श्री श्री माॅ शीतला मंदिर जनहित महिला कल्याण सहयोग समिति के सदस्यों ने आम मतदाताओं से अपने मतदान का जरूर उपयोग करने के लिए एक जन जागरूकता अभियान चलाया। सदस्यों ने अनेक श्लोगनो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
जुलूस मंदिर से रोबा कालोनी, अशोक कालोनी, आदर्श कालोनी, सियाराम नगर होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस जुलूस में रमा शर्मा, तृप्ता सिल्ली, सरिता देवी, रीता सोबती, चित्रा सिल्ली, साक्षी सिल्ली, गुलशन कौर, बबली कौर, चंचल मारवाह, कान्ता सिल्ली, कृष्णा शर्मा, उर्मिला शर्मा, लीला गुप्ता, रौशनी सिंह, रिंकी सिंह, हनी सिंह, कल्पना, कुमकुम सिंह, शिव रानी देवी वगैरह ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment