- भीभीपैट का प्रशिक्षण जिला के अधिकारियो को दिया गया
समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को भीभीपैट माॅक पाॅल प्रोसेस को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला के अधिकारियो को दिया गया। प्रशिक्षण में शिक्षक राघवेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्र गोस्वामी, अनिल कुमार शर्मा द्वारा भीभीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान के बाद किस प्रत्याशी को मत दिया गया, इसकी जानकारी भीभीपैट में लगे स्क्रीन पर तुरन्त दिखाई देगा। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपरसमाहर्ता जुगनू मिंज, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा, जिला निबंधन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
- उपायुक्त ने बैंक अग्रणी प्रबंधकों की बैठक में दिये निर्देश।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधकों की बैठक मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा ऐनुवल के्रडिट प्लान के तहत जिले के सभी बैको को जो लक्ष्य दिया गया था, उस लक्ष्य को मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एलडीएम शत्रुंजय प्रसाद द्वारा बताया गया कि जिले के सभी बैंक अपने लक्ष्य को लगभग 78 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है, बाकी लक्ष्य को भी मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में पीएमईजीपी, कृषि, महिला स्वंय सहायता समुह को दिये जाने वाली ऋण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एलडीएम शत्रुंजय प्रसाद, एसबीआई के पीएन तिवारी, एसबीआई के मैनेजर मुकूल मोहन, डीडीएम नाबार्ड उपेन्द्र कुमार शाह, ग्रामीण बैंक के भालचन्द्र झा, सेन्ट्रल बैक के नेहा नुपूर, आन्ध्रा बैकं के निधि, दीपक कुमार, उतम सिंह, आरएस शर्मा सहित जिले के सभी बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- समाहरणालय में चुनाव कोषांग की बैठक संपन्न
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले के चुनाव कोषांग के पदाधिकारियो की बैठक राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने उपस्थित कोषांग के पदाधिकारियो को अपने कर्तव्य का निर्वाहन सही से करने व अपने कर्तब्यो को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी अधिकारी कार्य के प्रति लापरवाह ना करे, जिन्हे चुनाव कोषांग का जो प्रभार दिया गया है, उसका निर्वाहन करे। बैठक में उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपरसमाहर्ता जुगनू मिज, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अजितेश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, सहित जिले के सभी अंचलाधिकारी आदि मौजूद थे।
- सडक सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
आमलोगों को सड़क सुरक्षा के नियम बताये गये
सडक सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह मंगलवार को घाटोटांड मे मनाया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी अनन्त कुमार द्वारा उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा सप्ताह के नियम बताया गया। उन्होने दो पहिया वाहन मालिको से हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन चालको को बैल्ट अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया। सडक पार करने और फोरलेन में वाहन चलाने के नियम कानून बताये गये। सडक सुरक्षा सप्ताह जिले में मनाया जा रहा है। सडक सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह में सडक के किनारे सड़क सुरक्षा के बैनर, पोस्टर एंव स्लोगन लगाने का निर्देश दिया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा आम जनता सडक सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत हो। एर्ल.इ.डी स्क्रीन भैन के द्वारा भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग के एल.ई.डी भैन के माध्यम से पूरे जिले में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। टाटा डीएभी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली व प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर डीएभी स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment