रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रोड स्थित रेलवे स्टेशन एवं दुर्गा मंडप के समीप सड़क के किनारे के फेंके हुए नोट दिखाई दिए जो लगभग ₹1080 थे। इस बात की जानकारी वहां की स्थानीय पुलिस को दी गई बाद में पुलिस ने नोटों को सैनिटाइज कर जप्त कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि रास्ते पर नोट फेंका मिला हो। पहले भी सुभाष चौक के समीप और भुरकुंडा के खेत में पांच 500 के नोट पाए गए थे जिसे सनराइज कर पुलिस ने जब्त किया था।
आसपास के लोगों में इस तरह की घटना को सुनने के बाद दहशत फैली हुई है। आसपास के लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है ।
क्या कहा थाना प्रभारी ने?
रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर कुमार से इस बाबत बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि यह खबर सच है कि वहां फेंके हुए नोट मिले थे मगर यह खबर गलत है कि यह किसी साजिश के तहत फेंके गए थे। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर के बाद घाटो का एक व्यक्ति उस नोट पर अपनी दावेदारी करने आ गया। उसने पुलिस को बताया कि वह सब्जी बेच कर अपने घर जा रहा था इसी बीच वह पैसा रास्ते में गिर गया। पुलिस ने सारा विवरण लेकर उस व्यक्ति को सारे नोट वापस कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना के अफवाह की वजह से रास्ते में फेंके गए नोट को लोग नहीं उठा रहे हैं और यही वजह थी कि उस गरीब का पैसा गरीब के पास चला गया वरना वह पैसा कभी उस गरीब के हाथ नहीं लगता।
No comments:
Post a Comment