भेदभाव नही रखनी चाहिए। सेमिनार में उपस्थित ग्रामीणों ने भी अपना विचार ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओं‘‘ पर दिया । इस अवसर कई ग्रामीण पुरूष एवं महिलाएॅ उपस्थित थी ।
No comments:
Post a Comment