रामगढ़ : रामगढ़ जिले की शान रहे इंडो असाही ग्लास फैक्ट्री आज सोमवार की शाम पूरी तरह से सील हो गई। इस फैक्ट्री पर 55 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इस पूरे मामले में कोलकाता हाई कोर्ट ने प्लांट को सील करने का आदेश जारी कर दिया है। कोलकाता हाई कोर्ट में रोडवेज कंपनी के केस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला लिया है। रोडवेज कंपनी बतौर ट्रांसपोर्टर के रूप में काम कर रही थी। इस काम के दौरान लगभग 4400000 रुपए ग्लास फैक्ट्री प्रबंधन ने रोक लिया। प्रबंधन को कई बार ट्रांसपोर्ट कंपनी ने नोटिस किया पर उस रुपए का भुगतान नहीं हो सका। इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने ग्लास फैक्ट्री प्रबंधन को हाजिर होकर रुपए के भुगतान करने का आदेश जारी किया। लेकिन प्रबंधन यह रकम जमा नहीं कर सका। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का भी लगभग 51 करोड़ से अधिक का कर्ज इंडो असाही ग्लास फैक्ट्री पर है। फैक्ट्री के कई एरिया में इन दोनों बैंकों ने पहले ही नोटिस चिपका दिया था। अगर प्लांट प्रबंधन उनके कर्ज के रकम के भुगतान नहीं करता है तो वे प्लांट के इंडक्शन और फर्नेस को बेचकर अपना कर्ज वसूल करेगी। इन सबके बीच कोलकाता हाई कोर्ट से आए हुए आदेश के बाद पूरा प्लांट ही सील कर दिया गया है। इस बारे में भदानी नगर ओपी प्रभारी ने बताया कि कोलकाता हाईकोर्ट की 4 सदस्य टीम सोमवार की शाम इंडो असाही ग्लास फैक्ट्री के पास पहुंची थी। उन्होंने थाने को भी सूचित किया था। थाना की मौजूदगी में ही पूरा प्लांट सील किया गया है।
जेल जा चुके हैं प्लांट के मालिक विजय जोशी
इंडो असाही ग्लास फैक्ट्री के मालिक विजय जोशी कर्ज की रकम नहीं चुकाने के मामले में जेल जा चुके हैं। इस बारे में फैक्ट्री प्रबंधन के किसी भी सूत्र ने बात करने से इंकार बात करने से इंकार कर दिया और प्लांट सील होने की बात को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया।
@अमितेश
No comments:
Post a Comment