रामगढ़। मौत की घाटी के नाम से प्रचलित चुटुपालू घाटी में फिर रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ । इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। रांची तरफ से आते हुए ट्रेलर अनियंत्रित होकर सबसे पहले बाइक सवार को कुचला जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और इसके बाद ट्रेलर एक हाइवा से टकराते हुए खाई में जा गिरा। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और दस से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रेलर में एक दर्जन मजदूर सवार थे जो जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहा थे। मौके पर पुलिस पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य पर लगी। घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया जिसमें 10 में से 6 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रिम्स रेफर किया गया है।
दुर्घटनाओं की आदी हो गया है चुटुपालू घाटी
इन्हीं दुर्घटनाओं को देखते हुए घाटी का चौड़ीकरण किया जा रहा है । जमशेदपुर से यूपी जा रहा एक स्पंज डस्ट लदा ट्रेलर (पीबी13एडब्लू-5888) का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर ट्रेलर बाइक (जेएच24बी-3187) सवार को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़े मोरम-मिट्टी लदे एक हाइवा (जेएच02एपी8914) से टकराते हुए खाई में गिर गया। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक की केबिन में दबकर मौत हो गई। ट्रेलर पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनएचएआइ के एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया। दो-तीन घायलों की हालत चिंताजनक बताई गई है। बताया गया कि जमशेदपुर से कुल 14 मजदूर ट्रेलर में सवार होकर मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) जा रहा थे।
घायल मजदूर झारखंड से उत्तर प्रदेश जा रहे थे!
सभी मजदूर ट्रेलर चालक को तीन-तीन हजार रुपये देकर मुजफ्फरनगर जाने के लिए सवार हुए थे। पुलिस दो क्रेन के सहारे से शवाें को बाहर निकाला। घटनास्थल पर रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्याशंकर पहुँच कर जायजा लिया एवं उन्होंने बताया कि मृतक बाइक सवार की पहचान आयुष आनंद के रूप में हुई। वह बाइक से रांची की ओर से स्थानीय कांकेबार टायर मोड़ स्थित दुकान आ रहा था।
अपनी बात !
मौत की इस घाटी में हजारों लोगों की बलि दे दी गई बावजूद इसके न सरकार सचेत हो पा रही है और ना ही प्रशासन। हर दुर्घटनाओं के बाद अखबारों और टीवी चैनलों में खबरें तो आ जाती हैं मगर उस पर सरकार या प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए इस बात से लोग अब तक बेखबर हैं। रोड चौड़ीकरण के नाम पर आज महीनों बीत गए मगर अब तक रोड चौड़ीकरण का काम भी पूरा नहीं हो पाया। पहले खराब रास्ते की वजह से दुर्घटनाएं हुआ करती थी अब रोड चौड़ीकरण के नाम पर टूटी सड़कों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है। आखिर इन दुर्घटनाओं में किसकी लापरवाही समझी जाए सरकार की प्रशासन की या चालक की। अंत में यही कहूंगा कि लापरवाही किसी की भी हो मगर जान तो निर्दोष और बेकसूर लोगों का ही जा रहा है। आसपास के लोगों से जब दुर्घटनाओं पर चर्चा की जाती है तो लोगों का बस यही कहना होता है कि उस रास्ते पर जाने से पहले हम सभी अपने इष्ट देवों को याद कर लेते हैं ताकि कोई अनहोनी ना घटे क्योंकि ऐसा कोई दिन नहीं जब घटना न घटी हो । साथ ही कुछ लोगों ने कहा जिस दिन इस मौत की घाटी में घटना नहीं घटती है उस दिन को बड़ा ही शुभ दिन मानते हैं रामगढ़ वासी।
सुलगते सवाल
- मौत की घाटी में आए दिन हो रही घटनाओं का जिम्मेदार कौन ?
- आखिर किसके लापरवाही की सजा भुगत रहा है आम आदमी?
- और कितनी मौतों का इंतजार कर रहे हैं हमारे रहनुमा?
No comments:
Post a Comment