मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- जिले के एनएचएमके अभ्यर्थि विचौलिये के झासे में ना आये : प्रशासन
- जमीन कब्जा की जांच करने सिरका पहुंचे रामगढ़ सीओ
- सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों को सौपा गए सहायता उपकरण
- उपायुक्त ने किया चितरपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण
- तेजश्विनी परियोजना का काम सराहनीय : पुटूस
- एनएसएस स्वयंसेवको ने योगा,दौड़ ओर पौधे लगाकर मनाया स्थापना दिवस
चितरपुर खबर
- चितरपुर उत्तरी पंचायत भवन से बैट्री की चोरी
दुलमी खबर
- सिकनी के युवाओं के बीच फुटबॉल का वितरण
पतरातू खबर
- पतरातू में हुई भीषण सड़क हादसा,एक की मौत दो घायल
खबरें विस्तार से
जिले के एनएचएमके अभ्यर्थि विचौलिये के
झासे में ना आये : प्रशासन
रामगढ़। रामगढ़ जिलांतर्गत एनएचएम के तहत
विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत स्वीकृत पदों पर चयन करने हेतु रामगढ़ जिला के स्थानीय
अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे, प्राप्त
आवेदनों का चयन समिति द्वारा पिछले 4 सितम्बर 2020 को स्क्रूटिनी की गई, तत्पश्चात योग्य एवं अयोग्य अभ्यार्थियों की सूची समाचार पत्र के माध्यम
से रामगढ़ जिला के वेबसाईट रामगढ़.नीक.इन पर अपलोड कर दिया गया है। इस मामलें में
गुरुवार को जिला प्रशासन ने कहा की अपलोड सूची के अनुसार तथाकथित विचौलियों के
द्वारा अज्ञात मोबाईल नंबरों के माध्यम से अभ्यार्थियो को नौकरी देने का झासा देते
हुए अवैध राशि की मांग/वसूली की करने की सूचना कुछ एक जगहों से सामने आई है। इस
संबंध में अभ्यार्थियों को जिला प्रशासन, रामगढ़
द्वारा सचेत किया गया है कि वे किसी भी विचौलिये के झासे में ना आये। यदि नौकरी के
नाम पर किसी के द्वारा फोन आता है अथवा बहकाने की कोशिश की जाती है तो इसकी
प्राथमिकी अपने नजदीकी थाना में दर्ज कराते हुए वे इसकी सूचना सिविल सर्जन
कार्यालय सहित उच्च पदाधिकारियों को सूचना दे सकते है।
==================
जमीन कब्जा की जांच करने सिरका पहुंचे रामगढ़
सीओ
ग्रामीण,रैयत, सीसीएल प्रबंधन के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता
रामगढ़ । तैलियाटाड़ सिरका मस्जिद के समीप
ग्रामीणों के लिखित मांग पर गुरुवार को जमीन
कब्जा की जांच करने रामगढ़ सीओ भोला शंकर पहुंचे। यहां उन्होंने मस्जिद के सामने
वाले जमीन का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच पड़ताल किया।इसके बाद
अरगड्डा जीएम आंफिस में त्रिपक्षीय वार्ता सीसीएल
अधिकारियों, रैयत एवं ग्रामीणों के साथ चली। वार्ता के बाद सीओ भोला महतो ने बताया कि सभी से सकारात्मक बातचीत हुई है
जल्द ही इस मामले को शांतिपूर्वक निपटारा किया जाएगा। जांच के दौरान सीओ ने कहा कि
इसकी सकारात्मक जांच कर उचित कदम उठाया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने बीते 21 सितंबर को सीसीएल सिरका पीओ, विधायक
रामगढ़, उपायुक्त रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, पुलिस
अधीक्षक रामगढ़, सीएमडी रांची, अरगड्डा जीएम को पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया कि सीसीएल द्वारा
अधिग्रहित जमीन पर अवैध तरीके से खाता नंबर 19 प्लॉट
नंबर 536 कुल रकबा 2. 20 एकड़
जमीन पर 3 लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिसके कारण
लोगों को श्मशान घाट, पूजन विसर्जन
कार्यक्रम आने जाने में असुविधा हो रही है। जबकि सीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस जमीन
के एवज में 3 लोगों को नौकरी भी दी जा चुंकी है। इसके
कारण अशांति का वातावरण व्याप्त है। इसे लेकर सकारात्मक कदम उठाने की बात कही गई
थी। कांग्रेस प्रखंड रामगढ़ अध्यक्ष समशुद खान ने कहां है कि सीसीएल प्रबंधन
अतिक्रमण मुक्त करा सिरका के ग्रामीणों को राहत पहुंचाए, रैयतो का जो भी मुआवजा बांकी है देकर मामले को समाप्त करें। मांग पत्र
में हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व उप मुखिया मोहम्मद नौशाद, पार्षद 15 प्रिया देवी, सदर मोहम्मद एस जुनैद, मोहम्मद मिनहाज, अनवर अंसारी, मुख्तार अंसारी, अकबर, आकाश कुमार, दिनेश
बेदिया, शिव नारायण बेदिया, किशोर बेदिया, उमेश, आनंद बेदिया, ममता देवी, पार्वती देवी, मुनिया देवी, ललिता देवी, सुमित्रा देवी, लक्ष्मनिया देवी समेत कई शामिल है।
================
सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों को सौपा गए
