पुल निर्माण कार्य की धीमी गति ने ग्रामीणों को आवागमन कीें बढ़ी परेशानी - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, April 3, 2019

पुल निर्माण कार्य की धीमी गति ने ग्रामीणों को आवागमन कीें बढ़ी परेशानी

रिपोर्ट : अशफाक

गोला।गोला रजरप्पा चौक से करीब एक सौ गज दूर गोमती नदी में पिछले करीब चार से छह माह से बन रहा पुल अब भी अधुरा है।निर्माण गति अत्यंत धीमी है।यहां के बड़े बड़े गड्ढे दूर्घटना का कारण बन सकते हैं।पुल निर्माण की बुनियाद के बाद से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।बताया जाता है कि उक्त पुल का निर्माण विशेष प्रमंडल विभाग से करीब पौने दो करोड़ की लागत से हो रहा है।लेकिन संवेदक द्वारा पूर्व के पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बना रहा है।लोगों का कहना है कि नये पुल का निर्माण करने के बाद पुराने पुल को ध्वस्त करना चाहिए था। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जबकि संवेदक द्वारा कछुए की चाल से मनमानी ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।बताया गया कि इसी तरह के हालात रहे तो इस पुल का निर्माण बरसात से पूर्व नहीं हो पाएगा ।पूरा करने में संदेह ही लगता है। बताया कि पुल टुटने के बाद अब नदी से होकर रात में गुजरना काफी जोखिम भरा काम साबित हो रहा।ग्रामीणों ने आरोप में कहा संवेदक कार्य के प्रति काफी लापरवाह है कि छह माह बीत जाने के बाद एक भी पीलर तैयार नहीं कर पाया है।ऐसे में तीन माह के बाद बरसात शुरू हो जाएगी।तब तो काम पूरी तरह से ठप्प हो जायेगा।कार्यस्थल पर कभी भी विभागीय अधिकारियों नहीं पहुंचते ह जिसका का लाभ संवेदक उठा रहा है।ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से इसमें त्वरित गति से काम कराने की मांग की है। बताया गया कि इस पुल से होकर बजरंग संघ रोड, बक्सी टोला, प्रधान टोला, रजवार टोला, कोयरी टोला, चौक बाजार आदि जगहों के लोगों का आवागमन का मुख्य मार्ग है।

क्या कहते है अधिकारी
धीमा काम होने के संबंध में पूछे जाने पर विभाग के कनीय अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों सें पुल के निर्माण में विलंब हो रहा है।जल्द काम शुरु कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us