कोयले के अवैध कारोबार पर पुलिस अधीक्षक की पैनी नजर - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, July 12, 2019

कोयले के अवैध कारोबार पर पुलिस अधीक्षक की पैनी नजर


रिपोर्ट : सतीश / रितेश

रामगढ़। जिले के नवनियुक्त तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में जिले के उद्योगपतियों के साथ बैठक की। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी उद्योगपती और उनके प्रतिनिधियों से जिले में कोयले के अवैध कारोबार को बंद करने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की। साथ ही पूरे जिले में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी के लिए कंपनियों के सीएसआर फंड से सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा सीसीटीवी कैमरा लगने से एक ही कंट्रोल रूम से पूरे जिले की निगरानी की जा सकेगी। जिससे अपराधियों पर लगाम लगने के साथ साथ वाहन दुर्घटना आदि की जानकारी पुलिस को तुरंत उपलब्ध हो पाएगी। उपस्थित उद्योगपतियों ने पुलिस अधीक्षक के इस कदम को सराहनीय बताते हुए पूर्ण रुप से सहयोग का आश्वासन दिया। इस संबंध में बिहार फाउंड्री एंड कास्टिक्स के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राकेश प्रसाद गुप्ता ने का पुलिस अधीक्षक काफी होनहार पुलिस अधिकारी हैं। इनमें कुछ कर गुजरने की चाहत झलकती है। उन्होंने बताया सभी उद्योगपतियों ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा आहूत इस बैठक और इसमें उठाए गए मुद्दों को काफी सराहनीय पहल बताया है। राकेश प्रसाद गुप्ता ने बताया सभी उद्योगपति पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर अवैध कारोबार और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us