#Ramgarh_latest_news : दिनभर की ख़बरें (04-जून-2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, June 4, 2020

#Ramgarh_latest_news : दिनभर की ख़बरें (04-जून-2020)


मुख्य खबरें 



  • जिला में बिना चेहरे को ढके घर से बाहर निकलने पर है पूर्ण रूप से प्रतिबंध
  • पुलिस अधीक्षक व अन्य कर्मियों को दिया गया आर्सेनिक अल्बम 30 दवा
  • विहिप ने मार्क्स वितरण कर मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने खाद्य सामग्री, मास्क एवं साबुन वितरण किया
  • कांग्रेस युवा नेता ने उपायुक्त को दी बधाई
  • उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टिडडी नियंत्रण कार्य दल की बैठक


खबरें विस्तार से 

जिला में बिना चेहरे को ढके घर से बाहर निकलने पर है पूर्ण रूप से प्रतिबंध

किसी के भी द्वारा उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई

रामगढ़। कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने एवं इसके उपचार हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा झारखंड राज्य महामारी रोग (कोविड-19) अधिनियम, 2020 व महामारी रोग अधिनियम, 1897 के आलोक में किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकालने हेतु पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके अनुसार---
सभी व्यक्तियों को घर से बाहर निकलते वक्त अनिवार्य रूप से अपने चेहरे को ढककर ही बाहर निकलना है। चेहरे को ढकने हेतु बाजार में उपलब्ध थ्री लेयर मास्क अथवा घरों में मौजूद रुमाल, गमछा, दुपट्टा आदि का प्रयोग मास्क के रूप में किया जा सकता है।
किसी भी सरकारी कार्यालय/ अस्पताल/ बाजार/ रोड/ पीडीएस दुकान सहित अन्य किसी भी स्थल पर बिना मास्क के प्रवेश पूर्णत वर्जित है।
इसके साथ ही सरकारी अथवा खुद के निजी वाहनों पर चढ़ते समय भी सभी को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग किया जाना है।
इस आदेश का अनुपालन नहीं करने एवं बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक व अन्य कर्मियों को दिया गया आर्सेनिक अल्बम 30 दवा
संस्था की अच्छी पहल, यह रामबाण साबित हो सकता है : एसपी 

रामगढ़ । भारत सरकार की आयुष मंत्रालय ने आर्सेनिक अल्बम 30 दवा का कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए लोगो को यह खुराक लेने की एडवाइजरी जारी किया है । इसी बीच दहेज मुक्त झारखंड संस्था और जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने आर्सेनिक अल्बम 30 दवा लगातार कई दिनों से रामगढ़ क्षेत्र में वितरण कर रही है। इसीक्रम में गुरुवार को एसपी रामगढ़ सहित उनके कार्यालय के पूरी टीम को यह दवा की खुराक पिलाई गई। एसपी प्रभात कुमार ने दहेज मुक्त झारखंड एवं जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह को दवा वितरण के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दिया । उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस दिन रात सड़क पर गांव मोहल्ले संक्रमित व्यक्ति हो या कोई भी व्यक्ति हो सभी के बीच जाना लोगों को समझाना, खाना पहुंचाना, राशन पहुंचाना अन्य सारे कार्य कर रही है जो खतरे से खाली नहीं है । अगर यह दवा उन सभी  पुलिस वालों और सभी जनता जनार्धन को खुराक दिया जाए तो शायद यह दवा रामबाण की तरह कार्य करे।साथ ही पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने भी यह दवा की खुराक ली। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह लगातार कई दिनों से जनता के बीच जाकर दवा का खुराक लोगो को दे रहे है। इस मौके पर जिला पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोए,जिला आयुष पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह,  जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी इंदु बार, दहेज झारखंड मुक्त के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज मंडल, महिला प्रदेश अध्यक्ष तानिया कुणार , मनमोहन सिंह लांबा, अंकित सिंह , कुणाल मोदी उपस्थित रहे।
=======================
विहिप ने मार्क्स वितरण कर मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस

रामगढ़। विश्व हिंदू परिषद गोला प्रखंड द्वारा गुरुवार को हुप्पू पंचायत के शिवालय मंदिर में हिन्दू शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस उत्सव मनाया गया एवं पूजा अर्चना के बाद आने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच मार्क्स वितरण किया गया। हिंदी कैलेंडर के ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के ही दिन छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक था जिसे हिंदू साम्राज्य दिवस भी कहा जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग दल के जिला सह संयोजक भागीरथ पोद्दार ने कहा की शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के साथ ही एक हिंदू साम्राज्य अस्तित्व में आया था। शिवाजी के राज्याभिषेक के दिन को शिवसाम्राज्य दिन नहीं बल्कि हिंदू साम्राज्य दिवस कहा जाता है। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार कहा करते थे कि हमारा आदर्श तो तत्व है, भगवा ध्वज है, लेकिन कई बार सामान्य व्यक्ति को निर्गुण निराकार समझ में नहीं आता। उस को सगुण साकार स्वरूप चाहिये और व्यक्ति के रूप में सगुण आदर्श के नाते छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन का प्रत्येक अंश हमारे लिये दिग्दर्शक है। जिसके कारण ही इस उत्सव को धूमधाम के साथ मनाया जाता है।हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इस बार लोगों में पहले जितना हर्षोल्लसा देखने को नहीं मिल रहा। कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने की सख्त हिदायत दी गई है। ऐसी स्थिति में विहिप एवं बजरंग दल डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए वार्ता, वेबिनार, सेमिनार जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर इस उत्सव को मना रहा है। उन्होंने कहा कि साल 1674 में इसी तिथि पर मराठा साम्राज्य के महान शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था। महाराष्ट्र में इस दिन को शिवराज्याभिषेक सोहळा के तौर पर मनाया जाता है। यह मराठा साम्राज्य के महान शासक और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा संपूर्ण राष्ट्र के लिए किए गए प्रयासों को याद करने का दिन है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विहिप हुप्पू पंचायत मंत्री आशीष शर्मा, संयोजक विकी ठाकुर, नटवर, प्रभाकर, दीपक, आदित्य, चंद्रमोहन, त्रिदेव, अनिकेत, शिवम, पवन, रणवीर, आर्यन, महेंद्र, गौतम, सनी, दानिश एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
=======================
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने खाद्य सामग्री, मास्क एवं साबुन वितरण किया

रामगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को शहर के गोला रोड स्थित आवासीय परिसर में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क व साबुन का वितरण किया । जरूरतमन्दों को उन्होंने खाद्य सामग्री के तहत चावल, दाल, सब्जी, तेल आदि प्रदान किया। श्री सिन्हा ने कहा कि लॉक डाउन लागू होने के बाद से गरीब व असहाय लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। क्योंकि उन्हें कम नही मिल पा रहा है। उनकी इसी समस्या को ध्यान में रखकर हमने उनकी मदद का फैसला किया है। कहा कि जरूरत के समय गरीब व असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
=======================
कांग्रेस युवा नेता ने उपायुक्त को दी बधाई

रामगढ़। देश मे 50 सर्वाधिक लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची में झारखंड के रामगढ़ उपायुक्त को जगह मिली हैं। फेम इंडिया पत्रिका और एशिया पोस्ट मीडिया समूह द्वारा कराए गए सर्वे में रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को स्थान मिला हैं। इन 50 जिलाधिकारियों को अलग अलग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ करार दिया गया है। रामगढ़ के उपायुक्त को आइकॉन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ करार दिया गया हैं। इसी पर गुरुवार को कांग्रेस के युवा नेता सुधीर मंगलेश ने रामगढ़ उपायुक्त से मिलकर उन्हें बधाई दिया एवं कहा की जिला के विकास में जिलाधिकारी का हाथ होता है। मौके पर उत्तम कुमार, युगल किशोर महतो, करमू कुमार मौजूद रहे।
=======================
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टिडडी नियंत्रण कार्य दल की बैठक
किसानों को टिड्डी नियंत्रण के उपायों के प्रति करें जागरूक : उपविकास आयुक्त

रामगढ़। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और देश के अन्य प्रांतों में हुए मरुस्थलीय टिड्डी दल के हमले को देखते हुए रामगढ़ जिले में भी उक्त मरूस्थलीय टिड्डी के संभावित आक्रमण की अवस्था से निपटने के उद्देश्य से गुरुवार को उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण कार्यदल की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त ने बताया कि जिले में मरूस्थलीय टिड्डियों के आक्रमण से निपटने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि यहां के किसानों को इन मरूस्थलीय टिड्डियों के आक्रमण और इसके बचाव के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने जिले में टिड्डियों के आक्रमण की तैयारी के लिए पर्याप्त मात्रा में रसायनिक कीटनाशियों के भंडारण और पर्याप्त मात्रा में इन रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने किसानों को टिड्डी दल से फसलों के नुकसान और उससे बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। श्री सिन्हा ने जिले में पिकअप वैन, छोटे ट्रक, ट्रैक्टर आदि को टैग करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इन टिड्डियों के नियंत्रण में उपयोगी हाईस्पीड लोवॉल्यूम स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर,गटोर स्प्रेयर, नैप सैक स्प्रेयर,वाहन पर प्रतिष्ठापित किए जाने वाले स्प्रेयर आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को इन स्प्रेयर के विक्रेताओं और किसानों से सम्पर्क कर समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी मदद ली जा सके। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण कार्यदल के सदस्यों को जिले के अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर लागातार उनके संपर्क में रहने का निदेश दिया ताकि आवशयकता पड़ने पर टिड्डी दर पर दवा का त्वरित छिड़काव किया जा सके। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने टिड्डियों के आक्रमण की स्थिति में पारम्परिक उपायों को साझा करते हुए बताया कि धुंआ करके तथा ढोल, नगाड़े,बर्तन आदि पीट कर उनके शोर से इन कीटों को भगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि धुंआ करने के लिए किसानों को अपने खाली खेत में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सूखे खरपतवार और पौधों की ढेर तैयार रखना होगा ताकि टिड्डियों के आक्रमण की स्थिति में इन ढेरों में आग लगाकर धुंआ उत्पन्न किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झुण्ड में रहने वाली मरूस्थलीय टिड्डियां 01 किलोमीटर के दायरे में करोड़ों की संख्या में पाई जाती है। जो खेतों को काफी नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। इसलिए किसानों को इन मरूस्थलीय टिड्डियों के आक्रमण से अपने फसलों को बचाने के लिए निरंतर अपने खेतों की निगरानी करना अति आवश्यक है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, हज़ारीबाग़/रामगढ़ संजय कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी हजारीबाग/रामगढ़ रविश चंद्रा, जिला जंसमपर्क पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार, कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ से दुष्यंत राघव, जिला अग्निशमन पदाधिकारी बुद्धनाथ उरांव, उप परियोजना निदेशक चंद्रमौलि एवं सहायक जंसमपर्क पदाशिकारी शशांक शेखर मिश्र उपस्थित थे।
======================================


No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us