#Ramgarh_News : दिनभर की ख़बरें (29 मई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, May 29, 2020

#Ramgarh_News : दिनभर की ख़बरें (29 मई 2020)

Ramgarh Latest News

मुख्य खबरें 


  • पोना धाम मंदिर क्षतिग्रस्त मामले में  रामगढ भाजपा आई अपने नए तेवर में 
  • ज्ञान महिला समिति के द्वारा महिलाओं को दिए गए भोजन सामग्री
  • सादगी व भक्तिमय माहौल में कैथा मंडा पूजा संपन्न
  • झामुमो प्रखंड समिति का हुआ बैठक
  • जल आपूर्ति एवं रोजगार के संबंध में उपायुक्त ने सीसीएल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
  • सिविल सर्जन की अध्यक्षता हुई कोरोना से संबंधित बैठक
  • विधायक के सौजन्य जनता आहार का वितरण 
  • ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक ममता देवी अरगड्डा के महाप्रबंधक से मिली

खबरें विस्तार से 


पोना धाम मंदिर क्षतिग्रस्त मामले में रामगढ भाजपा आई अपने नए तेवर में 

रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोना पर्वत धाम मंदिर क्षतिग्रस्त मामले पर भाजपा ने शुक्रवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पर्वत धाम मंदिर पहुंचा वहां। उन्होंने घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों के साथ बात की। वहां उन्हें पता चला कि अभी तक दोषियों के खिलाफ पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों के अनुसार 5 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में की गई है। पोना गांव में दोनों समुदायों की हुई थी बैठक  इस मुद्दे पर दोनों समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों ने 27 मई को आपस में बैठक की थी। उस बैठक में भी यह निर्णय लिया गया था कि जिन लोगों ने मंदिर के गुंबद को क्षतिग्रस्त किया है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। दोनों समुदायों की ओर से इस निर्णय पर सहमति भी बनी थी। लेकिन अभी तक पुलिस ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं कर पाई है।

इस घटना को  लेकर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह, रवीन्द्र शर्मा, राजीव जयसवाल व अन्य भाजपा के वरीय नेताओं ने डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार से भी बात की है। वहां अधिकारियों को बताया गया कि दोषी अभी भी बाहर घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने उन्हें चिन्हित भी किया था। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। हालांकि डीसी और एसपी ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को अपनी कार्रवाई से अवगत भी कराया। एसपी ने बताया है कि जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे। 

=========================================

ज्ञान महिला समिति के द्वारा महिलाओं को दिए गए भोजन सामग्री

रामगढ़। शहर के छावनी परिषद वार्ड नंबर 5 के सौदागर मोहल्ला, न्यू कॉलोनी सहित पारसोतीया मोहल्ला में ज्ञान महिला समिति के द्वारा शुक्रवार को गरीब असहाय एवं जरूरतमंद  महिलाओं को भोजन सामग्री दिया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि महिलाओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ कुछ चटपटे सामग्री भी दिए गए हैं जैसे हॉरलिक्स ,कुरकुरे, कोल्ड ड्रिंक, मुर्गा अंडा आदि दिए गए है। मैंने बताया कि महिलाएं बहुत ही प्रसन्न होकर सामग्री ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी लॉक डाउन में संस्था खाद्य सामग्री देने का कार्य करेगी।
===================================
सादगी व भक्तिमय माहौल में कैथा मंडा पूजा संपन्न
कोरोना महामारी को लेकर, नहीं हुआ छऊ नृत्य, नहीं लगा मेला, शारीरिक दुरी का दिखा पालन

रामगढ़। नगर परिषद वार्ड नंबर 26 के अंतगर्त कैथा में शुक्रवार को भगवान शिव पार्वती के आस्था वाले महापर्व मंडा पूजा का समापन अत्यंत सादगी और भक्तिमय माहौल में हुआ। उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना प्रकोप के कारण इस वर्ष कैथा मंडा पूजा में केवल शिवभक्तों ,शिवभक्तिनी व ग्रामीणों के द्वारा सादगीपूर्ण तरीके से धार्मिक अनुष्ठान कर संपन्न किया गया। मंडा पूजा समिति अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि आस्था और श्रद्धा पूर्वक पूजा संपन्न हुआ।विधि उपवास कर भगवान के प्रति अगाध आस्था और भक्ति का परिचय दिया।माता पार्वती का श्रृंगार कर पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी प्रकोप के कारण कैथा मंडा इतिहास में पहली दफा केवल विधि अनुसार धार्मिक अनुष्ठान किए गए,बगैर मेले के आयोजन और छऊ नृत्य के बिना पूजा संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मंडा समिति ने लॉकडाउन नियमों का अनुपालन को लेकर पूजा समिति ने  भक्तो और पूजा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विशेष निर्देश जारी किया।पूजा में शामिल सभी भक्तजनों, समिति सदस्य और ग्रामीणों ने शारीरिक दुरी का पालन किया। उन्होंने कहा कि मंडा पूजा के माध्यम से मानवमात्र व क्षेत्र की मंगल कामना की गई। इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी सचिव राजकुमार महतो, उपाध्यक्ष संदीप महतो,रुपेंद्र महतो,अशेश्वर महतो, गणेश महतो,लेदु महतो ,चुन्नीलाल महतो ,संजय करमाली ,रामप्रकाश महतो, गुड्डू पटेल ,परमेश्वर महतो, माथुर महतो ,परितोष चटर्जी, केशर लाल महतो, प्रकाश महतो, अजय आस्था, खेमलाल महतो, अमित दास, ईश्वर ओहदार, बलिसराम महतो, छोटू ओहदार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
===================================
झामुमो प्रखंड समिति का हुआ बैठक

रामगढ़। इस कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए एवं सोशल डिस्टेंस का खयाल रखते हुए झामुमो प्रखंड समिति का बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में किया गया। जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कु उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य हर गरीब असहाय लोगो तक राशन पहुचाना है। उन्होंने बताया की सरकार के द्वारा राशनकार्ड धरियो को मुफ्त में प्रतिव्यक्ति 10 किलो राशन मिल रहा है अगर डीलर राशन देने से मना करे तो प्रशासन को खबर करे। बैठक में बालेश्वर महतो, बरतु करमाली ,दिलीप शर्मा ,कुँवर महतो ,जगरनाथ महतो ,चरेंद्र बेदिया ,जितेंद्र सिंह ,जग्गू करमाली ,अनिल सिंह सहित कार्यकता उपस्थित रहे।
===================================
जल आपूर्ति एवं रोजगार के संबंध में उपायुक्त ने सीसीएल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग कर उन्हें उपलब्ध कराया जाए रोजगार : उपायुक्त

रामगढ़। शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला अंतर्गत सीसीएल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में रह रहे लोगों को की जा रही जलापूर्ति के संबंध में बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले सीसीएल के अधिकारियों के साथ उनके उनके क्षेत्रों में रह रहे लोगों को की जा रही जलापूर्ति की समीक्षा की, इस दौरान सोलर जल मीनार, पानी टैंकर, चापानल, पाइपलाइन आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कई क्षेत्रों में ऐसा देखा जा रहा है कि जरा सी मरम्मती का कार्य ना होने के कारण जलापूर्ति ठप है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले वैसे जलापूर्ति के स्रोत जिनमें थोड़ा बहुत कार्य कर उन्हें शुरू किया जा सकता है पर अविलंब कार्य शुरू करते हुए लोगों को पानी उपलब्ध कराने का निदेश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीसीएल के अधिकारियों से कहा कि वापस लौटे सभी प्रवासी मजदूरों की होम क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद हम उन्हें रोजगार से जोड़ सकें। इस संबंध में उन्होंने सभी सीसीएल अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग का कार्य करें एवं देखें कि उन्हें किस प्रकार से उनके आवास क्षेत्र के नजदीकी ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। बैठक के दौरान सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड सपन कुमार, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, एसडीओ कीर्तिश्री, जिला अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
===================================
सिविल सर्जन की अध्यक्षता हुई कोरोना से संबंधित बैठक

रामगढ़। सीएस कार्यालय रामगढ़ में शुक्रवार को सिविल सर्जन नीलम चौधरी की अध्यक्षता में कोरोना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने जिला अंतर्गत कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ जिला में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में कोविड केयर सेंटर के रूप में इमारतों को चिन्हित कर उनमे स्वास्थ्य उपकरण एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने कोविड केयर सेंटरों पर चिकित्सा व्यवस्था हेतु रोस्टर वार मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त कर 24x7 सेवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार, मेडिकल ऑफिसर सदर अस्पताल डॉक्टर एस पी सिंह, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर सारथी घोष, डीआरसीएचओ डॉ विनय मिश्रा, डीएस डॉ विनोद कुमार, डॉ पल्लवी एवं डॉ सुनील कुमार उपस्थित थे।
===================================
विधायक के सौजन्य जनता आहार का वितरण 

रामगढ़। दूलमी प्रखंड के सभी पंचायत मे गरीब असहाय राशन कार्ड से वंचित जरूरतमंद लोगों के बीच स्थानीय विधायक ममता देवी के सौजन्य से जानता आहार के रूप में सुखा राशन का वितरण किया जा रहा। शुक्रवार को राशन पिकेटिंग का जायजा लेते कांग्रेस के युवा नेता सुधीर मंगलेश ने बताया कि वैश्कि कोरोना महामारी से गरीब असहाय लोगों की रोजगार बंद हो गई है, वैसे लोगों को अनाज भोजन पानी में काफी दिक्कत को देखते हुए। स्थानीय विधायक ममता देवी ने गरीब असहाय लोगों को मदद करने की निर्णय ली है साथ ही पूरे प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को गरीब असहाय लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिया गया है। ताकि ऐसे लोगों तक अनाज पहुंच सके। मौके पर प्रेम मुंडा, पप्पू कुमार, उतम कुमार, शत्रुजय करमाली, करमू कुमार, ताहिर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
===========================
ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक ममता देवी अरगड्डा के महाप्रबंधक से मिली

रामगढ़। विधायक ममता देवी ने शुक्रवार को अरगड्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी से मुलाकात किया है ।उनके साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था। अरगड्डा के सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में रामगढ़ की विधायक ममता देवी ग्रामीणों के शिकायत से महाप्रबंधक से मिलकर बातचीत की। जिसमें मुख्य रूप से सिरका सीटीओ एवं अरगड्डा के समस्या बिजली पानी एवं सफाई की बारे में चर्चा हुई। ममता देवी ने बताया कि लोकल सेल बंद होने से ग्रामीणों को काफी बेरोजगारी के साथ समस्या उत्पन्न हुई है। जिसको देखते हुए जीएम से लोकल सेल अभिनव आरंभ करने की बात कही। इसे चालू करने के लिए उन्होंने जीएम से चर्चा की। जिसमें जीएम ने बताया की सीटीओ के कारण खदान बंद है। ममता देवी ने फाइल को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से इस विषय में विचार करने की बात कहीं। महाप्रबंधक से उन्होंने कहा कि आप जल्द से जल्द लोकल सेल आरंभ कीजिए ।
===========================================



No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us