रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 16 जनवरी 2019 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, January 17, 2019

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 16 जनवरी 2019


  • राज्य के 20सूत्री उपाध्यक्ष पहुंचे रामगढ ।



राज्य 20सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद बुधवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रामगढ समाहरणालय पहँुचे। समाहरणालय पहँुचने पर उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा के द्वारा राकेश प्रसाद का स्वागत किया गया। 20सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने समाहरणालय के सभागार में जिले के सभी अधिकारियो के साथ बैठक किया। उन्होनें कहा कि प्रत्येक 3 महीनें में 20 सूत्री कार्यक्रम का बैठक किया जायेगा। जिला योजना पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि रामगढ जिला अन्तर्गत प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक करें। साथ उन्होने कहा कि 26 जून को माननीय प्रधानमंत्री के निदेशानुसार माह के एक दिन जनता दरवार का आयोजन किया जाना है। जनता दरवार के माध्यम से लाभुक सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते है। उन्होनें जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि उज्जवला योजना का लाभ सभी लाभुको को कैम्प के माध्यम से गैस वितरण करें एवं 31 जनवरी तक शत प्रतिशत गैस वितरण करें। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ द्वारा बताया गया कि 80480 शौचालय पूर्ण हो गया है। उन्होनें पेयजल से संबंधित योजनाओं को बताते हुए कहा कि दो सौ छः करोड लागत से 35 पंचायतों के 254680 लाभुक पेयजल से लाभांवित होगें। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को 31 जनवरी तक शत प्रतिशत पूर्ण करें। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया कि रामगढ जिला झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले पर प्रथम स्थान पर है। श्री राकेश प्रसाद ने पदाधिकारियों को संबंोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लाभुको को पांचवी किस्त जल्द भुगतान कर प्रधानमंत्री आवास का रंग रोगन एवं बिजली कनेक्शन जल्द करें। जेएसएलपीएस के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया कि 2000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि सखी मंडल के द्वारा गोला में स्कूली बच्चों के लिए ड्रेस बनाया जा रहा है। वन विभाग को निदेश देते हुए कहा कि लगाये ंगये पौधों का समय समय पर निरीक्षण करें। माननीय उपाध्यक्ष ने विद्युत विभाग को कहा कि जिन स्थानों केे तार जर्जर है उसे जल्द बदले। साथ ही सबस्टेशन कार्य में भी तेजी लाएयें। विशेष प्रमंड रामगढ द्वारा बताया गया कि कुल 3 योजना में से एक पूर्ण हो गया है। दो कार्य प्रगति पर है। नगर परिषद पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में तेजी लाने को कहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश देते हुए कहा कि जिन स्कूलों की हालात जर्जर पडी है उसका सूची तैयार करें। साथ ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनके पठन-पाठन में विशेष ध्यान देने को कहा। रामगढ सिविल सर्जन ने कहा कि रामगढ जिला में चार समुदायिक अस्पताल है। जिसमें से पतरातु एवं सदर हाॅस्पीटल का भवन जर्जर स्थिति में है।
इस अवसर पर उवविकास आयुक्त संजय सिन्हा, एलडीएम शत्रुजंय प्रसाद,जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय, जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी माकीरन मुण्डा, कार्यपालक अभिंयता भवन प्रमंडल सुशील कुमार हांसदा, कार्यपालक अभ्ंिायंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, राजेश रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोज ठाकुर, जिला पशुपालन पदाधिकारी बी के सिन्हा ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


  • 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने किया प्रेसवार्ता।



बैठक के बाद पत्रकारो से वार्ता करते हुवे 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि 20सूत्री की बैठक सन्तोशजनक हुई। सभी विभाग के पदाधिकारियों ने लक्ष्य को प्राप्त किया है। कुछ विभाग के द्वारा लक्ष्य प्राप्त नही किया गया है। उस विभाग को निर्देश दिया गया है कि 31 जनवरी तक कार्यो को पूरा करे। उन्होने कहा कि 31 जनवरी तक 20 हजार गैस कनेक्शन और चुल्हा उपलब्ध करा दिया जायेगा। राकेश प्रसाद ने कहा कि बिजुलिया तालाब सुन्दरीकरण कार्य मे लापरवाही कि शिकायत मिली थी। इसमें उपविकास आयुक्त को जाॅच करने का निर्देश दिया गया है।


  • सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया



बुधवार को रामगढ़ जिला के माण्डू प्रखंड के नया मोड एवं सारूबेडा में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर लोगों को अभियांन के तहत् सरकार द्वारा चलायें जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इन योजनाओं के तहत् आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण,, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us