#Ramgarh : आज की ताजा खबर (24 अप्रैल 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, April 24, 2020

#Ramgarh : आज की ताजा खबर (24 अप्रैल 2020)


मुख्य खबरें 

  • आरजीयू के द्वारा पीएम केयर फंड में सहयोग एवं मास्क वितरण 
  • अर्णव गोस्वामी के खिलाफ रामगढ़ थाने में आवेदन
  • सोशल वेलफेयर क्लब लोहार टोला के द्वारा जरूरतमंद लोगों में खीर पूड़ी का वितरण
  • रामगढ़ में शुरू हुआ ब्लड बैंक, विधायक ममता देवी ने किया उद्घाटन
  • प्रशासन ने सभी निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराया सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन
  • जिले के श्रमिक जो अन्य राज्य में फंसे हैं अथवा अन्य राज्यों के श्रमिक जो रामगढ़ जिला में फंसे हैं उनकी सहायता हेतु प्रशासन द्वारा जारी किए गए विशेष फोन नंबर
  • रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु शुरू किया गया सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम
  • बाहर फंसे लोगों की अनदेखी कर रही है झारखंड सरकार:  धनंजय



खबरें विस्तार से 


आरजीयू के द्वारा पीएम केयर फंड में सहयोग एवं मास्क वितरण 

रामगढ़। इस आपदा की घड़ी में राधा गोविन्द विश्वविद्यालय रामगढ़ के कुलाधिपति बीएन साह के पूरी टीम भावना के साथ कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में लॉककडाउन के दौरान समाज सेवा कार्य में लगे हुए हैं। संस्था के द्वारा को पीएम केयर फंड में 51 हजार रूपये तथा श्रम विभाग रामगढ़ को 12 हजार रूपये का सहयोग राशि देने का कार्य किया गया है। रामगढ़ जिले में समाज सेवा कर रहे सामाजिक संस्थाओं के द्वारा चावल, दाल, आलू का सहयोग कर जरूरतमंद लोगों के बीच भी पहुँचाने का काम किया गया है तथा 5 हजार से अधिक मास्क का वितरण रामगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे चेटर गंडकें, बुढ़ाखोखरा, महादेवटाँड, मुण्डा टोली, पेसराटाँड, गाँवों में प्रत्येक घर 3 - 4 पीस मास्क का वितरण घुनेश्वर महतो, संतोष महतो, मनीश्वर महतो,लालकेश्वर महतो, दिनेश महतो सहित अन्य के द्वारा किया गया। साथ ही शहरी क्षेत्र अंर्तगत गौशाला, रेलवे फाटक पतरातू बस्ती, रानीबाग आदि क्षेत्रों में प्रदीप शर्मा एवं कृष्णा उपाध्याय के द्वारा मास्क वितरण किया गया । मास्क बनाने का कार्य मंजू देवी, सोनिया देवी, कुसुम देवी, सुशांत कुमार, कपील कुमारद्वारा किया गया है। श्री बीएन साह ने कहा है राधा गोविन्द विश्वविद्यालय देश में आए मानव संकट के घड़ी में मानव सेवा के क्षेत्र में हमेशा तत्पर है तथा हमारा शिक्षण संस्थान भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहता आया है और रहेगा। साथ ही उन्होने सभी देशवासियों से राष्ट्रहित में आ रहें भारत एवं राज्य सरकार के निर्देशो का पालन करने की अपील भी की।
====== ===================

अर्णव गोस्वामी के खिलाफ रामगढ़ थाने में आवेदन

रामगढ़। कांग्रेस नेता बलजीत सिंह बेदी गुरुवार को रामगढ़ थाना में रिपब्लिक टीवी चैनल के एंकर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ अनुशासनिक करवाई करने के लिए आवेदन दिया। श्री सिंह ने आवेदन के माध्यम से कहां की कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में टीवी चैनल के कार्यक्रम के माध्यम से आपत्तिजनक बयान एवं देश में हिंसा फैलाने के नियत से काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि और अर्णव गोस्वामी के बयान से हम सबों की सम्मानित नेता सोनिया गांधी के सम्मान को धक्का लगा है। श्री सिंह ने पुलिस से अर्णव गोस्वामी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
====== ===================

