पूरे सप्ताह मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाएगा रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, April 20, 2019

पूरे सप्ताह मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाएगा रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स


रामगढ़। के चेंबर भवन में मतदाता जागरूकता संबंधित अभियान को चलाने हेतु शनिवार को प्रेस वार्ता की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष विमल बुधिया ने बताया की रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूरे सप्ताह मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाएगा। इस अभियान का  एकमात्र लक्ष्य है कि मतदान के दिन हर एक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें तथा इसके अंतर्गत मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर में मतदाता संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बुधवार को चेंबर के सदस्य रामगढ़ के विभिन्न मोहल्लों में घूमकर पंपलेट वितरण करने का कार्य करेंगे तथा लोगों को जागरूक करेंगे । बृहस्पतिवार को सुबह गुरु नानक स्कूल में मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा तथा अपराहन 3:00 बजे भुरकुंडा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शुक्रवार को रामगढ़ महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम किया जाएगा तथा संध्या 4:00 बजे रामगढ़ चेंबर के द्वारा बाजारटाँड़ से लोहार टोला होते हुए सुभाष चौक तक विशाल पैदल रैली निकाला जाएगा ताकि समाज के सभी लोगों तक यह संदेश मिल सके कि समाज तथा देश निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर शामिल हो सके। साथ ही उन्होंने लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील भी की । प्रेस वार्ता के दौरान कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, सह सचिव विनय सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य रविंद्र सिंह गांधी, मनोज मंडल, धीरज सिंह, सज्जन पारीक  तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us