- ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओ‘‘ अभियान का दूसरा दिन
स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार रांची के तत्वाधान मे ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओ‘‘ अभियान के दुसरे दिन मंगलवार को गांधी स्मारक प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में सर्वप्रथम स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में गांधी स्कूल के छा़त्राओ के स्वास्थ्य की जाँच सदर अस्पताल के चिकित्सक डा0 भूदेव तिवारी के द्वारा किया गया। शिविर में डा0 भूदेव तिवारी के द्वारा स्वास्थ्य की जाच कर छात्राओ को दवाईया दी गई। लगभग 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओ स्वास्थ्य की जंाच एमटीसी भेन के स्वास्थ्य कर्मी मीना कुमारी ,रीता कुमारी, रोहित सोनी, बालदेव ठाकुर, हीरालाल महतो के द्वारा की गई। इस अवसर पर गांधी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए व छात्र छात्राए उपस्थित थे।
- 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा समा बधा गया।
गांधी स्कूल के प्रांगण मे मंगलवार को ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओ‘‘ अभियान में शाम 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती संगीत साधना केन्द्र रांची, झारखण्ड सांस्कृतिक दल, कला सागर, सूचीबद्ध कलाकारो के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। समारोह को संबोधित करते हुवे सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के उपनिदेशक एसएमएन रिजवी ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ में एक है। उन्होने उपस्थित लोगों को ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओ‘‘ अभियान की महत्ता की जानकारी देते हुवे बेटियो के द्वारा सरकार से मिलने वाली लाभ को लेने का आहवान किया। इस अवसर पर ईलारानी पाठक, आकाश, डीएन पाण्डेय, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- एक दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन।
रामगढ जिला अन्तर्गत बुनियादी विद्यालय परिसर, रामगढ में मंगलवार को गणतंत्र दिवस 2019 को सफल बनाने हेतु एक दिवसीय स्कूली बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय व जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता में बच्चोें से टेलेंन्ट सर्च कार्यक्रम के तहत पेंटिंग, निबंध, वाद, विवाद का प्रशिक्षण लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय, शिक्षक, शिक्षिकाए, एवं छात्र छात्राए उपस्थित थें।
- अपर समाहर्ता ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।
गणतंत्र दिवस को सफल बनाने को लेकर अपर समाहत्र्ता जुगनु मिंज ने मंगलवार को गुरूनानक पब्लिक स्कूल के आडिटोरियम हाॅल मेे स्कूली बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल का आयोजन किया गया था, इसका निरीक्षण किया गया। मालूम हो की गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सांस्कृतिक कार्यकम का रिर्हसल जिले के विभिन्न विद्यालयो के द्वारा किया जा रहा है। इन विद्यालयो के स्कूली बच्चो के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
- अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियो के साथ किया बैठक।
रामगढ के अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अपने कार्यालय में जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियो और अंचलाधिकारियो के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नये मतदान केन्द्रो के अद्यतन स्थिति की जानकारी हासिल किया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखण्ड क्षेत्र के नये मतदान केन्द्रो में मतदान के लिए मूलभूत सुविधाएँ क्या क्या है और मतदान केन्द्रो में मतदान में कोई परेशानी ना हो। उन्होने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान में सुरक्षा के कडी इंतजाम करने आदि बिन्दुओ पर गहन विचार विमर्श हुआ। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रामगढ नम्रता जोशी, रामगढ अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, पतरातु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवन्त भटट, अंचलाधिकारी पतरातु , कार्यपालक दण्डाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा उपस्थित थें।
- बडका चुम्बा पंचायत में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया
मंगलवार को रामगढ़ जिला के माण्डू प्रखंड के बडका चुम्बा पंचायत एवं ओरला पंचायत में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल़.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर लोगों को अभियांन के तहत् सरकार द्वारा चलायें जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत् बजट 2019 मुख्यमंत्री सिधा प्रसारण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण,, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment