आज का मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- माता सीता पर अश्लील टिप्पणी पर युवक की हुई गिरफ्तारी
- जिले में 8 अगस्त से शुरू होगा गंदगी मुक्त भारत अभियान
- करवाई ना होने पर एसपी को दिया आवेदन
चितरपुर खबर
- बैंक ऑफ इंडिया शाखा बन्द,कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद बैंक ने स्वतः किया बन्द
- ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत
- बोगंई मे भारी बारिश के कारण कच्चा मकान गिरा
- छात्र नेता ने ब्लीचिंग पाउडर का किया छिड़काव,स्वच्छ पानी पीने का किया अपील
बरकाकाना खबर
- कोरोना के बढ़ते कदम के वावजूद जनता बेपरवाह
गोला खबर
- कोई भी सुदूरवर्ती गांव अब बिजली से वंचित नहीं रहेगा : ममता देवी
खबरें विस्तार से
माता सीता पर अश्लील टिप्पणी पर युवक की हुई गिरफ्तारी
रामगढ़ । जिले के बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के एक मुस्लिम
युवक के द्वारा शुक्रवार को सोशल मीडिया माता सीता अश्लील टिप्पणी की गई। यह बात
जैसे ही लोगों को सोशल मीडिया पर दिखी वे भड़क उठे और युवक का खोज करने लगे। जैसे
ही लोगों को पता चला कि वह वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के रहने वाला है। लोगों ने
वहां के स्थानीय लोगों से संपर्क करके उस युवक के घर पहुंच कर उस पर कार्रवाई करने
की मांग करने लगे। इसकी जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तुरंत वेस्ट बोकारो ओपी
प्रभारी पशुपतिनाथ राय पहुंचकर लोगों को शांत कराया। ओपी प्रभारी पशुपति नाथ ने
बताया कि तहसीन राजा, डीएवी स्कूल के
अकाउंट क्लर्क जाकिर अंसारी का बेटा है। उसके द्वारा सोशल मीडिया पर माता सीता पर गलत
टिप्पणी की गई थी जिसके बाद घाटो के लोग आक्रोशित हो गए। उन लोगों का इसका विरोध
जताया और तत्काल इसकी शिकायत भी की गई। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही तो तहसीन
राजा की गिरफ्तारी कर ली गई है।उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने
की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों
से अपील की है कि वे आपसी सौहार्द बनाए रखें। प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है।
उन्होंने यह भी कहा है कि दोनों समुदाय के लोग इस मुद्दे को लेकर ना तो प्रदर्शन
करें और ना ही इलाके की शांति भंग करें।
=========================
जिले में 8 अगस्त से शुरू होगा गंदगी मुक्त भारत अभियान
रामगढ़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पेयजल एवं स्वच्छता
विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 8 से 15 अगस्त
तक रामगढ़ गंदगी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों के समस्त
ग्राम पंचायतों में चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत पेयजल एवँ स्वच्छता विभाग के
कर्मियों द्वारा ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर के समस्त समुदायों को
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के सकारात्मक पहलुओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस
सप्ताह में दैनिक गतिविधियों की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा
सम्पादित किया जाना है। 8 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल द्वारा सरपंचों, ग्राम प्रधानों
से संवाद किया जाएगा। 9 अगस्त को ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण समुदाय की
सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण के लिए अभियान चलाया
जाएगा। 10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में श्रमदान किया जाएगा, जिसमें सार्वजनिक
परिसरों, भवनों की साफ-सफाई, रंग रोगन किया
जायेगा। ओडीएफ प्लस की जानकारी के लिए एसबीएम मोबाइल एकेडमी का शुभारम्भ किया
जाएगा। 11 अगस्त को सूचना, शिक्षा एवं संचार संदेश ग्रामों में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस
दीवार पेन्टिग को राज्यों से साझा किया गया है। ग्रामों में जन-आन्दोलन का माहौल
