रामगढ़ | शहर के सिद्धू कानू नगर निवासी जितेंद्र कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अपने घर से 20 लाख रुपए नगद और 5 लाख रुपए मूल्य के सोने के सिक्के, एक निकॉन कंपनी का कैमरा सहित अन्य सामान चोरी हो जाने की एफआइआर दर्ज कराई है। अपने दिए आवेदन में जितेंद्र सिंह ने बताया है कि 3 जून को सुबह करीब 4:00 बजे सिद्धू कानू नगर स्थित अपने आवास से पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बिहार के औरंगाबाद जिले के जसोईया पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने निकले थे। 5 जून को सुबह करीब 5:00 बजे उनके पड़ोसी अनिल सोनी और अशोक शर्मा ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटे होने की जानकारी मोबाइल पर दी। सूचना मिलने पर पूरे परिवार के साथ वापस सिद्धू कानू नगर स्थित अपने आवास पहुंचे। जहां चोरों ने घर की अलमारी तोड़कर नकदी समेत सोने के सिक्कों की चोरी कर ली थी और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जितेंद्र सिंह ने चोरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। शहर में चोरी की खबर जंगल में लगे आग की तरह फैल गई। हालांकि घर में इतनी नगदी और सोने के सिक्के छोड़कर पूरे परिवार का बाहर जाना शहर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
--सतीश
No comments:
Post a Comment