रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 2 जनवरी 2019 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, January 3, 2019

रामगढ़ की प्रशासनिक खबरें : 2 जनवरी 2019


  • उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीचा का निरीक्षण ।



रामगढ़। जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह ने बुधवार को पतरातु प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीचा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के उपरांत जानकारी देते हुवे जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह ने रूटीन कार्य के तहत विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में पठन पाठन और बच्चो को मिलने वाला मध्यान भोजन, विद्यालय में चाहरदीवारी , शौचालय की स्थिति, शिक्षको की संख्या आदि कि जानकारी हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे।


  • रामगढ सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने की बैठक।



रामगढ़। रामगढ सदर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रखण्ड के पंचायत सेवकों के साथ बैठक की। उपस्थित पंचायत सेवकों को निर्देश देते हुवे बारलोग व कुन्दरू पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना और 14 वें वित आयोग की समीक्षा की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और बाकि बचे कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखण्ड के कर्मी उपस्थित थे।


  • चितरपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कार्यो में तेजी लाने का दिया निदेश।



चितरपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने बुधवार को चितरपुर प्रखण्ड के पंचायत सेवको व नोडल पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करते हुवे 14 वे वित आयोग व प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक करने और कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना और 14 वे वित आयोग की योजनाए जो चल रही है उसे अविलम्ब पूरा करने को कहा । इस अवसर पर पंचायत सेवक और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।


  • पतरातु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने आवास निर्माण को देखा।



पतरातु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बिरहोरों के लिए बनाये जा रहे आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवन्त भटट ने कहा कि आदिम जनजाति बिरहोरों को सरकार के द्वारा मिलने वाली योजनाओ में बिरहोर का आवास निर्माण प्रमुख है। आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण के उपरान्त उन्होने कार्यो मे तेजी लाने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि डाडीडीह में बिरहोर मुहल्ले में 12 लाभुकों का आवास निर्माण कार्य किया जा रहा है।।


  • गोला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास में छत ढलाई का निर्देश दिया



गोला प्रखण्ड विकास कुलदीप कुमार ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का अपने प्रखण्ड क्षेत्र में दौरा कर देखा। प्रखण्ड क्षेत्र के हेसापोडा गांव में लाभुकों के प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्य को देखा। कहा कि आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है उन्होने लाभुको को आवास का छत ढलाई करने का निर्देश दिया।


  • दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने लाभुको को गृहप्रवेश कराने का दिया निर्देश



दुलमी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयाशंखी मुर्मू ने बुधवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के दुलमी , ईचातू , सोसो आदि पंचायतो में जाकर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया, और देखा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लाभुक अपने अपने आवास का छत ढलाई का कार्य संपन्न कर लिया है । उन्होने लाभुको से तिथि तय कर आवास का गृह प्रवेश कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखण्ड के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।


  • गोला अचलाधिकारी ने आदिवासी विद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश।



गोला अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने बुधवार को गोला में स्थित आदिवासी आवासीय विद्यालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने आदिवासी विद्यालय में निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होने निर्माण कार्य में लगे एजेन्सी को अविलम्ब कार्य में तेजी लाने , गुणवत्ता का ध्यान देते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर गोला आवासीय आदिवासी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।


  • राज्य सूचना आयुक्त ने रजरप्पा माॅ छिन्नमस्तिका में पूजा अर्चना किया।



प्रदेश की खुशहाली व विकास के लिए मॅा से प्रार्थना किया।
राज्य सूचना आयुक्त हिमाशु शेखर चैधरी ने बुधवार को रजरप्पा माॅ छिन्नमस्तिका में नये वर्ष में माथा टेका और नये वर्ष में सुख-शान्ति के लिए प्रार्थना की। हिमाशु शेखर चैधरी ने पूरे प्रदेश की खुशहाली व तरक्की के लिए माॅ छिन्नमस्तिका से प्रार्थना की और अपने मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर गोला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलद्वीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।


  • आम के बगीचा का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया।



पतरातु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवन्त भटट ने बुधवार को पतरातु प्रखण्ड क्षेत्र के तालाटांड स्थित लाभुको के जमीन पर गाव में मनरेगा के तहत आम का बगीचा लगाया गया है। इसकी समुचित देख भाल तीन साल तक प्रखण्ड के द्वारा की जायेगी । इसके विकास के लिए आम का बगीचा का निरीक्षण व देख भाल किया जा रहा है। इससे आम के बगीचा का विकास हो । इस अवसर पर बगीचा के लाभुक उपस्थित थे।


  • एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियांन चलाया गया



रामगढ़। बुधवार को रामगढ़ जिला के पतरातु प्रखंड के हरीहरपुर पंचायत एवं सुथूरपुर बाजार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियांन चलाया गया।
इस अवसर पर लोगों को अभियान के तहत् सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया ।
इन योजनाओं के तहत् आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


  • मुख्यमंत्री जनसंवाद की में 21 मामले पर समीक्षा की गई



मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा बुधवार को अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज की अध्यक्षता में सपन्न हुई। समीक्षा में रामगढ जिले से 21 मामले की समीक्षा हुई। इसमें रामगढ जिले से शिकायत 2018-57421 की समीक्षा की गई। मामला जीरो माईल 33 से दुलमी प्रखण्ड को जोडने वाली पथ 25 मायल मरगमरंचा तक सडक चैडीकरण बिना सर्वे विस्थापितो एंव रैयतो को मुआवाजा का भुगतान किये बिना अधिग्रहण का शिकायत किया गया। इस समीक्षा जनसंवाद में अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज, सिविल सर्जन डा0 मार्शल आईन्द जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोय, जिला खनन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार उपस्थित थेे।


  • भर्ती कैंप 2019 का आयोजन



सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड सरकार श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय रामगढ़ द्वारा भर्ती कैंप 2019 का आयोजन 2 जनवरी 2019 को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया है। भर्ती कैंप की जानकारी देते हुए जिला नियोजनालय पदाधिकारी श्री राम बारी ने बताया कि इस भर्ती कैंप में निजी क्षेत्र में इंडो रेंस एस टेक्नोलॉजीज चिकन पुणे महाराष्ट्र ने भाग लिया। नियोजक के तरफ से अभिजीत शुक्ला एचआर रिक्रूटमेंट ने भाग लिया नियोजक से करीब 100 रिक्तियां प्राप्त हुई है उनके अनुसार 18 से 30 वर्ष के पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इन मैकेनिकल ओनली फॉर आईटीआई इन एमी ऑटो वेल्डर फिटर पास युवकों को मशीन शॉप्स डे कास्टिंग एंड क्वालिटी डिविजन के पद पर नियुक्त किया जाएगा और इस दौरान चयनित युवाओं एवं युक्तियों को प्रत्येक माह 10500 मासिक वेतन साथ ही अन्य सुविधाएं दी जायेगी । सुबह से ही नौकरी चाहने वाले युवकों एवं रिक्तियों का नियोजन के प्रतिनिधि द्वारा भर्ती कैंप स्थल पर ही योग्यता अनुभव की जांच के उपरांत साक्षात्कार लिया गया। नियोजक के तरफ से कुल 108 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया तथा उनके द्वारा कुल 41 आवेदकों का चयन किया गया एवं कुल 11 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

-- आर. कश्यप

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us