बनेगा।समस्त ग्राम इस दीवार पेन्टिग अभियान में भाग लेंगे एवं कोविड-19 से बचाव के
लिए सावधानियां भी बरतेंगे। 12 अगस्त को ग्रामों में श्रमदान वृक्षारोपण कार्य, 13 अगस्त को
कक्षा 06 से कक्षा 08 के लिए ऑनलाइन पेन्टिग प्रतियोगिता, कक्षा 09 से 12
तक के बच्चों के लिए ‘‘गंदगी मुक्त मेरा गांव’’ शीर्षक पर निबंध
प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को ग्रामों में स्थित प्राथमिक
चिकित्सा केन्द्रों पर स्वच्छता एवं साफ-सफाई के कार्य किया जायेगा। 15 अगस्त 2020
स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता संबंधित ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
========================
करवाई ना होने पर एसपी को दिया आवेदन
रामगढ़। छावनी परिषद वार्ड 1 अंतर्गत रांची रोड निवासी
बसंती देवी पति दीनानाथ प्रसाद ने शुक्रवार को एसपी रामगढ़ से मिलकर ,उन्हें मिल रहे
हैं जान से मारने की धमकी के खिलाफ दिया आवेदन। बसंती देवी ने बताया कि उनके आवास
के बगल में रेलवे की जमीन है जिसमें बेबी प्रसाद नामक आदमी ने अतिक्रमण कर मकान
बनाकर भाड़ा वसूल रहा है। मकान बनाने से बसंती देवी का घर का आना जाना बंद हो गया
है एवं रास्ता बंद होने के कारण वर्षा का पानी का जमा होने से घर में पानी घुस रहा
है। इन्हीं सब कारणों से बसंती देवी देवी प्रसाद से अपनी फरियाद लेकर कई बार जा
चुके हैं पर ना उनकी बातें मानी गई और तो यह सब बातें और किसी को बताने पर परिवार
को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना बसंती देवी द्वारा पिछले 9 जुलाई 2020
को रामगढ़ थाने में बेबी प्रसाद के खिलाफ आवेदन दी गई है परंतु उस पर कोई कार्रवाई
नहीं की गई। कार्रवाई ना होने पर बेबी प्रसाद द्वारा बसंती देवी एवं उनके परिवार
को दिन पर दिन प्रताड़ित किया जाने लगा। थक हार कर बसंती देवी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक
प्रभात कुमार से मिलकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
===========================
बैंक ऑफ इंडिया शाखा बन्द,कोरोना मरीज की
पुष्टि के बाद बैंक ने स्वतः किया बन्द
चितरपुर। कोरोना संक्रमण का दायरा अब लगभग सभी जगह फैल चुका
है। ताजा मामला चितरपुर के एक बैंक का है,जहां के कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दहशत
फैल गई। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को पूरे बैंक परिसर को बन्द
कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरपुर के बैंक ऑफ इंडिया की चितरपुर
शाखा स्वतः बन्द कर दिया गया है। बैंक में कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव
की पुष्टि के बाद बैंक ने खुद से शाखा को बन्द किया है । बैंक को पूरी तरह से
सेनेटाइज करने और कर्मचारियों के स्वस्थ होने के बाद ही खुलेगा बैंक। वहीं बैंक
में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा गार्डों ने भी जांच करवाकर
होम कोरेन्टीन में चले गए हैं।
===================================
ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत
चितरपुर। शुकवार को रांची गोला चारू पथ के के केझिया घाटी
(जरावन) में ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर
ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत मानगो
निवासी गुलाम मोहिउदीन पिता अब्दुल खैर अपनी बाईक संख्या जेएच09एएल 6874 में सवार
होकर रांची जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा की ओर से आ रही एलपी ट्रक संख्या
जेएच 14 ई 2086 ने उसे अपनी चपेट में लिया। दुर्घटना में बाईक पूरी तरह से
क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाईक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद
ट्रक का चालक वाहन को वहीं छोड़ फरार हो गया। इसकी सूचना जब समाजसेवी सह युवा नेता
अजय कुमार भोगता को मिली तो तुरंत वहां पहुंच, इसकी जानकारी थाना को दिया।
===================================
बोगंई मे भारी बारिश के कारण कच्चा मकान गिरा
चितरपुर। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पोटमदगा पंचायत
के बोगंई गाँव मे बिती रात भारी बारीश के कारन मोहन गंझू एवं अर्जुन गंझू का घर
घिर गया। जिसकी सुचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी के युवा नेता अजय भोगता ने तुरंत
पहुचें और बीडीओ को सुचना दिया साथ ही ओर मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिया। मोके पर
सुरज गझू, सुरेन्दर गंझू
आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
===================================
छात्र नेता ने ब्लीचिंग पाउडर का किया छिड़काव,स्वच्छ पानी पीने
का किया अपील
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के सिरु पंचायत में शुक्रवार को समाजसेवी
सुनीता चौधरी के सौजन्य से दर्जनों कुआँ मे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जिला
अध्यक्ष ओबीसी महासभा छात्र संघ सह विभावि सचिव अनिल कु इगनेश के नेतृत्व में किया
गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल कु इगनेश
ने कहा कि बारिश शुरू हो गया ऐसे मे मौसमी बीमारियों के फैलने कि संभावना
बढ जाती हैं, जगह जगह जल जमाव ,कीचड और गंदगी के कारण कई जानलेवा बीमारियां जैसे मलेरिया, हैजा, डायरिया घातक
बीमारी फैल जाती हैं। ऐसे घातक बीमारियों से बचने के लिए गांव की नालियों व दुसरे
गंदगी जगहों पर ब्लीचिंग पाँउडर का छिडकाव किया गया। साथ ही आसपास मे साफ सफाई पर
ध्यान देने व स्वच्छ पानी पीने से हम हमेशा स्वच्छ, और बीमारियों से बचे रहेंगे। मौके पर छात्र
नेता दीपेन टाइगर, चिरिंजीवी कुमार,कुश कुमार,मनीष कुमार, प्रधुमान कुमार,अनिल नायक,शंकर कुमार,तापीस कुमार,विवेक, धरमु आदि कई
मौजूद थे।
===================================
कोरोना के बढ़ते कदम के वावजूद जनता बेपरवाह
बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़
के बरकाकाना ओपी के बिभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते कदम के वावजूद स्थानीय
जनता बेपरवाह दिख रही है।पिछले कई महीनों से कोरोना का दंश पूरा भारतवर्ष ही नहीं
बल्कि पूरा विश्व ही कोरोना कि चपेट में है।बर्तमान हालात में कोरोना धीरे धीरे
झारखंड के सभी जिलों में अपना कदम बढ़ाए जा रहा है लेकिन बरकाकाना ओपी अंतर्गत आने
वाले सभी क्षेत्रों के लोग बिल्कुल बेपरवाह दिख रहे हैं।अगर जनता ऐसी ही बेपरवाह
रही तो भविष्य में आने वाले परिणाम भयावह हो सकता है जिससे आम जनता को डरना
चाहिए।खुलेआम लोगों के द्वारा लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता
है।जगह जगह मास्क और सोसल डिस्टेंस के नियमो को पालन करने के बजाय नियमो के साथ
खिलवाड़ करते लोग दिख जाएंगे।अभी के बर्तमान हालात में जिला प्रशासन व बरकाकाना
पुलिस को और शख्त होने की आवश्यकता है।
===================================
कोई भी सुदूरवर्ती गांव अब बिजली से वंचित नहीं रहेगा :
ममता देवी
गोला। पिछले दिनो रकुआ पंचायत के लिपीया गांव में लगा
विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था। जिस कारण
लोग अंधेरे में रहने को विवश थे। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी विधायक
ममता देवी को दी गई तो उन्होने तत्परता से कार्रवाई करते हुए। बिजली विभाग को
निर्देश देकर कार्रवाई करने को कहा। विभाग ने इसे संज्ञान में लेकर ग्रामीणों को
24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक
प्रतिनिधि अमित महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होने बताया कि
विधायक ममता देवी का लक्ष्य है की कोई भी सुदूर्वती गांव बिजली की रोशनी से वंचित
नही रहेगा। मौके पर सोसल मीडिया
कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश महतो सचिव मानिक कुमार
रविंदर महतो संदीप महतो सुजीत कुमार
दुर्गा सोरेन विजय तुरी दशरथ
भोक्ता निलकंठ महतो बिरबल आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment