रामगढ़ प्रशासनिक खबरें : 5 जुलाई 2019 - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, July 5, 2019

रामगढ़ प्रशासनिक खबरें : 5 जुलाई 2019



वाहन जांच के अंतर्गत ₹18500 के चालान काटे गए

रामगढ़। मांडू थाना के अंतर्गत शुक्रवार को सड़क सुरक्षा के लिहाज से जिले के हर क्षेत्र में वाहन जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ के जिला परिवहन पदाधिकारी केके राज हंस के नेतृत्व में मांडू क्षेत्र में भी वाहन जांच का कार्यक्रम चलाया गया।
कुल मिलाकर 67 वाहनों की जांच की गई उनमें से 9 वाहनों पर चालान भी काटा गया और दो वाहनों की अनुज्ञप्ति जप्त की गई। कुल 48 वाहनों की काउंसलिंग की गई और सभी वाहन चालकों शराब पीकर चलाने वाले चालकों का पता लगाने के लिए ब्रेथ अल्कोहल जांच भी की गई। हालांकि जांच के क्रम में एक भी वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते नहीं पाया गया। चालान की गई वाहनों से 18500 रुपए की राशि प्राप्त की गई।

 =========================

रजरप्पा मंदिर परिसर में अवैध बैरकेडिंग हटाए गए

रामगढ़: रामगढ़ स्थित प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में अवैध रूप से किए गए बैरकेडिंग को आज अंचलाधिकारी श्री दीपक कुमार के निर्देशन में हटाया गया।
ज्ञात हो कि विगत सोमवार को झारखण्ड के पर्यटन सचिव श्री राहुल शर्मा एवं उपायुक्त श्री संदीप सिंह के द्वारा मंदिर के विकास को लेकर मंदिर का दौरा किया गया था। मंदिर में अवैध पार्किंग और दुकानों को लेकर पर्यटन सचिव ने अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया था।
 =========================
पतरातू में विद्यालय चलें चलाओ और जल शक्ति अभियान पर हुई बैठक

रामगढ़: आज पतरातू प्रखंड कार्यालय में विद्यालय चलें चलाओ अभियान और जल शक्ति अभियान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शीलवंत भट्ट की अध्यक्षता में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ बैठक की गई
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल शक्ति अभियान से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि जल संरक्षण और संचयन को लोगो की आदतों में शामिल करना है। हमें पानी की एक एक बूँद को कल के लिए बचाना है। उन्होंने स्कूल चले चलाएं अभियान को भी सफल बनाने के लिए प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए।

 =========================

सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार हेतु मेला प्रदर्शनी लगाया गया

जिला जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ द्वारा शुक्रवार को दुलमी पंचायत के बाज़ार में सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार हेतु मेला प्रदर्शनी लगाया गया.
मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मिशन इंद्रधनुष आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के पैम्फ्लेट का भी वितरण किया गया।
  =========================

माण्डू में जल शक्ति अभियान को लेकर कार्यशाला एवं रैली का आयोजन, अधिकारियों ने किया पौधरोपण

रामगढ़: जल शक्ति अभियान को ग्राम स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से माण्डू प्रखंड विकास कार्यालय में एक दिवसाीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने लोगों को जल संरक्षण के महत्व को बताया। उन्होंने जल संरक्षण को आज की जरूरत बताते हुए कहा कि ये केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि सामूहिक रूप से लोगो की जिम्मेवारी है।
कार्यशाला के पश्चात पंचायत सेवकों, जल सहिया एवं स्थानीय लोगों के द्वारा अभियान को लेकर रैली का आयोजन किया गया। मौके पर अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

 =========================

महिलाओं ने जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया

रामगढ़: जल संरक्षण एवं संचयन को लेकर लोगों में जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से गोला प्रखंड के नवाडीह पंचायत में रैली का आयोजन किया गया।
लोगों को पानी की एक एक बूँद बचाने का संदेश देते हुए महिलाओं ने लोगों को जागरूक किया।
 =========================

जल शक्ति अभियान के तहत 7 को श्रमदान कार्यक्रम

रामगढ़: जल संरक्षण एवं संचयन को लेकर लोगों में जागरूकता प्रसार के उद्देश्य दिनांक 7 जुलाई को प्रातः 11 बजे से माननीय सांसद, माननीय विधायकगण, एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों के चयनित सदस्य एवं सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण के द्वारा पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ अन्तर्गत पलानी ग्राम में जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ विभिन्न योजनाओं में श्रमदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us