सोशल वेलफेयर क्लब लोहार टोला के द्वारा जरूरतमंद लोगों में खीर पूड़ी का वितरण

रामगढ़। लॉक डाउन के 30वां दिन  शुक्रवार को सोशल वेलफेयर क्लब लोहार टोला के युवकों ने जारा बस्ती ,परसोंतिया, मुंडा टोली  ,सदर अस्पताल, दुसाध मोहल्ला , शनिचरा बाजार, पानी टंकी लारी ,सुकरी गड़ा , नायक टोला  ,कैथा ओवर ब्रिज के लोगों के बीच खीर पुरी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, अजय जयसवाल ,शिव कुमार दांगी, लालू शर्मा, शेखर गुप्ता, पंकज दांगी, विशाल जयसवाल, जमन जी ,जुगनू प्रसाद ,अमित विश्वकर्मा ,रिंकू विश्वकर्मा, रामनंदन प्रकाश ,विशाल विश्वकर्मा ,आशीष विश्वकर्मा, प्रकाश गुप्ता ,प्रभात अग्रवाल, हीरा साव, आलोक विश्वकर्मा पंकज अग्रवाल, छोटू  दांगी ,रंजीत श्रीवास्तव, नवीन विश्वकर्मा राकेश वर्मा मौजूद रहे।
====== ===================

रामगढ़ में शुरू हुआ ब्लड बैंक, विधायक ममता देवी ने किया उद्घाटन
थैलेसीमिया, डायलिसिस सहित इमरजेंसी सेवाओं के लिए अब लोगों को नहीं जाना होगा रिम्स
एक वक्त में 200 यूनिट तक ब्लड स्टोर कर सकेगा ब्लड बैंक

रामगढ़। ब्लड बैंक की शुरुआत होना रामगढ़ के लिए एक बड़ी सफलता है। इसके कारण अब रामगढ़ जिला एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में रह रहे वैसे बच्चे जोकि थैलेसीमिया से पीड़ित है, जिन व्यक्तियों का डायलिसिस होता है अथवा कई बार आकस्मिक दुर्घटना होने के कारण इमरजेंसी सेवाओं के लिए रिम्स अथवा अन्य ब्लड बैंकों से संपर्क नहीं करना पड़ेगा। उपरोक्त बाते स्थानीय विधायक ममता देवी ने रामगढ़ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के उद्घाटन के दौरान कहा। शुक्रवार को रामगढ़ जिला स्थित सदर अस्पताल परिसर में बनाए गए ब्लड बैंक का उद्घाटन विधायक ममता देवी के द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि रामगढ़ के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि अब रामगढ़ जिले वासियों सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोगों को ब्लड के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें लोगों को ब्लड बैंक एवं रक्तदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग रक्तदान करें एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उद्घाटन के दौरान विधायक ममता देवी ने स्वयं भी रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनका स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें हिमोग्लोबिन कम होने के कारण उन्हें रक्तदान करने की अनुमति नहीं दी गई। गौरतलब हो कि रामगढ़ जिला स्थित सदर अस्पताल परिसर में बनाए गए ब्लड बैंक में एक वक्त में 200 यूनिट तक ब्लड को स्टोर किया जा सकता है। जिसे जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन के दौरान कई लोगों ने रक्तदान भी किया।
====== ===================
प्रशासन ने सभी निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराया सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं उसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी निजी अस्पतालों/ नर्सिंग होम आदि प्रबंधन को अपने अपने अस्पतालों/ नर्सिंग होम को डिसइनफेक्ट करने हेतु पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन उपलब्ध कराया गया है। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु जिले के प्रमुख चौक चौराहों सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों, गावों आदि को नियमित अंतराल पर हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन के माध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा है।
====== ===================
जिले के श्रमिक जो अन्य राज्य में फंसे हैं अथवा अन्य राज्यों के श्रमिक जो रामगढ़ जिला में फंसे हैं उनकी सहायता हेतु प्रशासन द्वारा जारी किए गए विशेष फोन नंबर

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा रामगढ़ जिला के श्रमिक/मजदूर जो किसी अन्य राज्य में फंसे हैं अथवा अन्य राज्यों के श्रमिक/कामगार जो लॉक डाउन के दौरान रामगढ़ जिला में फंसे हैं उनको सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष फोन नंबर जारी किए गए हैं। लॉक डाउन के दौरान फंसे मजदूर श्रमिक नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर अधिकारियों/ कर्मियों से बात कर सकते हैं। बसंत नारायण महतो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, 94315 52251,  सत्यम स्वानिति, डीएमएफटी, 78569 56236  विनोद धीर, डीएमएफटी 72050 55589, अनंत कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, 870 98 84716, 70503 97054 पर संपर्क कर श्रमिक/ मजदूर अपनी समस्या बता सकते हैं।
====== ===================
स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण द्वारा जिला आपदा राहत कोष में की दी गई सहयोग राशि 
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु लोग लगातार जिला आपदा राहत कोष में सहयोग राशि जमा कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत डीपीएमयू एवं बीपीएमयू में कार्यरत समन्वयको एवं कर्मियों द्वारा कुल 15000 रुपए की सहयोग राशि जिला आपदा राहत कोष के बैंक खाता में जमा की गई।
====== ===================
रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु शुरू किया गया सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम

रामगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए नागरिकों को उनके रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न स्तर पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिसमें श्रीमती रजनी रेजिना इंदवार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु, श्रीमती श्वेता लकड़ा,  खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी को आपूर्तिकर्ता/ आउटलेट्स को सुरक्षा मानक प्रशिक्षण के लिए,  वेदांत कुमार मैनेजर आईटी सह नोडल पदाधिकारी को सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत आपूर्तिकर्ता को surakshastore.com वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद उन्हें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके सुरक्षा मानक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपूर्तिकर्ता को आपूर्ति की मंजूरी प्रदान की जाएगी। लॉक डाउन के दौरान ग्राहकों को किराना और अन्य घरेलू सामान की आवश्यकता लगातार बनी रहती है। लेकिन वे दुकानों में आने से हिचकते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि दुकान उनके घरों की तरह सुरक्षित नहीं है। सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि सभी लोगों को अपने घरों के आसपास एक ऐसा स्टोर मिल सके जो अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन करता है।
============================

बाहर फसे लोगो की अनदेखी कर रही है झारखंड सरकार:धनंजय कुमार पुटूस

झारखंड सरकार द्वारा प्रदेश से बाहर फंसे हुए झारखंड के लोगो की कोई सूद नहीं लिए जाने के विरोध में  झारखंड भाजपा के प्रदेश पदाधिकारीयों व अन्य गण्यमान्य पदाधिकारियों द्वारा का एक दिन उपवास पूरे राज्य में रखा गया।
इस कार्यक्रम के तहत रामगढ़ में भाजपा ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया सेल के झारखंड प्रदेश संयोजक धनंजय कुमार पुटूस ने भी बाहर फसे झारखंड के लोगो की अनदेखी करने के पर सरकार के विरोध में अपने आवास पर हीं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्जला उपवास किया।
कार्यक्रम के निमित धनंजय कुमार पुटूस ने कहा:झारखण्ड सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के छात्रों,मज़दूरों,कामगारों एवं यहां मौजूद उनके परिजनों की अनदेखी की जा रही है।
ऐसी स्थिति में ये मजबूर अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।
दूसरे राज्यो में फसे यहाँ के लोगो के साथ सरकार के इस वर्ताव किए जाने के विरोध में आज अपने आवास पे सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक निर्जला उपवास कर रहा हुँ।
ताकि सोई हुई सरकार की नींद खुल सके।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us