कार्यक्रम की शुरुआत चतरा पुलिस अधीक्षक अखिलेश हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल एवं मुख्य अतिथि पंकज कंबोज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंकज कंबोज ने कहा की खेलकूद हर एक मनुष्य के लिए आवश्यक है लेकिन पुलिस के लिए बेहद जरूरी है। जिस प्रकार खेल में निरंतर अभ्यास एवं तालमेल की जरूरत होती है उसी तरह पुलिस को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन टीम भावना के साथ करना पड़ता है। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने खेल का महत्व समझाते हुए कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक उन्नति होती है।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत बैंड पार्टी द्वारा किया गया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को खिलाड़ियों से परिचय करवाया ।
सभी टीमों ने मार्च पास्ट कर मैदान में स्थान ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि से खेल का उद्घाटन करने की घोषणा करवाई। घोषणा के साथ ही पटाखों से मैदान गूंज उठा ।
कार्यक्रम के दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राधा प्रेम किशोर, प्रकाश सोए, प्रकाश चंद्र महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत किया।
No comments:
Post a Comment