रामगढ़ के प्रशासनिक खबरें 19 जनवरी 2019 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, January 20, 2019

रामगढ़ के प्रशासनिक खबरें 19 जनवरी 2019


  • एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से केदला में जागरूकता अभियान चलाया गया।



शनिवार को रामगढ़ जिला के माण्डू प्रखंड के केदला बस्ती पंचायत एवं केदला बाजार पंचायत में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर लोगों को अभियांन के तहत् सरकार द्वारा चलायें जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इन योजनाओं के तहत् आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण,, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


  • सफाई मित्र का गठन।



नगर परिषद रामगढ में शनिवार को डे एन.यू.एल.एम की बैठक का आयोजन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार के द्वारा सभागार में किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 56 लाभुको का आवेदन लिया गया। नगर परिषद के सफाई कर्मियों का शहरी समृद्धि पखवाडा के तहत सफाई कर्मियों को बतलाया गया। सफाई मित्रो का समुह का गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर कुमारी कृष्णा किरण ग्लोरिया केरकेटा, सीओ फैजुर रहमान ,महेश महतो, नरेश महतो आदि उपस्थित थे।


  • ईवीएम एवं वी वी पैट का प्रशिक्षण।

  • ईवीएम का प्रदर्शन कर प्रशिक्षण दिया गया।



जिला निर्वाचन शाखा के द्वारा शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय ईबीएम /भी भी पैट को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे ईबीएम / भी भी पैट का प्रदर्शन करके दिखलाया गया। प्रशिक्षण श्री निवास ओझा नोडल पदाधिकारी ईबीएम, भोला शंकर महतो अंचलाधिकारी रामगढ , प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी बिगन उरांव, कुमार शानू शिक्षक राधवेन्द्र सिंह, टिकू राम नायक , बिनेशवर महतो, दुर्गा प्रसाद, अनिल कुमार शर्मा, पवन कुमार लिडा, रविन्द्र कुमार गोस्वामी, आनद मोहन चैधरी, जगनारायण राम प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, अजित कुमार , आदि उपस्थित थे।


  • लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन।



30 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था, चुनाव व्यवस्था व सभी मतदान केन्द्रो में मूलभूत सुविधाआंे को लेकर चर्चा की गई। जिले के सभी संवेदनशील और अति संवेनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलो की तैनाती करने , चुनाव को शान्तिपूर्ण संपन्न करने के लिए रणनीति बनाई गई। कहा गया कि 30 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमडल पदाधिकारी अनन्त कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, जिला उपनिार्वाचन पदाधिकारी अजितेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चितरपुर सह रामगढ नम्रता जोशी , सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री निवास ओझा, सहित सभी अंचलाधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थेे।


  • शौचालय में पेटिंग का कार्य किया गया।



मलियागढा गंाव में शौचालय के पेटिंग का कार्य माण्डू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोज गुप्ता की देख रेख में शनिवार को पेटिंग का कार्य किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता दिवस को सफल बनाने को लेकर शौचालय में पेटिंग का कार्य किया जा रहा है।

रामगढ सदर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने शनिवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने जानकारी देते हुवे कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर माॅडल मतदान केन्द्र बनाना है। साथ ही संवेदनशील एंव अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त किया।


  • गणतंत्र दिवस पर गुरूनानक स्कूल में 4 बजे संध्या से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।



गुरूनानक स्कूल में रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ जिला प्रशासन के सौजन्य से गणतंत्र दिवस पर गुरूनानक स्कूल में 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छा़त्राओ के द्वारा रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को गुरूनानक स्कूल आडिटोरियम हाल में किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चो के द्वारा गायन, नृत्य , नाटक , गीत , संगीत प्रस्तुत कर संास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस रिहर्सल कार्यक्रम में अवर निबंधक, श्वेता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय, जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी माकिरन मुण्डा सहित जिले के विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक शिक्षिकाएँ व छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।


  • शनिपरब का आयोजन।



सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन।
सूचना एंव जनसम्पर्क इकाई रामगढ के द्वारा बिगे्रडियर पुरी पार्क के समक्ष शनिवार को सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 बजे किया गया। सुबह सवेेरे कार्यक्रम में गायन इडिंयन बुमेन डेबलपमेट सोसाईटी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सुबह सवेेरे कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के द्वारा किया गया । कलाकारो के द्वारा सुबह सवेेरे कार्यक्रम में रघूपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान भक्ति गीत से शुरूआत किया गया। सौदागर मुहल्ला कुवंर टोला मे शनिवार की संध्या 4 बजे शनिपरब का आयोजन किया गया। मंच का संचालन अशोक शर्मा के द्वारा किया गया। शनिपरब में संथाली नृत्य दल नायक दिनेश करमाली, राजेश पाठक और प्रशांत कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सौदागर मुहल्ला के गणमान्य लोग उपस्थित थे।


  • गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन।



गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह सिद्धू कान्हु मैदान में होगा।
समाहरणालय के सभागार में शनिवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने उपस्थित जिले के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस को सफल बनाने एंव गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा की । अपर समाहर्ता ने कहा कि मुख्य समारोह सिद्धू कान्हु मैदान में होगा। इसमें झण्डोतोलन की व्यवस्था , सिद्धू कान्हु मैदान की सफाई की व्यवस्था नगर परिषद को करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी शिक्षा विभाग को करने का निर्देश दिया गया। झण्डोतोलन सिद्धू कान्हु मैदान में 9ः05 बजे, समाहरणालय परिसर में 10ः30 बजे पूर्वाहन, पुलिस अधीक्षक परिसर 10ः35, उपविकास आयुक्त 10ः40 बजे पूर्वाहन, अनुमंडल कार्यालय 10ः55 बजे पूर्वाहन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 11ः00 बजे और पुलिस लाईन में 11ः15 बजे झण्डोतोलन किया जायेगा। बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोय, कार्यपालक अभिंयता पीएचडी राजेश रंजन, कार्यपालक अभिंयता भवन प्रमण्डल सुशील कुमार हांसदा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनकलता तिर्की,यातायात प्रभारी , सर्जेन्ट सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।


  • संग्रहित पावन मिटटी को जिला स्तर पर संग्रह करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन।



झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम - उपविकास आयुक्त।
बिरसा मुण्डा जेल को बिरसा मुण्डा संग्रहालय के रूप में विकसित करने के लिए प्रखण्ड स्तर पर प्रतीकात्मक / सांकेतिक संग्रहित पावन मिटटी को जिला स्तर पर एक पात्र में संग्रह करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन रामगढ प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा ,अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज, जिला योजना पदाधिकारी विजय कुमार बेक, जिला परिषद् अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रामगढ सह चितरपुर नम्रता जोशी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे उपविकास आयुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियांे एंव वीर सपूतो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास है। जिला परिषद् अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने कहा कि रांची स्थित बिरसा मुडा जेल को बिरसा मुण्डा संग्रहालय के रूप विकसित करने का एक माध्यम है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के द्वारा झारखण्ड के स्वंतत्रता सेनानियो को श्रद्धांजलि और संग्रहित मिटटी को एक पात्र में करने का कार्यक्रम है। अजीत निरल सांगा जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर संग्रहित पावन मिटटी को जिला स्तर पर एक पात्र में संग्रहित करने का कार्यक्रम है जिसे रांची बिरसा मुण्डा जेल भेजा जायेगा। उन्होने उपस्थित लोगो से बिरसा मुण्डा के सपनों को साकार करने का आहवान किया। इस अवसर पर महिला पुरूष उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us