हरि कीर्तन से क्षेत्र में बहती है भक्ति की बयार: ममता देवी - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, April 16, 2019

हरि कीर्तन से क्षेत्र में बहती है भक्ति की बयार: ममता देवी


गोला। प्रखंड क्षेत्र के पूरबडीह स्थित श्री श्री राधा कृष्ण हरि मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय अखंड हरिकीर्तन मे ममता देवी, कुण्टू बाबू, मुखिया कामेश्वर महतो, आस्था नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ हेमंत कुमार शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेत्री ममता देवी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में अमन चैन व आपसी सद्भावना व प्रेम भाव बढ़ता है। साथ ही क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि बनी रहती। वहीं धार्मिक अनुष्ठान से लोगों के मन में सकारात्मक विचारों का समावेश होता है। जबकि हरि कीर्तन के आयोजन से भक्ति बयार बहती है। लोग भक्ति में लीन होकर आपसी मेल जोल के साथ कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। मौके पर भूमिदाता रविशंकर महली, देवलाल, लालू कुमार, विश्वजीत महतो, बजरंग महतो, परमेश्वर महथा, संगीता कुमारी, जगदीश महतो, भक्ति महतो, शतरंज महतो, कविंदर विश्वकर्मा, प्रभु, परमेश्वर महतो समेत सैकड़ों श्रद्धालु व भक्तगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us