तेज रफ्तार की वजह से हुआ ब्रेक फेल, गई एक की जान
रामगढ़। चुटूपालू घाटी में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी जब एक ट्रैकर को पीछे से आ रही एक ट्रक ने धक्का मार दिया और ट्रक पलटने की वजह से उसके खलासी अशरफ खान पिता गोकुल खान की मौत हो गई।
सुबह 11:30 बजे टाटा से दिल्ली जा रही लोहे की चादर से भरी ट्रक जो काफी तेजी से रांची से हजारीबाग की ओर जा रही थी ।तेज रफ्तार की वजह से ब्रेक फेल होने के बाद सामने जा रही ट्रैकर को धक्का दे मारा और उसे बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गई। ट्रक पलटने के बाद ट्रक का खलासी अशरफ खान पिता गोकुल खान जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
ट्रैक्टर में सवार लोगों में 6 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई गई उनमें से कई लोगों को रामगढ़ के सदर अस्पताल से रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया।
घायलों में ट्रैक्टर चालक इमरान खान ओरमांझी का निवासी है, सोमनाथ करमाली, बड़गांव चैनपुर , बंधु ठाकुर बड़गांव चैनपुर, त्रिलोक सिंह रांची नगड़ी के रहने वाले हैं, साज खान गोलपार रामगढ़ के निवासी हैं।
रामगढ़। चुटूपालू घाटी में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी जब एक ट्रैकर को पीछे से आ रही एक ट्रक ने धक्का मार दिया और ट्रक पलटने की वजह से उसके खलासी अशरफ खान पिता गोकुल खान की मौत हो गई।
सुबह 11:30 बजे टाटा से दिल्ली जा रही लोहे की चादर से भरी ट्रक जो काफी तेजी से रांची से हजारीबाग की ओर जा रही थी ।तेज रफ्तार की वजह से ब्रेक फेल होने के बाद सामने जा रही ट्रैकर को धक्का दे मारा और उसे बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गई। ट्रक पलटने के बाद ट्रक का खलासी अशरफ खान पिता गोकुल खान जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
ट्रैक्टर में सवार लोगों में 6 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई गई उनमें से कई लोगों को रामगढ़ के सदर अस्पताल से रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया।
घायलों में ट्रैक्टर चालक इमरान खान ओरमांझी का निवासी है, सोमनाथ करमाली, बड़गांव चैनपुर , बंधु ठाकुर बड़गांव चैनपुर, त्रिलोक सिंह रांची नगड़ी के रहने वाले हैं, साज खान गोलपार रामगढ़ के निवासी हैं।
No comments:
Post a Comment