एकल अभियान के प्रशिक्षण वर्ग का समापन - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, May 28, 2019

एकल अभियान के प्रशिक्षण वर्ग का समापन





रिपोर्ट : रीतेश

एकल अभियान झारखंड के प्राथमिक शिक्षा प्रमुखों का वार्षिक नैपुण्य वर्ग का समापन मंगलवार को ज्ञान मंदिर पारसौतिया में भारत और सरस्वती माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकल अभियान ग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान ब्रह्म पाठक एवं विशिष्ट अतिथि रांची भाग अध्यक्ष एकल अभियान के प्रमोद कुमार सिंह , रामगढ़ अंचल अध्यक्ष रितेश कुमार, आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के  राजीव रंजन एवं संतोष साहू, रामगढ़ अंचल के संरक्षक सरदार मणि सिंह रहे।

इस तीन दिवसीय वर्ग में प्राथमिक शिक्षा के सात विषय जिसमें भाषा ज्ञान, अंक ज्ञान, सामान्य ज्ञान विज्ञान , स्वास्थ्य शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, हस्तशिल्प एवं संस्कार शिक्षा के बारे में बताकर आए हुए 22 प्रशिक्षुओं को निपुण किया गया।
एकल अभियान के पंचमुखी शिक्षा को गांव में स्थापित कर गांव को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया साथ ही रामगढ़ अंचल से संचालित 480 एकल विद्यालय के श्रेष्ठ आचार्यों की कार्यशाला का उद्घाटन भी किया गया जो 30 मई तक चलेगा।

नगर भ्रमण का भी किया गया आयोजन

मंगलवार के दिन समापन समारोह से पहले प्रभात फेरी निकाली गई थी जिसके तहत एकल अभियान रामगढ़ के चुने गए श्रेष्ठ आचार्य एवं पूरे झारखंड प्रांत से आए हुए प्रतिनिधि शामिल रहे। यह प्रभात फेरी पारसोतिया स्थित ज्ञान मंदिर से थाना चौक से सुभाष चौक एवं लोहा टोला होते हुए ज्ञान मंदिर तक पहुंची।  प्रभात फेरी के दौरान भारत माता की जय के नारे एवं देशभक्ति गीतों के साथ 100 से अधिक एकल कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

इस दौरान कलेश्वर साहू करण महत्व धनंजय दास ओम प्रकाश कुमार मीरा कुमारी इला रानी पाठक चंद्रशेखर कुमार वीरेंद्र कुमार अजीत महतो नरेंद्र मोदी अर्जुन सिंह, राजेश ठाकुर, पप्पू यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us