-- रीतेश कश्यप
रामगढ़। रामगढ़ वासियों के लिए गर्व की बात है कि रामगढ़ के ही डॉक्टर राजकुमार शर्मा को मलेशिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मानित कर ना केवल रामगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया अपितु पूरे देश का मान बढ़ाया।
डॉक्टर राजकुमार बरियातू स्थित स्टोन एंड यूरोलॉजी क्लिनिक के संचालक के रूप में जाने जाते हैं साथ ही यूरोलॉजी के क्षेत्र में काफी प्रसिद्धि भी प्राप्त कर रखी है।
बताते चलें कि मलेशिया के कुआलालंपुर में 17 में यूरोलॉजिकल एसोसिएशन ऑफ एशिया कांग्रेस का कॉन्फ्रेंस रखा गया था जिसके तहत डॉक्टर राजकुमार शर्मा भी इस कांफ्रेंस में शामिल हुए।
कांफ्रेंस के दौरान डॉ शर्मा ने किडनी स्टोन की आधुनिक तकनीकी पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए जिसे वहां पूरे विश्व के उपस्थित डॉक्टरों की तारीफें बटोरी। अंत में उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।
डॉक्टर राजकुमार शर्मा का बचपन रामगढ़ की धरती पर ही बीता है यहीं पर उनकी शिक्षा दीक्षा हुई । रामगढ़ से खास लगाव होने की वजह से डॉ शर्मा रांची में एक क्लीनिक के संचालक होने के बावजूद रामगढ़ में भी एक निजी नर्सिंग होम के माध्यम से मरीजों का इलाज करते हैं।
डॉक्टर राजकुमार शर्मा को मलेशिया में सम्मानित किया गया जिसके बाद रामगढ़ के कई लोगों ने उन्हें बधाइयां जी और उनके भावी जीवन के लिए कामना की।
No comments:
Post a Comment