- मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ के आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा किया गया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोई भी मतदाता छुटे नही, आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में रामगढ जिला में शत प्रतिशत मतदान हो। दिव्यांगो के आवागमन के लिए उनके लिए सुविधा सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर उपायुक्त, राजेश्वरी बी, उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज, डीआरडीए निर्देशक ज्योतिसना सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनंत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सागा, सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
- सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन।
सूचना एंव जनसम्पर्क इकाई रामगढ के द्वारा बिगे्रडियर पुरी पार्क के समक्ष शनिवार को सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 बजे किया गया। सुबह सवेेरे कार्यक्रम में कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सुबह सवेेरे कार्यक्रम की शुरूआत वैश्नो जन गीत से और खत्म रघूपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान भक्ति गीत से किया गया।
शनिपरब का आयोजन सौदागर मुहल्ला कुंवर टोला मे शनिवार की संध्या 4 बजे आयोजन किया गया। मंच का संचालन अशोक शर्मा के द्वारा किया गया। शनिपरब में संथाली नृत्य रामगढ कला जत्था, वनांचल सांस्कृतिक दल एवं रेस्का महौल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गण्यमान्य लोग उपस्थित थे
- रामगढ़ जिला के पतरातु प्रखंड के डाडी डीह बस्ती कोतो
पंचायत एवं सौंदा बाजार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एल.ई.डी. स्क्रीन वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर लोगों को अभियांन के तहत् सरकार द्वारा चलायें जाने वाली योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत् गुमला जिला में सुकन्या योजना का शुभारंम्भ मुख्यमंत्री सीधा प्रसारण, कृषि आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वस्थ्य ही सेवा , स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, टीकाकरण,, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौभाग्य योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
- ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ जिला स्वीप के अग्रदुत मधुमिता को बनाया गया।
समाहरणालय के सभागार में शनिवार को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ को लेकर रामगढ जिला स्वीप के अग्रदुत में मधुमिता को बनाया गया है। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ को लेकर रामगढ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बेटिया बचेगी तभी समाज का निर्माण होगा। समाज से कुरीतियो को दूर करने और बेटियो के साथ सौतेला व्यवहार नही करने का आहवान किया। उन्होने बेटियो के समग्र विकास के लिए बेटियो को उचित शिक्षा के साथ बेटे के बराबर उनको समाज में अधिकार देने की बात कही। रामगढ जिला स्वीप के अग्रदुत मधुमिता कुमारी को बधाई देते हुवे जिला में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ अभियान को लेकर जागरूक करने और समाज में मिशाल कायम करने की बात कही । जिला समाज कल्याण पदाधिकरी, कनक तिर्की ने उपस्थित जिला समाज कल्याण के कर्मियो को इस अभियान ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ को सफल बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज, डीआरडीए निर्देशक ज्योत्सना सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनंत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सागा, सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment