रामगढ़ : दिनभर की खास खबर राष्ट्र समर्पण पर (20 अप्रैल 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, April 20, 2020

रामगढ़ : दिनभर की खास खबर राष्ट्र समर्पण पर (20 अप्रैल 2020)


  • प्रेस वार्ता कर उपायुक्त ने कोविड-19 के संबंध में दी जानकारी
  • शहरी क्षेत्र में 3 मई तक पूर्व की भांति ही लागू रहेंगे लोग डाउन के नियम
  • अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी अन्य दुकानें अनिवार्य रूप से रहेंगी बंद
  • सामान वाहन के परिचालन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं
  • रामगढ़ जिला की सभी सीमाएं सील
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन के नियमों का का पालन करते हुए होगा खेती/ निर्माण/ औद्योगिक कार्य
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक समय में केवल 5 से 8 लोग प्रज्ञा केंद्र पर हो सकेंगे इकट्ठा
  • जिले में 192 मुख्यमंत्री दीदी किचन 30 दाल भात केंद्रों एवं 26 सामुदायिक रसोइयों के माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन


जिला नियंत्रण कक्ष 24 × 7 कार्यरत

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसी क्रम में आज उपायुक्त  संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति अवगत कराया।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री सिंह ने सभी पत्रकारों को बताया कि पूर्व की भांति ही रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्र में अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर सभी अन्य दुकानें 3 मई तक के लिए बंद रहेंगी। इसमें किसी प्रकार की भी कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं इसका उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति पर लॉक डाउन एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार खेती कार्य के विषय में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जिले में खेती कार्य के लिए किसी प्रकार की कोई विशेष अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन खेती के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है।
गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन एवं औद्योगिक कार्य हेतु दिए गए छूट के बारे में बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा, कंस्ट्रक्शन एवं औद्योगिक कार्य हेतु छूट दी गई है। लेकिन इसके साथ कई शर्तों का पालन करना भी अनिवार्य है। जैसे औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मियों के लिए कार्य क्षेत्र के आस-पास रहने की व्यवस्था अथवा अगर वे जिले के अंदर किसी अन्य जगह से आते हैं तो उनके लिए डेडीकेटेड वाहन की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिले के बाहर से किसी भी तरह के कर्मी के आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
श्री सिंह ने बताया कि रामगढ़ जिला में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं अथवा अपवाद मामलों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति के जिले में प्रवेश करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। लेकिन किसी भी तरह के माल वाहन के संचालन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है।
शिक्षा विषय पर बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि 3 मई तक के लिए जिले में सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर आदि पूर्ण रूप से बंद है। विद्यालयों से अपील की गई है कि वे ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा देने का कार्य करें।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री सिंह ने कहा कि 3 मई तक बढ़ाए गए लॉक डाउन के दौरान प्रज्ञा केंद्रों के संचालन पर छूट दी गई है। लेकिन इसके लिए सभी केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा एवं एक समय में किसी भी प्रज्ञा केंद्र पर 5 से 8 लोगों से अधिक को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।
श्री सिंह ने बताया कि जिले के 125 पंचायतों में 192 मुख्यमंत्री दीदी किचन 30 दाल भात केंद्रों एवं 26 सामुदायिक रसोइयों के माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि जिला स्तर पर  जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत है। जिसके माध्यम से प्राप्त शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है एवं संबंधित अधिकारियों को ससमय उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया जाता है।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रजनी रेजिना इंदवार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों सहित अन्य उपस्थित थे।

========================



युवाओं के द्वारा लगातार की जा रही जरूरतमंद लोगों की सेवा

रामगढ़ । इस लोक डाउन में रामगढ़ शहर के हर मोहल्ला ,टोला व बस्ती में जाकर रामगढ़ के युवाओं के द्वारा 26वां दिन भी सोमवार को शहर के  जारा बस्ती, परसोंतिया, मुंडा टोली,  सदर अस्पताल, दुसाध मोहल्ला, लारी ,सुकरी गड़ा , नायक टोला , कैथा सहित अन्य जगहों में जाकर लोगों के बीच  चावल और सब्जी का वितरण किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, अजय जयसवाल ,शिव कुमार दांगी, लालू शर्मा, शेखर गुप्ता, पंकज दांगी, विशाल जयसवाल, जमन ,जुगनू प्रसाद ,अमित विश्वकर्मा ,रिंकू विश्वकर्मा, रामनंदन प्रकाश ,विशाल विश्वकर्मा ,आशीष विश्वकर्मा, प्रकाश गुप्ता ,प्रभात अग्रवाल, हीरा साव, पंकज अग्रवाल, छोटू  दांगी ,रंजीत श्रीवास्तव, नवीन विश्वकर्मा राकेश वर्मा मौजूद रहे।
=========================================
आजसू के द्वारा मास्क व साबुन का वितरण

रामगढ़। नगर परिषद वार्ड नंबर 26 के अंतर्गत कैथा बस्ती में सोमवार को आजसू नेत्री सुनीता चौधरी के सौजन्य से वार्ड पार्षद देवधारी महतो व आजसू के विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से लोगों के बीच मास्क और साबून वितरण किया। मास्क वितरण करते हुए पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि आजसू पार्टी द्वारा समूचे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मास्क और साबुन का वितरण किया जा रहा है ।उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया ।वहीं विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि सुनीता चौधरी के  निर्देशानुसार महामारी से बचने के सभी आवश्यक सामग्री सहित आजसू आहार  योजना के द्वारा जरुरतमंद लोगों भोजन उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभावि कार्यकारी अध्यक्ष संजय महतो, उपाध्यक्ष संदीप महतो, केसर लाल महतो, प्रकाश महतो, अमित दास, जयधन महतो, जीतू कुमार, मनीष कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
=========================================

संस्था के द्वारा भोजन वितरण

रामगढ़। दहेज मुक्त झारखंड और राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संयुक्त तत्वधान में प्रतिदिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में जा कर प्रतिदिन जरूरत मंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस दौरान भोजन कार्य में जुटे लोगों ने जिले सेवन्ता बस्ती,बरवा टोला ,करमाली टोला, रविदाश टोला , तुरी टोला और राह चलते लोगों को अन्य स्थानों पर वाह राहगीरों के बीच भोजन कराया। इस अवसर में दहेज मुक्त झारखंड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, संरक्षक अनु सिन्हा और डॉ.अनिल कुमार ,गया प्रसाद रॉय,जिला अध्यक्ष कबीर क्याल, नीरज मंडल ,कुणाल मोदी ,मंटू कुमार ,संतोष विश्वाश,तानिया कुनार,अंकित सिंह सिम्मी आचार्य,शशि साव, पवन कुमार,सुनील साव, रिशु साव इन सब ने मिलकर भोजन वितरण किया।इस मौके पर दहेज मुक्त झारखंड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता के कहा की संगठन को रांची रोड स्थित होटल पंचवटी के संचालक विक्रांत कुमार ने अपना किचन सौंप दिया है और जनता अन्नदाता के रूप में अन्नदान कर रही है उसी अन्न को भोजन के रूप में तैयार कर जरूरतमंद लोगों को गांव गांव जाकर सामाजिक दूरी को देखते हुए संगठन भोजन वितरण कर रही हैं।
=========================================
भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता कर रहे गरीब एवं असहाय लोगों का सहयोग

रामगढ़। कोरोना वैश्विक महामारी की जंग में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी एकजुट होकर रामगढ़ के गरीब एवं असहाय लोगों को लगातार सहयोग कर रहे हैं । क्षेत्र के गरीब, असहाय, लाचार, वृद्ध, बीमार, दिहाड़ी मजदूर सहित कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहे इसके लिए सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता दिन-रात गली मोहल्लों में घूम घूम कर जनसेवा का कार्य कर रहे हैं । लॉकडाउन से अनेक लोगों के पास अपना जीवन यापन करने की असुविधा हो रही है । भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ इस बीच जरूरतमंदों के बीच में राशन सामग्री, फेस कवर, साबुन इत्यादि का वितरण लगातार कर रही है। भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन फौजी ने लोगो से आग्रह किया कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करे। सैनिक प्रकोष्ठ के द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ब्रिज बिहारी सिंह यादव, सह-संयोजक आरके सिंह, परशुराम सिंह, विनोद सिंह, केके शर्मा इत्यादि का सहयोग लगातार मिल रहा है।
==========================================
दादी की रसोई में पहुची विधायक ममता देवी

रामगढ़। इस लॉक डाउन में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के द्वारा बिजुलिया तलाब रोड स्थित रानी सती मंदिर के प्रांगण में गरीब, असहाय, लाचार, वृद्ध, बीमार, दिहाड़ी मजदूर सहित कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहे इसके लिए दादी जी की रसोई कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को भोजन कराया जा रहा हैं। इसी क्रम में सोमवार को दादी जी की रसोई कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ममता शामिल हुई। उन्होंने अपने हाथों से कई जरूरतमंदों  को भोजन परोसा। उन्होंने  दादी रानी सती मंदिर परिसर का भी अवलोकन किया। उनके साथ बजरंग महतो, पंकज तिवारी, सीपी संतन, प्रदीप सिंह,  एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शामिल थे। इस अवसर पर उन्होंने मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की । मौके पर श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के बजरंग लाल अग्रवाल, महेश रानीलिया, अशोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल, इंदर अग्रवाल, सुरेश कयाल, अभिषेक सिंघानिया, केशव अग्रवाल,मुरारी अग्रवाल, प्रमोद मोदी, विकास अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
=========================================
विधायक खुद कर रहे है मास्क तैयार

रामगढ़। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन किया गया। इसी बीच रामगढ़ विधायक ममता देवी समाज सेवा कर मिसाल कायम कर रही है। विधायक ममता देवी अपने क्षेत्र में लगातार कई कार्यक्रम में भाग ले रही है और बचे हुए समय में खुद के कामकाज के अलावा खुद से मास्क तैयार कर रही है एवं अपने समर्थकों के साथ मिलकर अनाज एवं पैकेट तैयार कर रही है। मिली जानकारी अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव को लेकर लोगों के प्रथम चरण में विधायक ने 5000 से अधिक मास्क का वितरण किया है। वह स्वयं मास्क बनाने में जुटी हुई है अब तक से सैकड़ों मास्क तैयार कर चुकी है। उन्होंने कई टेलर से संपर्क कर मास्क बनाने के ऑर्डर दिया है साथ ही कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें और घर में सुरक्षित रहे।

=========================================

सोशल डिस्टनसिंग कि अवमानना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पुनः जारी किए गए निर्देश।


किसी भी तरह के वितरण कार्यक्रम में अधिकतम पांच लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए होंगे एक जगह  इकट्ठा


सोशल डिस्टेंसिंग की अवमानना करने पर आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के  अनिवार्य रूप से पालन के संबंध में  पूर्व में ही निर्देश जारी किया गया है। लेकिन  कुछ एनजीओ, स्वयंसेवी संस्था, अन्य संगठन, स्थानीय लोगों द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, खाद्यान्न आदि के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवमानना को देखते हुए उन्हें पुनः निर्देश दिया गया है। जिसके अनुसार-

किसी भी क्षेत्र में किसी भी तरह के वितरण/अन्य सहायता कार्य में किसी भी प्रकार का समारोह व ग्रुप बनाकर आयोजन करने पर पूर्ण प्रतिबंध है। व्यक्तिगत तौर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकतम 5 लोगों को एकत्रित कर वितरण करने की अनुमति दी गई है।

इसमें किसी भी प्रकार का उल्लंघन होने पर आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us