#RamgarhNews : दिनभर की खबरें (13 जून 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, June 13, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की खबरें (13 जून 2020)


मुख्य खबरें

नप उपाध्यक्ष ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
विधायक ममता देवी के सौजन्य से जनता आहार का वितरण
नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा करेगी आंदोलन : रंजीत पांडे
कांग्रेस युवा नेता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिलकर रखी क्षेत्र की समस्या 
राशन कार्ड की अहर्ता पूरी नही करने वाले लोग जल्द से जल्द सरेंडर करें अन्यथा कार्यवाही होगी
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कृषि समन्वय समिति की बैठक
जानिये कौन लोग रख सकते हैं राशनकार्ड  

खबरें विस्तार से  


नप उपाध्यक्ष ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन


रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा के जगरनाथ नगर में शनिवार को रामगढ़ नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, वार्ड पार्षद देवधारी महतो और आजसू के विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर विद्युत व्यवस्था बहाल की। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि क्षेत्र की बुनियादी सुविधा और सेवा बहाल करना बतौर जनप्रतिनिधि मेरी प्राथमिकता है। बिजली दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न कार्यों का आधार है। ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों को कई घरेलू व्यवसायिक कार्य बाधित थे। बिजली व्यवस्था बहाल होने से बाधित कार्य सुगमता से होंगे। वहीँ वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति ठप थी। संबंधित समस्या के प्रति नगर परिषद उपाध्यक्ष को ध्यान आकृष्ट कराने पर अविलंब समस्या का समाधान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश करमाली,डॉ बीएन चटर्जी,राजकुमार महतो,संदीप महतो,अमित दास,श्याम सुंदर प्रसाद, रमेश विश्वकर्मा,सिंडी सिंह,बृजेश वर्मा,सरोज यादव,चन्द्रबहादुर सिंह,जगन्नाथ अग्रवाल, दिनेश महतो,नवीन कुमार, सहदेव राणा,रविन्द्र सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।
======================

विधायक ममता देवी के सौजन्य से जनता आहार का वितरण


रामगढ़ । स्थानीय विधायक ममता देवी के सौजन्य से पुर्व जिला परिषद सदस्य राजू महतो व बाबूराम महतो के द्वारा शनिवार को दुलमी प्रखंड के सोसो पंचायत में जनता आहार के रूप में सुखा राशन का वितरण किया गया। पुर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा की  हमलोग हमेशा असहाय एवं गरीब आदमी के साथ एवं सेवारत रहेंगे एवं जो व्यक्ति महामारी कोविड - 19 के कारण रोजगार से वंचित एवं जिसका राशन का कमी है उसे भूखा नहीं मरने देंगे, ये हमलोग का लक्ष्य है। इस मौके पर प्रमान्द सिंह, रामेश्वर महतो सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
======================
नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा करेगी आंदोलन : रंजीत पांडे


रामगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित वार्ड सदस्यों और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के बीच आरोप-प्रत्यारोप को मुद्दा बनाते हुए रामगढ़ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि नगर परिषद द्वारा संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के बंदरबांट में हिस्सेदारी को लेकर नगर परिषद के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इस संदर्भ में भाजपा के जिला महामंत्री रंजीत पांडे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि नगर परिषद के 32 वार्ड में से 7 वार्ड सीसीएल क्षेत्र में है जबकि 25 वार्ड कृषि क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए नगर परिषद के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्य योजना नहीं है। नगर परिषद में स्थिति अनुकूल नहीं है। कार्यपालक अभियंता और अध्यक्ष- उपाध्यक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। उन्होंने कहा भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रति दृढ़ संकल्प है। जल्द ही भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त और नगर विकास आयुक्त से मिलकर नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामलों से अवगत कराएगा और नगर परिषद को भंग करने की मांग की जाएगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और वार्ड सदस्यों की मिलीभगत से स्थानीय सांसद को बिना सूचना दिए सांसद के नाम से योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन के लिए लाभुकों को रु 25000 कमीशन देना पड़ रहा है। वर्तमान में नगर परिषद के सभी वार्डों विकास योजनाओं के लिए 1-1 करोड रुपए का आवंटन किया गया है। जिसमें कमीशन खोरी के बंदरबांट के लिए नगर परिषद में विवाद है।
======================
कांग्रेस युवा नेता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिलकर रखी क्षेत्र की समस्या 


रामगढ़। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस युवा नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मिलकर कहा दुलमी प्रखंड क्षेत्र 2018 मे सुखाग्रस्त घोषित होने के बाद भी आज तक किसानों को फसल बीमा की राशि अभी तक नहीं मिली। साथ ही क्षेत्र के किसानों की कई समस्या को मंत्री जी अवगत कराया। मंत्री जी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कोई भी गडबड़ी हो तुरंत मुझे सुचना देने की बात कही। साथ ही मंत्री ने बताया कि किसानों के लिए फैक्स द्वारा आधे दाम मे उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही फैक्स के सबधित लोगो से अपील कि जल्द ही धान बीज फैक्स मे उपलब्ध कराया।
======================

राशन कार्ड की अहर्ता पूरी नही करने वाले लोग जल्द से जल्द सरेंडर करें अन्यथा कार्यवाही होगी


रामगढ़ । दुलमी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजयनाथ मिश्रा से मुलाकात कर मनरेगा कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किये। और राशन कार्ड में गड़बड़ी की मिल रही सूचना की जानकारी ली। मौके पर बीडीओ ने कहा सभी लाभुकों के डोभा निर्माण की जाँच पुनः कराई जाएगी एवं जो भी लोग राशन कार्ड की आहर्ता पूरी नहीं करते है, वैसे लोग शीघ्र अपना राशनकार्ड प्रखण्ड में जमा करें अन्यथा सोमवार से प्रत्येक कार्डधारकों के कार्ड का सघन जाँच अभियान चलाया जाएगा। और जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनपर नियमानुसार करवाई की जाएगी।
======================

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कृषि समन्वय समिति की बैठक


रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में कृषि समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभाग वार चल रहे कृषि संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मानसून को देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि सभी किसानों को ससमय खेती हेतु बीज उपलब्ध हो।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित अंतराल पर क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि किसानों को खेती में किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही खेती हेतु बीज प्राप्त करने के लिए जिन सेंटर्स को भी चिन्हित किया गया है उसके बारे में भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इससे ना सिर्फ कालाबाजारी पर रोक लगेगी बल्कि किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। बैठक के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे हर हफ्ते किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित मामलों की समीक्षा करें एवं किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड में गति लाएं। बैठक में श्री सिंह ने किसानों के लिए बनाए जा रहे सॉइल हेल्थ कार्ड की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिला अंतर्गत सभी किसानों को शत प्रतिशत सॉइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर खेती के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही, इसके लिए उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर दुष्यंत राघव को कृषि संबंधित आवश्यक सूचनाओं को नियमित अंतराल पर जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अखबारों एवं सोशल मीडिया में हैंडल्स पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया। कृषि समन्वय समिति की बैठक के दौरान आज उपायुक्त ने कृषि, गव्य विकास, मत्स्य आदि विभागों से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि विज्ञान पदाधिकारी, सहित अन्य उपस्थित थे।

=======================

जानिये कौन लोग रख सकते हैं राशनकार्ड


रामगढ़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों के चयन हेतु शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जारी किया निर्धारित मानक
समावेशन मानक
 (a) 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति जो भारत सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद्/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियोजित/सेवानिवृत न हों।
 (b) सभी विधवा एवं परित्यक्ता जो भारत सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/ नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियोजित/सेवानिवृत न हों।
 (c) वैसे सभी निःशक्त व्यक्ति जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 या इससे अधिक हो जो भारत सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद्/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियोजित/सेवानिवृत न हों।
 (d) सभी आदिम जनजाति के सदस्य जो भारत सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद्/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/ नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियोजित न हों।
(e) कैंसर, एड्स, कुष्ठ एवं अन्य असाध्य रोगों से ग्रसित व्यक्ति भारत सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियोजित/सेवानिवृत न हों।
 (f) सभी भिखारी एवं गृहविहिन व्यक्ति।
उल्लेखित छ:( 06 ) समावेशन मानकों के अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों के लिए निम्नलिखित वर्गों को भी शामिल किया जाता है :-
(क) कूड़ा चुनने वाला(Rag Picker )/ झाड़ूकश(Sweeper)
(ख) निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक( construction worker ) / राजमिस्त्री(Mason ) / अकुशल श्रमिक(Unskilled Labour )/ घरेलू श्रमिक(Domestic worker ) / कुली एवं सिर पर बोझ उठाने वाले अन्य श्रमिक(coolie and other head load worker )/ रिक्शाचालक (Rickshaw Puller) / ठेला चालक(Thela Puller ) ।
(ग) फूटपाथी दुकानदार(street Vendor ) / फेरीवाला(Hawker ) / छोटे स्थापना के अनुसेवक(Peon in Small Establishment )/ सुरक्षा प्रहरी(Security Guard) / पेन्टर(Painter )/ वेल्डर(welder )/ बिजली मिस्त्री( Electrician)/ मैकेनिक(Mechanic )/ दर्जी (Tailor )/ नलसाज(Plumber ) / माली(Mali )/ धोबी( Washerman ) / मोची(Cobbler )।

नोट : - समावेशन मानक के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों/परिवारों पर अपवर्जन मानक लागू नहीं होगा।
अपवर्जन मानक
( a ) परिवार का कोई भी सदस्य, भारत सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद/ उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकास जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियाजित हो, अथवा
(b) परिवार का कोई सदस्य, आयकर/सेवा कर/व्यावसायिक कर देते हैं , अथवा
(c) परिवार के पास पाँच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि अथवा दस एकड़ से अधिक भूमि है, अथवा 
(d) परिवार के किसी सदस्य के नाम से चार पहिया मोटर वाहन है , अथवा
(e) परिवार का कोई सदस्य , सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम का स्वामी या संचालक हैं अथवा 
(f) वैसे परिवार के पास रेफ्रिजेटर/एयर कंडिशनर/वॉशींग मशीन है , अथवा
 (g) वैसे परिवार के पास कमरों में पक्की दिवारें तथा छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरो का मकान है, अथवा
(h) वैसे परिवार के पास मशीन चालित चार पहिये वाले कृषि उपकरण(ट्रैक्टर इत्यादि) हैं।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us