सेल एक्स एम्प्लाइज एसोसिएशन के के द्वारा धरना प्रदर्शन - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, June 24, 2019

सेल एक्स एम्प्लाइज एसोसिएशन के के द्वारा धरना प्रदर्शन


रामगढ़। फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सैल इम्प्लाइज के आह्वान पर आज रांची स्थित सेल के सभी इकाइयों के अवकाशप्राप्त कर्मियों के संगठन सेल एक्स एम्प्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने सेल रिफैक्टरी यूनिट के रामगढ़ प्लांट के मेन गेट के सामने सोमवार को  धरना प्रदर्शन किया । इस अदोलन के  पीछे सेवानिवृत्त लोगों के लंबे समय से लंबित मुद्दों की भोर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करना था । साथ ही कहा गया कि यदि जल्द ही मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो एक लंबी और कठिन आंदोलन की योजना कार्यान्वित की जाएगी
धरना में शामिल लोगों की प्रमुख मांगो में मुख्य रूप से सेल अनुमोदित पेंशन योजना के तहत सभी अधिकारियों और गैर - अधिकारियों की कवरेज 01 जनवरी , 2007 से हो । 01 जनवरी , 2007 से पहले के शेष सभी रिटायर्ड कर्मियों को सेल पेंशन या वित्तीय सहायता के लिए न्यूनतम रु 5000 की मासिक अनुदान का प्रावधान करने की बात कही।   चिकित्सा की कई सुविधाओं को लेकर मांग की गई। सेल टॉयस को मान्यता  देने की बात कही गई ।  फोर्स और उसके सदस्यों के लिए कार्यालय स्थान की मांग की गई। रिटायर्ड कर्मियों के लिए ऑटो - नवीनीकरण प्रणाली के साथ समान रूप से लंबी अवधि के लीज  33 . महीने के लाइसेंस धार  के अवंटन । एस आर यू रामगढ़ प्लाट के साथ द्विपक्षीय मासिक बैठक करने की बात कही गई ।
धरना प्रदर्शन में ई० कुजूर, निशिबुल होदा, जेम्स मोती एक्का, अंजनी कु०श्रीवास्तव, निमाई चंद दास, डी०एन०गिरी,सुरेश प्रसाद,अवधेश कुमार,केशरी प्रसाद , नंदकिशोर प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रसाद, काशीनाथ प्रसाद, केके श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद, मो मुस्तफा, मो अकबर , घनेनाथ महतो, नवीन सिंह, राजेंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us