पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता, पत्रकार सिर्फ पत्रकार होता है: प्रीतम सिंह भाटिया - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, August 18, 2019

पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता, पत्रकार सिर्फ पत्रकार होता है: प्रीतम सिंह भाटिया



अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वाले इस देश में स्वतंत्र पत्रकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. भारत सरकार ऐसे पत्रकारों के लिए भी सोच रही है और उन्हें  कई दशकों से पत्रकार मानते आ रही है.देश के विभिन्न पत्रकार संगठन और झारखंड ही नहीं राज्य के विभिन्न सूचना एवं जनसंपर्क विभागों द्वारा भी स्वतंत्र पत्रकार की अलग-अलग तरह से व्याख्या की गई है.उक्त बातें AISMJW एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने रविवार को एसोसिएशन की कार्यशाला में कहीं.उन्होंने कहा कि पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता ना ही पत्रकार किसी हाउस का होता है पत्रकार सिर्फ पत्रकार होता है.अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और डिजिटल क्रांति वाले इस देश में फेसबुक, टि्वटर,न्यूज़ पोर्टल,छोटी बड़ी पत्र-पत्रिकाएं,यूट्यूब न्यूज़ चैनल और अनेक ऐसे साधन उत्पन्न हुए हैं जिससे पत्रकार अपनी पहचान तो बना ही रहा है साथ ही साथ उसकी खबरों पर आंदोलन भी हो रहा है.ऐसे में देश की सरकार और विभिन्न पत्रकार संगठनों ने भी डिजिटल क्रांति के इस युग के पत्रकारों को स्वतंत्र पत्रकार के रूप में भी स्वीकार किया है।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us