रामगढ़ में विश्व यक्ष्मा दिवस 2019 का आयोजन किया गया - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, March 25, 2019

रामगढ़ में विश्व यक्ष्मा दिवस 2019 का आयोजन किया गया

रविवार को विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल छत्तर मांडू रामगढ़ के सभागार में विश्व यक्ष्मा दिवस 2019 का आयोजन किया गया। वर्ष 2019 का नारा आईटी इस टाइम एंड टीवी बताया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ नीलम चौधरी सिविल सर्जन रामगढ़ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों एवं आगंतुकों को जिला यक्ष्मा केंद्र रामगढ़ के द्वारा वर्ष 2018-2019 में किए गए कार्यों की उपलब्धि से अवगत कराया गया। यक्ष्मा मरीजों के बलगम की दो नमूने जांच अवश्य करवाने का निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंच का संचालन डॉ मृत्युंजय कुमार ने किया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार के द्वारा टीवी के लक्षण बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही पारा मेडिकल कर्मियों को सलाह दी गई की टीवी तभी हारेगा जब देश जीतेगा और इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर के एन प्रसाद ने बताया कि जिले में चल रहे पांच टीबी यूनिट एवं 13 डीएमसी बलगम जांच केंद्र में टीबी के मरीजों की सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गई। डॉ प्रसाद ने बताया कि राज्य द्वारा प्रदत मोबाइल डायग्नोस्टिक वैन पूरे जिले में भ्रमण करेगी और टीबी के मरीजों कल जांच करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मुख्तार आलम, डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद , डॉ उदय शरण ,नीरज कुमार ,अरविंद कुमार, रूपलाल ठाकुर, सुशांत कुमार ,रविंद्र कुमार विश्वकर्मा, आशीष आइंद, सुबोध कुमार ,महेंद्र कुमार, संजय कुमार ,नसीम अख्तर, अनु कुमारी, इरशाद अहमद, जितेंद्र प्रसाद, संवेद कुमार , पंकज कुमार, हरेंद्र प्रसाद सिंह एवं शोखी पासवान ने सराहनीय भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us