- धान की अधिप्राप्ति को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की बैठक :
रामगढ़। धान की अधिप्राप्ति को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी पैक्स प्रबंधको व अध्यक्षो के साथ बैठक की। बैठक में कहा गया कि पैक्स प्रबंधक व अध्यक्ष सभी पैक्स में धान की अधिप्राप्ति को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होने धान की अधिप्राप्ति के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में जिले के सभी पैक्स प्रबंधक व अध्यक्ष मौजूद थे।
- जन्म एंव मृत्यु प्रमाण पत्र के निबंधन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
रामगढ़। समाहरणालय के सभागार में अपर समाहर्त्ता जुगनू मिंज के आदेशानुसार जन्म एंव मृत्यु प्रमाण पत्र के निबंधन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार झा ने कहा कि लाभुकों का निबंधन हर हाल में करें। इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी (प्रभारी जीवनंक) द्वारा विस्तृत रूप से जन्म, मृत्यु पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षणर्थियों द्वारा किये गये सवालों का विस्तार पूर्वक विश्लेषण किया गया।
- शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती कैंप का आयोजन
रामगढ़। स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प आयोजन किया गया है। वर्तमान में निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं वैश्वीकरण के इस युग में झारखण्ड सरकार के प्रयासों से निरंतर बढ़ रही है। रोजगार मेला भर्ती कैम्प का ध्येय देश के विभिन्न क्षेत्रों में नियोजको एवं नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियोें का एक निःशुल्क मंच प्रदान करना है। साथ ही सभी को आर्थिक विकास की मुख्य धारा से जोड़ना विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र एवं छात्राओं एवं योग्य आवेदको का एक निःशुल्क मंच प्रदान करना है। वर्त्तमान सरकार द्वारा इस लक्ष्य को लेकर राज्य के सभी नियोजनालय द्वारा रोजगार कैम्प का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से जी 4 एस सिक्योर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर ने भाग लिया। नियोजक के तरफ से लोकेस कुमार सिंह एचआर रिक्रूटमेंट ने भाग लिया। नियोजक से करीब 150 रिक्तियाँ प्राप्त हुई। नियोजक के तरफ से कुल 92 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान कुल 25 आवेदकों का चयन के उपरान्त नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं कुल 14 आवेदकों का चयन प्रतीक्षा सुची में रखा गया है। भर्ती कैम्प 7 एवं 8 दिसम्बर को भी आयोजित की गई है। जिसमें निजी क्षेत्र से डिस्टील एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली ने भाग लेने की सहमती प्रदान की है। इस कैम्प को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीराम बारी, रीना सिंह, शंशाक कुमार, शेख अमजद ईमाम, बबलु नायक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला
रामगढ़ । गुरुवार को उपायुक्त रामगढ की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 12ः00 बजे एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग रामगढ एवं सोशियो इकोनामिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी (सीड्स) झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
- हेमंत सोरेन के चाचा के श्राद्धकर्म में गुरूवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए
रामगढ़ । गुरुवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के नेमरा गांव स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे भाई व पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन के चाचा के श्राद्धकर्म में गुरूवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बरलंगा स्थित लुकैयाटांड़ में हैलीपेड बनाया गया था । जहां तय समय के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलिकेप्टर दिन के बारह बजे उतरा। पुलिस प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इसके बाद वाहन में सवार होकर नेमरा पहुंचते शिबू सोरेन से मुलाकात हुई। तत्पश्चात स्व लालु सोरेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया साथ ही उनकी आत्मा की शांति प्रार्थना की गई।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा स्व सोरेन मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। इनके निधन से राज्य को अपूरनीय क्षति हुई है। तत्पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भोज में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शोकाकुल परिवार व स्व लालु सोरेन के साथ अपनी संवेदना जताई।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लुकैयाटांड बरलंगा थाना से नेमरा गांव तक सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई थी।
मौके पर रामगढ राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त संजय सिंह, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला कुलदीप कुमार, अचलाधिकारी चितरपुर कुवंर सिंह पाहन, अचलाधिकारी रितेश जयसवाल उपस्थित थें।
- दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रखण्ड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा आदि को लेकर समीक्षा बैठक
रामगढ़ । दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयशंखी मुर्मू ने अपने प्रखण्ड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, इन्दिरा आवास, 14 वे वित आयोग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपस्थित कोर्डिनेटर व पंचायत सेवको को निर्देश देते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को हर हांल में 31 दिसम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में गुणवत्ता का खास ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर दुलमी प्रखण्ड के पंचायत सेवक , कार्डिनेटर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment