आज की ताज़ा खबर
- रामगढ के कई जगहों को बनाया गया कन्टेनमेंट ज़ोन
- रजरप्पा में भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ा, कोई हताहत नहीं
- जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो का प्रयास रंग लाया, राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना 2016 का भुगतान जल्द
होगा।
- ठनका से बचना है तो करे दामिनी ऐप का उपयोग
- सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों की सुनी समस्या, जल्द होगा समाधान।
- वार्ड नंबर 26 कैथा में हुआ ब्लिचिंग पाउडर का
छिड़काव।
- 10 सूत्री मांगो को लेकर एनसीओईए ने किया धरना-प्रदर्शन
- सिरका कोलियरी का अस्तित्व संकट में : अरूण
- उपायुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं कोरोना सहित अन्य मामलों की समीक्षा
ख़बरें विस्तार से
रामगढ के कई जगहों को बनाया गया कन्टेनमेंट ज़ोन
रामगढ । उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर कोविड 19 के तहत सदर अस्पताल रामगढ़ में सैम्पल जाँच कराये जाने के उपरान्त बनिया मोहल्ला, जवाहर रोड, चितरपुर के समीप पॉजिटीव मरीज मिलने के फलस्वरूप संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केन्द्र बिन्दु मानकर मरीज के मकान से सटे 24 मकानों की परिधि को कन्टेनमेंट ज़ोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र बिंदु मानकर मरीज के मकान के आसपास के कुल 8 मकानों की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। उपयुक्त अंकित क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति एवं वाहन(जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को छोड़कर) के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी के द्वारा भी उल्लंघन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
==========================
रजरप्पा में भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ा, कोई हताहत नहीं
प्रशासन के लिए ग्रामीण बने परेशानी
चितरपुर। रामगढ जिले में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से
रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है।
भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर क्षेत्र में स्थित छलका पुलिया के ऊपर से पानी
बह रहा है। हालांकि बीते 4 महीनो से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद होने की वजह
से दुकाने नहीं लग रही थी, जिस वजह से जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण की वजह से
जारी लॉकडाउन को लेकर पिछले चार माह से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में
श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है। मंदिर के पुजारी प्रतिदिन मां छिन्नमस्तिके देवी की
दैनिक पूजा-अर्चना कर रहे हैं। साथ ही दोपहर में माता रानी को भोग लगाकर संध्या
आरती भी कर रहे हैं। क्षेत्र में भैरवी और दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने की खबर फैलते
ही आम ग्रामीण रोमांचित होकर बाढ़ का नजारा देखने पहुंच रहे है। जिस वजह से प्रशासन
को मुश्किलें आ रही है। प्रशासन लगातार आम लोगो को नदी के पास जाने से रोकने की
कोशिश में लगा है। उल्लेखनीय है की बीते कुछ सालो में भैरवी नदी में जलस्तर बढ़ने
की वजह से कई हादसे होते रहे है, जिसके बाद प्रशासन ने आम ग्रामीणों को नदी से दूर रखने की कोशिशे की है, मगर ग्रामीण येन केन तरीके से नदी के बढे हुए जलस्तर
का लुत्फ उठाने पहुंच जाते है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक इसी तरह बारिश की
चेतावनी दी है।
===================================
जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो का प्रयास रंग लाया, राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना 2016 का भुगतान जल्द होगा।
चितरपुर । वर्ष 2015-16 में दुलमी चितरपुर रामगढ़ अंचल में आता था। जिसके माध्यम
से ही बीमा योजना के लिए धान के क्राॅप कटिंग रिपोर्ट सरकार को भेजी जानी थी।
परंतु पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण सिर्फ रामगढ़ अंचल के किसानों को ही
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का लाभ मिल सका। जबकि दुलमी चितरपुर अंचल के किसान इससे
वंचित रह गए। जिसमें दुलमी अंचल क्षेत्र के कुल 2173 चितरपुर प्रखंड के 418
किसानों को बीमा योजना का लाभ मिलना था जो कि आज रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष श्री
ब्रहमदेव महतो जी के अथक प्रयास से पूर्ण हुआ। जिससे दुलमी और चितरपुर के किसानों
के चेहरे में खुशी की लहर है।मौके पर
जानकारी देते जिप अध्यक्ष ने बताया कि दुलमी प्रखण्ड के लिए लगभग एक करोड़
बिरासी लाख एवं चितरपुर प्रखण्ड का लगभग 32 लाख रुपया कॉपरेटिव बैंक के शाखा रामगढ़
में आ चुका है। प्रति एकड़ 4620 रु किसानों भुगतान किया जाएगा। इसे लेकर आज शाखा प्रबंधक अमित कु प्रसाद जी से
मुलाकात कर जल्द किसानों को भुगतान करने का आदेश दिए।
====================
ठनका से बचना है तो करे दामिनी ऐप का उपयोग
रामगढ़। वज्रपात या ठनका झारखण्ड के पठारीय प्रदेश में एक प्राकृतिक आपदा है।
ठनका के कहर से बचने के लिए पृथ्वी विज्ञान विभाग, भारत सरकार की पहल पर दामिनी नाम का एक मोबाइल ऐप्लिकेशन
विकसित किया है। इस मोबाइल एप के द्वारा ठनका के पूर्वानुमान का पता चलता है। कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ ने जिले में इस मोबाइल ऐप्प के प्रचार तथा
प्रसार का जिम्मा उठाया है जिससे की आसमानी बिजली से अधिक से अधिक लोग बच सकें।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ दुष्यंत कुमार राघव ने कहा कि इस ऐप्प के इस्तेमाल से कम से कम जान माल के
नुकसान से लोग बच सकते हैं। पिछ्ले वर्ष ठनका गिरने से रामगढ़ जिला में अकेले 23
लोगों तथा अनेक मवेशियों की जान चली गई थी। उन्होंने बताया कि केंद्र में संचालित
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत इस दामिनी एप को किसानों के बीच जानकारी के लिए विभिन्न माध्यमों द्वारा
प्रचारित करना किया जा रहा है एवं साथ ही उन्होंने केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सनी
आशीष बालमुचू को निर्देश दिया है कि वे इस ऐप के बारे में जिलों के किसानों को
पूर्ण जानकारी एवं इस्तेमाल करने के तरीके के प्रचार-प्रसार प्रसार पर जोर दें। इसके
साथ ही उन्होंने ग्रामीण मौसम सेवा के तहत जो सप्ताह में दो बार मौसम पूर्वानुमान
सहित कृषि परामर्श बुलिटिन केंद्र के द्वारा जारी की जाती है उस बुलेटिन में भी इस
ऐप जानकारी एवं उपयोग करने का तरीका अवश्य अंकित करने की बात कही। केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सनी आशीष बालमुचू ने
इस नए ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया
कि इस ऐप को मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह ऐप्प पूरे देश के नेटवर्क प्रणाली से जुड़ कर वज्रपात की गति तथा गिरने के स्थान
की सटीक जानकारी देता है। यह ऐप बिजली की गड़गड़ाहट व ठनका के रफ्तार के बारे में
सटीक जानकारी देता है। यह ऐप्प दस वर्ग किलोमीटर के दायरे में कहां पर ठनका गिरने
वाली है इसकी जानकारी देता है। साथ ही इसकी खासियत यह है कि ठनका गिरने से बचाव की
जानकारी भी उपलब्ध कराता है।
============================
सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों की सुनी समस्या, जल्द होगा समाधान।
चितरपुर:दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के कारो गांव के ग्रामीणो कि समस्याओं
से अवगत होने कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मगंलेश गुरुवार को पहुंचे ओर
ग्रामीण कि विभिन्न समस्या को सुना। ग्रमीणों ने सौर ऊर्जा द्वारा सचालित पांनी
टंकी खराब व रास्ता मे पुल बनाने की मांग किया।टँकी खराब होने से ग्रामीण चुआ से
पानी पि रहे हैं। सुधीर मंगलेश ने तुरत पीएचडी के जेई से फोन पर बात कर ठिक कराने
के आग्रह किया,जवाब में जेई साहब ने दो दिन के अंदर ठिक कराने की बात कही।सुधीर ने आगे बताया
कि पुल निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक ममता देवी को मामले से अवगत करायेगें। साथ
ही अन्य समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान करने की बात कही। मौके पर अजय भोक्ता मुकेश
महतो तबारक अंसारी रुकेश महतो करमू कुमार सुनील भोक्ता आदि ग्रामीण मौजूद थे।
======================================
वार्ड नंबर 26 कैथा में हुआ ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव।
रामगढ़। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा में पार्षद
देवधारी महतो व विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के संयुक्त नेतृत्व में कुआं, नाली व जल जमाव वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव
किया गया।इस अवसर पर वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि बरसात के मौसम में कुआं
और अन्य जलस्त्रोतों में कीटाणु और विषाणु पनपने की संभावना बढ़ जाती है जिससे
लोगों को स्वास्थ्य को खतरा बना रहता है ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव से कीटाणु और
विषाणु का नाश होता है लोग जल का उपयोग बिना भय के कर पाएंगे वहीं राजेश कुमार
महतो ने कहा कि वर्षा ऋतु में दूषित जल से रोग का होना सामान्य बात है। ब्लिचिंग
पाउडर एक रसायन है जिसमें जल में उपस्थित कीटाणु और विषाणु की मारक क्षमता होती है
ब्लिचिंग पाउडर के प्रयोग से जल शुद्ध होता है लोग संक्रमित रोग व किटाणु जनित रोग
से मुक्त रहते हैं।इस अवसर राजकुमार महतो, अमित दास ,संदीप महतो, परितोष चटर्जी,अजय आस्था, रोमियो कुमार, खेमलाल महतो, विकास कुमार, अनूप कुमार ,राम कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
================================
10 सूत्री मांगो को लेकर एनसीओईए ने किया धरना-प्रदर्शन
सिरका कोलियरी का अस्तित्व संकट में :
अरूण
रामगढ़ / अरगडा । एनसीओईए अरगडा एरिया
के नेताओं व मजदूरो ने शुक्रवार को अरगडा महाप्रबंधक गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन
कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इसकी अध्यक्षता विन्देश्वरी सिंह व संचालन
नागेश्वर महतों ने किया । मौके पर अरगडा क्षेत्रीय सचिव अरूण कुमार सिंह ने
मजदूरों को संबोचित करते हुए कहा कि सिरका कोलियरी का अस्तित्व संकट मे है I सीटीओ नही मिलने के कारण सिरका कोलियरी का उत्पादन
लगभग 16 माह से ठप है । गिद्दी वाशरी को बंद करने की साजिश रची जा रही है । अरगडा
एरिया को स्वतंत्र जीएम और पीओ की जरूरत है । सीसीएल मुख्यालय के अधिकारियों के
द्वारा अरगडा एरिया के कोलियरी को बंद करना चाहती है। फंड की राशि देने भी भेद भाव
अरगडा एरिया के साथ किया जा रहा है । रजहारा कोलियरी कोयले का कम उत्पादन किया फिर
भी अरगडा एरिया से वेलफेयर फंड की अधिक राशि मिली। दस सूत्री मॉगों ने मुख्य रूप
से सिरका कोलियरी का सीटीओ लाकर चालू करने, गिद्दी अस्पताल में अव्यवस्था को दूर करने सहित आदि मांगे है I प्रदर्शन स्थल पर विन्देश्वरी सिंह ,नागेश्वर महतो ,जगनारायण बेदिया आदि वक्तओं ने कहा कि सीसीएल
मुख्यालय के अधिकारियों व क्षेत्र के अधिकारियों दस सूत्री मांगो पर विचार नही
किया गया तो एनसीओईए व मजदूर आर पार की लड़ाई लड़ेगी । मौके पर देवनाथ महली ,अशोक करमाली , लक्ष्मी राम , चंदन सिह ,राजेश गुप्ता ,राम शरण राम, कृष्णा महतो
,मुन्ना मांझी ,सोमर महली, दशई गंझू सहित दर्जनों
लोग थे।
===============================
उपायुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं कोरोना सहित
अन्य मामलों की समीक्षा
रामगढ़। शुक्रवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के
माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व, कोरोना सहित अन्य मामलों की समीक्षा की एवं कई
महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व के दिनों में ओलावृष्टि के कारण किसानों
को हुए नुकसान के संबंध में सभी अंचलों के अंचल अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर
आपदा प्रबंधन के तहत अविलंब रूप से कार्य करते हुए ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान से
संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों
में एक जनवरी 1946 के पूर्व जिन लोगों द्वारा भी वैध तरीके से भूमि प्राप्त की गयी है उनके
संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के आलोक में कार्रवाई करते हुए
साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने
अंचलों में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस
दौरान उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को पीएम किसान से जुड़े सभी मामलों का सत्यापन
कार्य 31 जुलाई तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से
उनके उनके क्षेत्रों में अतिक्रमण संबंधित मामलों की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने
अतिक्रमण संबंधित मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द सभी मामलों को
निष्पादित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से दाखिल खारिज के संबंध में हुए कार्यों की
समीक्षा की एवं सभी को अपने-अपने अंचल के अंतर्गत रजिस्टर 2 को ऑनलाइन करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के बाद
उपायुक्त ने कोविड-19 प्रति हो रहे कार्यों पर अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस
दौरान उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को लॉकडाउन नियमों की अवमानना करने वालों के
खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना
के संक्रमण को रोकने हेतु यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के नियमों का अनिवार्य रूप
से पालन किया जाए एवं कहीं भी इसकी अवमानना होने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिन
दुकानों के द्वारा भी बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को दुकान में अंदर आने
दिया जाता है अथवा किसी प्रकार का कोई सामान दिया जाता है उन्हें त्वरित सील किया
जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी
अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गठित सोशल
सर्विलांस टीम पर विशेष रूप से ध्यान दें एवं सुनिश्चित करें कि पूरे जिले में
लॉकडाउन एवं होम क्वॉरेंटाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। कोई भी व्यक्ति जो
किसी अन्य राज्य से रामगढ़ जिला वापस लौटा हो और उसके द्वारा होम क्वारंटाइन का
पालन ना किया जा रहा हो उसे तुरंत सरकारी क्वॉरेंटाइन में स्विफ्ट किया जाए।
======================
No comments:
Post a Comment