- उपविकास आयुक्त ने डीएमएफटी की समीक्षा बैठक की।
रामगढ। उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा ने सोमवार को डीएमफटी की समीक्षा बैठक की। उन्होने उपस्थित सभी कार्यपालक अभिंयताओ को निदेश देते हुए विकास कार्यो में तेजी लाने , कार्यो को ससमय पूरा करने का निदेश दिया। कहा कि कार्यो में गुणवत्ता का खास ख्याल रखे । सभी कार्यपालक अभिंयता क्षेत्र का भ्रमण करे और विकास कार्यो का निरीक्षण करे।
- जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक सपन्न।
रामगढ। समाहरणालय के सभागार में उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति कि समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला आपूर्ति विभाग से कहा गया कि कोई भी गरीब भुखे ना मरे सबका राशन कार्ड हो एंव अनाज का लाभ सबको मिले। उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा ने कहा कि पंचायत के मुखिया के साथ बैठक कर भूखमरी के लिए दस हजार रूप्या का वितरण करने को कहा गया। उन्होने विकास कार्यो में तेजी लाते हुए 31 दिसम्बर तक जो पंचायत अपूर्ण है उसे हर हांल में पूरा करे। बडकी पोना स्कूल की स्थिति को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि दो दिनो के अन्दर पेयजल एव विद्युतिकरण की व्यवस्था करने का निदेश जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह को दी । भूमि संरक्षण विभाग को निर्देश दिया गया कि खेती के लिए बांटे जा रहे बीज का प्रतिवदेन दे। जिले में बनाये जा रहे तालाब का निरीक्षण कर रिर्पोट दे। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियो से कृर्षि विभाग के द्वारा कृषि कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओ की विस्तृत रिर्पोट मांगी गई। जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह को निदेश दिया गया कि पारा शिक्षको का जो निदेश है उसे कार्यवाही सुनिशिचत करे और उसकी सुचि उपायुक्त को भेजे। वही स्वास्थय विभाग की समीक्षा करते हुवे आयुष्मान कार्ड की अधतन रिर्पोट मांगी गई । निदेशक डीआरडीए ज्योत्सना सिंह, सिविल सर्जन डा0 मार्शल आईन्द, जिला समाज पदाधिकारी कनक तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा, जिला कोषागार पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी, श्री निवास ओझा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता, नम्रता जोशी, जयशंखी मुर्मू, सहित सभी कार्यपालक अभिंयता व पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
- पतरातु डैम का निरीक्षण उपायुक्त ने किया।
रामगढ़। रामगढ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सोमवार को पतरातु डैम के सुन्दरी करण कार्य का निरीक्षण किया। मालूम हो कि पर्यटन विभाग के द्वारा पतरातु डैम के सुन्दरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कार्य की प्रगति व अधतन रिर्पोट उपायुक्त ने लिया।
- भूमिहीनों को नगर परिषद आवास का लाभ देगा सीमांकन का कार्य शुरू।
रामगढ। नगर परिषद के द्वारा भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए हर संभव तैयार है भूमिहीनों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले । इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकार आशीष कुमार के द्वारा सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के कुन्दरूकलां गांव में लगभग 5 एकड जमीन की सीमांकन का कार्य शुरू किया गया। इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि भुमिहीनों को आवास के लिए लगभग 30 एकड जमीन की आवश्यकता है। लेकिन अभी कुन्दरूकलां में सिर्फ 5 एकड जमीन के सीमांकन का कार्य शुरू किया गया है। जिससे भुमिहीनों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ मिले। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार , सहित गांव के मुखिया उपस्थित थे।
- मेला सह प्रदर्शनी सह स्टाॅल का आयोजन।
रामगढ। सूचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय रामगढ के तत्वाधान मे सोमवार को पतरातु बाजार में मेला प्रदर्शनी सह स्टाॅल का आयोजन किया गया। इस स्टाॅल का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। स्टाॅल का संचालन जिला साक्षरता समिति के मनोज कुमार व अशोक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शनी में ग्रामीणो को सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुवे योजनाओ को लाभ लेने को कहा। प्रदर्शनी मे सरकार की योजना में शामिल बेटी बचाओ बेटी पढाओ , पढेगा झारखंड बढेगा झारखड,पुलिस आपके द्वार, आयुष्मान भारत, फसल बीमा, जंगली हाथियो से सुरक्षा, सूचना का अधिकारी, झारखड राज्य सेवा देने की गांरटी, बज्रपात से बचने के उपाय, आगनबाडी केन्द्रो मे मिलने वाले लाभ, एंव प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment