मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस मुख्यालय रामगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया पूरे राज्य में कहीं भी बच्चा चोरी का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। यह पूरी तरह से अफवाह है। लोगों को इस तरह की अफवाह से बचना चाहिए। उन्होंने जिले वासियों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने और किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की। कानून को हाथ में लेने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी प्रभात कुमार ने बताया पुलिस के द्वारा जिले में मोबलीचिंग से संबंधित जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा भी हर गांव में इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
रामगढ़ के चेटर गांव में बीते दिन घटी मॉब लिंचिंग की घटना रामगढ़ एसपी ने कहा कि बच्चा चोर के अफवाह में गड़के गांव के 50-60 ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राधा प्रेम किशोर और मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अन्य आरोपियों की भी पहचान कर कठोर कार्रवाई करेगी।
No comments:
Post a Comment