- उपविकास आयुक्त ने चुनाव कोषांग की बैठक की।
- प्रचार प्रसार पर बल देने का निर्देश।
उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को चुनाव कोषांग की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखण्ड क्षेत्रो मे ईभीएम भीभीपैट का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आम जनता को ईबीएम के माध्यम से वोटिंग करने के लिए बताया जा रहा है। उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा के द्वारा इबीएम का प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा करने पर बल दिया गया और ईबीएम के प्रचार प्रसार को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अजितेश कुमार, महेन्द्र छोटन उरांव, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।
- ट्रेन्च कम बन्ड का निरीक्षण।
गोला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने मनरेगा के तहत निर्माण किये जा रहे ट्रेन्च कम बन्ड निर्माण का निरीक्षण सोमवार को किया गया। उन्होने अपने प्रखण्ड क्षेत्र के कई पंचायतो में ट्रेन्च कम बन्ड निर्माण कार्य को देखकर सन्तुष्ट हुवे। उन्होने ट्रेन्च के निर्माण में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। गोला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार के द्वारा गोला के कई पंचायतो में निर्माण किये जा रहे आवास को पूरा करने का निर्देश दिया।
- ट्रेन्च कम बन्ड का निरीक्षण।
चितरपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने सोमवार को अपने प्रखण्ड क्षेत्र के गंावो में मनरेगा से बनाये जा रहे ट्रेन्च कम बन्ड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और रोजगार सेवक को सही से ट्रेन्च कम बन्ड का निर्माण करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर रोजगार सेवक उपस्थित थे। वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने अपने प्रखण्ड क्षेत्र में निर्माण किये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लिया और जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
- मनरेगा के तहत चलाये जा रहे योजनाओ का निरीक्षण।
मनरेगा के तहत बनाये जा रहे ट्रेन्च कम बन्ड के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दुलमी जयांशखी मुर्मू के द्वारा सोमवार को किया गया। दुलमी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयांशखी मुर्मू ने कहा कि मनरेगा के तहत ट्रेन्च कम बन्ड का निर्माण कार्य रोजगार सेवक के द्वारा कराया जा रहा हैै। जो सही से नही बनाया जा रहा है। कुल्ही पंचायत के कई गंावो में जाकर निरीक्षण कर ट्रेन्च कम बन्ड के निर्माण को सही कराया गया। उन्होने मनरेगा से चलाई जा रही योजनाओ में जहाँ सूचना पट नही लगा है, उन योजना स्थल में सूचना पट लगाने का निर्देश दिया गया। अस अवसर पर रोजगार सेवक , पंचायत सेवक उपस्थित थे।
वही माण्डू के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता के द्वारा भी अपने प्रखण्ड क्षेत्र में मनरेगा के तहत बनाये जा रहे ट्रेन्च कम बन्ड निर्माण का निरीक्षण किया गया। मालूम हो कि उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा के द्वारा सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियो को अपने अपने प्रखण्ड क्षेत्र मे ट्रन्च कम बन्ड निर्माण का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया था इसी के आलोक में निरीक्षण किया जा रहा है।
- दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जयांशखी मुर्मू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको से छत की ढलाई अभिलम्ब करने , जो आवास की छत की ढलाई हो गई है उन्हे पेंटिग कर गृह प्रवेश कराने का निर्देश दिया। कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र मे कोई भी लाभुक का पूरा किस्त भुगतान किया गया है और प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास को पूर्ण नही किया है। तो वैसे लाभुको और संबंधित पंचायत के मुखिया पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की जायेगी। इस अवसर पर लाभुक और पंचायत सेवक उपस्थित थे।
- सडक सुरक्षा रथ को किया गया रवाना।
समाहरणालय के प्रांगण से सोमवार को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा रथ को मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपरसमाहर्ता जुगनू मिज , जिला परिवहन पदाधिकारी अनन्त कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर हेडक्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोय सहित सडक सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थेे।
4 फरवरी से 10 फरवरी तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
अनुमण्डल पदाधिकारी सह परिवहन पदाधिकारी अनन्त कुमार ने बताया कि 04 फरवरी से 10 फरवरी तक सडक सुरक्षा सप्ताह जिले में मनाया जा रहा है। इसमें सडक सुरक्षा को लेकर प्रचार प्रसार किया जायेगा। पेट्रोल पम्प मे सडक सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन, नो हेलमेट, नो फ्यूल आदि किये जायेगे।
एलईडी रथ को किया गया रवाना
सडक सुरक्षा रथ के साथ साथ एल.ई.डी प्रचार रथ को सोमवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। एल.ई.डी रथ में सरकार की योजनाओ को एल.ई.डी के माध्यम से पूरे जिले में प्रचार प्रसार किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment