प्रेस क्लब रामगढ़ की बैठक में कई निर्णय एवं प्रस्ताव पारित किए गए। - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, February 17, 2019

प्रेस क्लब रामगढ़ की बैठक में कई निर्णय एवं प्रस्ताव पारित किए गए।

रामगढ़। वैष्णो मंदिर के समीप स्थित प्रेस क्लब रामगढ़ के कार्यालय में शनिवार को क्लब की बैठक हुई। सबसे पहले क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पीसीआर के नये कार्यालय का उदघाटन किया । इसके बाद बारी-बारी से पूर्व निर्धारित 11 एजेंडों पर चर्चा की गई। इसमें अंचलों से प्रस्तावित नामों को आपसी चर्चा के बाद आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ा गया। इसके अलावा सदस्यता अभियान में किये गए सभी पंजीयन की स्क्रूटनी के लिए सात सदस्यीय कमेटी को अधिकृत किया गया। इसमें प्रदीप राज बबलू (रामगढ़), ज्योति सिन्हा (कुजू), राकेश पांडेय (पतरातू), कृष्णा करमाली (रजरप्पा), नीरज अमिताभ (रामगढ़), राजेश सिंह (रामगढ़) और नारायण दत्त व्यास (रामगढ़) का नाम जोड़ा गया। पीसीआर आईटी सेल के संचालन का जिम्मा रितेश कश्यप को सुमित कुमार के साथ दिया गया। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर आपस में चर्चा करते हुए उसे पारित किया गया। बैठक में संरक्षक अमित सिन्हा, केके तिवारी, सचिव योगेंद्र कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष तरूण बागी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव शिव मनोज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य उमेश सिन्हा, वीरू यादव, अनिल विश्वकर्मा, निरंजन महतो, दीपक प्रसाद, सरोजकांत झा, मनोज कुमार सिन्हा, दुर्वेज आलम, प्रदीप राज, पंकज प्रियदर्शी, सुमित कुमार, नीरज अमिताभ, मनोज कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार दीपक, दिलीप कुमार सिंह, देवांशु शेखर मिश्रा, मो. वलीउल्लाह, विनित कुमार समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे।

पीसीआर का कैंडल मार्च रविवार को

बैठक में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले में एक कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। जो रविवार को शाम पांच बजे छावनी फुटबॉल मैदान से निकाली जाएगी। कैंडल मार्च छावनी फुटबॉल मैदान से शुरू होकर सुभाष चौक तक आएगी। इस कार्यक्रम में पीसीआर के जिला भर के सदस्य शामिल होकर दिवंगत जवानों को अपनी श्रद्धांजलि देंगे। पीसीआर की बैठक में शामिल सदस्यगण विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करते हुए।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us