सहायता उपकरण
रामगढ़। गुरुवार को माण्डु प्रखंड कार्यालय
के सभागार में सीएसआर के तहत एलिम्को एवं सीसीएल एजेंसी द्वारा आयोजित किये गए
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण सौपे गए। सीसीएल एवं एलिम्को
द्वारा कुल सीएसआर के तहत कुल 71 दिव्यांगों को सहायता एवं स्वास्थ्य उपकरण जैसे
मोटर ट्राई साइकिल, मैनुअल ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, ध्वनि यंत्र आदि
उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर सीडीपीओ माण्डु आरती कुमारी ने एलिम्को एवं सीसीएल
द्वारा संयुक्त रुप से सीएसआर के तहत किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके
द्वारा किये गए कार्यों के लिए धन्यवाद कहा। उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी
माण्डु, एल एस, एलिम्को
एवं सीसीएल के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
==================
उपायुक्त ने किया चितरपुर प्रखंड अंतर्गत
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण
रामगढ़। गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने
चितरपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय अंतर्गत सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर को कार्यालय आने वाले लोगो की सुविधा
हेतु कौन सा विभाग कार्यालय के अंदर कहा स्थित है इससे संबंधित सूचना प्रवेश द्वार
के समीप लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल
कार्यालय द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान
उन्होंने वैसे अधिकारी एवं कर्मी जो कि प्रखंड मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं
एवं आसपास के जिलों से आना-जाना कर रहे हैं उनके संबंध में चर्चा करते हुए प्रखंड
विकास पदाधिकारी को सभी का अनिवार्य रूप से प्रखंड मुख्यालय में निवास करना
सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया एवं इस की अवमानना करने वालों के विरुद्ध
कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अंचल एवं
प्रखंड कार्यालय अंतर्गत संधारित की जाने वाली उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश बुक, एडवांस पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की एवं अधिकारियों को कई
महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल
अधिकारी को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण करने एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना की समीक्षा करने एवं उसमें किसी प्रकार की
कोई दिक्कत सामने आने पर जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण
के दौरान उपायुक्त ने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण सहित
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों
की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी
सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक आपूर्ति
पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
==================
तेजश्विनी परियोजना का काम सराहनीय : पुटूस
रामगढ़। तेजश्विनी परियोजना रामगढ़ द्वारा शहर
के गोलपार में किशोरी युवतियों के मानसिक विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए। कार्यक्रम
को समन्यवक द्रौपदी कुमारी, परामर्शदाता अंजू
कुमारी,सेतु शिक्षक अंजनी देवी,युवा उत्प्रेरक नीतू कुमारी,पियर
लीडर काजल कुमारी ने संबोधित किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुनगुन
कुमारी,द्वितीय स्थान वर्षा कुमारी,तृतीय स्थान सना निगार को मुख्य अतिथि धनंजय कुमार पुटूस ने सील्ड व अन्य
प्रतिभागियों काजल कुमारी,सना फिरदौस, चाहत परवीन, संतोषी कुमारी,आरजू निगार,कशिश परवीन, ट्विंकल कुमारी को मैडल और कॉपी पेन देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में
उपस्थित किशोरी युवतियों को संबोधित करते हुए धनंजय पुटूस ने कहा की आज देश के
विकास में युवतियों का अहम योगदान है,लड़कियों
विभिन्न क्षेत्रो में अपने कौशल के दम पर देश व राज्य का नाम रौशन कर रही है। जरूरत
है इन्हें प्रोत्साहन देने की।
===================
एनएसएस स्वयंसेवको ने योगा,दौड़ ओर पौधे लगाकर मनाया स्थापना दिवस
रामगढ़। रामगढ महाविद्यालय रामगढ की
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर
गुरुवार को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कामना राय के निर्देशानुसार फिट इंडिया मूवमेंट
के तहत सामूहिक दौड़,योगा,पौधरोपण आदि का आयोजन किया गया। जिसमे स्वयंसेवको ने दौड़ लगाई और योगा
किया और फिट रहने का संदेश दिए। मौके पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए पूर्व
टीम लीडर विकास कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि रखी और कहा कि
राष्ट्रीय सेवा योजना युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण
योजना है। जिसका उद्देश्य शैक्षिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का
विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करना है। राष्ट्रीय सेवा
योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को बहुमुखी बनाने तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी
भागीदारी सुनिश्चित कराने में सक्रिय योगदान दे रहा है। यह संगठन विद्यार्थियों को
समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए भी तैयार कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य
रुप से अजीत कुमार गुप्ता,ममता कुमारी,पिया
कुशवाहा,सचिन साव,रंजन
कुमार,श्याम कुमार,मेधा
कुमारी,स्मृति भारद्वाज,शीतल कुमारी,रश्मि सिंह,मुन्तजिर,संदीप,सुदीप,सुजीत कुमार,दीपक कुमार,शिवानी,छोटी कृतिका,त्रिलोकी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
==================
चितरपुर उत्तरी पंचायत भवन से बैट्री की
चोरी
चितरपुर। चितरपुर उतरी पंचायत भवन का में
गेट का ताला तोड़ कर अंदर रखे सोलर पैनल की बैटरी की अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर
ली गई। मामला रजरप्पा थाना अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के उतरी पंचायत भवन का है।
जानकारी के अनुसार पिछले बीती रात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश
किया और अंदर रखा बैट्री लेकर रफूचक्कर हो गए।अगले सुबह जब मुखिया दिलीप साव
पंचायत भवन पहुंचे तो देखा कि पंचायत सचिवालय के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, और कमरे की गेट का ताला टूटा हुआ था। चोरी हुई बैटरी की कीमत हजारों में
बतायी जा रही है। इस संबंध में मुखिया द्वारा रजरप्पा थाना में लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस
ने छानबीन शुरू कर दी है।
==================
सिकनी के युवाओं के बीच फुटबॉल का वितरण
दुलमी। दु्लमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी
पंचायत के युवाओं के बीच युवा समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी उमा शंकर महतो ने
फुटबॉल का वितरण किया। फुटबॉल खेल में
रुचि रखने वाले युवाओं के बीच सिकनी के विभिन्न मोहल्लों में जाकर उमाशंकर महतो
द्वारा खेल को बढ़ावा देने को लेकर युवाओं के बीच लगातार फुटबॉल एंव अन्य सामग्री
वितरण किया जा रहा है। मौके पर सिकनी पंचायत के विभिन्न मोहल्लों के
अनेकों युवा उपस्थित थे। मौके पर सिकनी पंचायत के पूर्व उप मुखिया मित्रलाल महतो
सहित प्रदीप करमाली, गुड्डू राम, संजय
करमाली, नरेंद्र महतो, श्रीधर, अज्जू भाई, दिलीप कुमार, पिंटू कुमार, मेघनाथ महतो, विजय कुमार, विक्की साव, उपेंद्र महतो, डब्लू कुमार, बबलू कुमार, बलदेव ठाकुर, संदीप ठाकुर, कार्तिक मुंडा, सुदर्शन कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे।
==================
पतरातू में हुई भीषण सड़क हादसा,एक की
मौत दो घायल
पतरातू। पतरातू प्रखण्ड के बलकुदरा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को भीषण सडक दुर्घटना हुई जिसमे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत और दो लोग बुरी तरह घायल हुए। बताते चले कि जिंदल की ओर से एक स्कूटी में तीन लोग भुरकुंडा जा रहे थे। स्कूटी में एक लड़का एवं दो लड़कियां सवार थे। स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के पाइप में टकरा कर गिर गईं। टक्कर इतना जोरदार था की घटना स्थल पर ही लडकें की मौत हो गई एवं दोनों लड़कियां बुरी तरह घायल हुईं। मृतक लड़का का नाम मनोज बेदिया पिता नाम चोरा बेदिया कुर्से भुरकुंडा निवासी। दोनो घायल लडकियो को बासल पुलिस इलाज के लिए पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। एव मृतक को पोस्ट मार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया।
Posted By
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment