रामगढ़। शहर के पंचवटी होटल के सभागार में यूपीए गठबंधन की बैठक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में की गई। इस सभा का संचालन पुर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने किया। बैठक में यूपीए गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल प्रसाद साहू उपस्थित रहे।
बैठक में सभी दलों के नेताओं ने गोपाल साहू को जिताने का संकल्प लिया और साथ ही कहा कि भाजपा के प्रत्याशी जयंत सिंहा को हरा कर गोपाल साहू को दिल्ली तक पहुंचाना है और इसके लिए तन मन और धन से गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम किया जाएगा। संचालन कर रहे बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि यह महागठबंधन की बैठक चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर आहूत की गई है।
राष्ट्रीय जनता दल के अमरेश गणक ने कहा कि इस महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ महा गठबंधन के प्रत्याशी गोपाल साहू को भारी मतों से विजई बनाएगा एवं मौजूदा सरकार को जुमलों की सरकार बता कर जनता के द्वारा न करने की बात कही। अंत में गोपाल साहू ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की कमियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार के द्वारा 2014 के चुनावों में किये गए वादों को पूरा नहीं किया। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से हर साल बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
बैठक में आए हुए गठबंधन के सभी नेताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू की जीत का भरोसा जता कर नारे लगाए।
इस सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के अमृत गणक, शाहिद सिद्दीकी, शहजादा अनवर, गुलजार अंसारी, रमेश यादव, सीपी संतन, झारखंड विकास मोर्चा के गोविंद बेदिया, भीम साव शांतनु मिश्रा, शहजाद खान, मुकेश यादव, रोबिन गुप्ता, विजय जैस्वाल, पंकज महतो, धीरेंद्र सिंह, जका उल्ला सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment