लापरवाही के कारण आज फिर सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामगढ़ गिद्दी मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार की दो किशोरियों की मौत हो गई। वही मृतकों की एक बहन सहित 2 बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को नईसराय सीसीएल अस्पताल लाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सभी बच्चे ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे तभी बारूद लदे ट्रक संख्या जेएच 11 डी 1019 ने सभी को रौंद दिया। दुर्घटना में सपना कुमारी 14 वर्ष और नीतू कुमारी 9 वर्ष पिता सुनील यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि देव चरणदास का 14 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार और सुनील यादव की 11 वर्षीय पुत्री छोटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ड्राइवर के नशे में होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। जिससे अकारण ही दो किशोरियों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा गया। जिसके बाद बारूद गाड़ी को पुलिस ने जप्त कर स्थानीय पुलिस लाइन में लगा दिया।
No comments:
Post a Comment