मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- जल जीवन मिशन के तहत चितरपुर प्रखंड में जागरूकता रथ के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- सिविल सर्जन ने की एनएचएम एवं कोरोना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा
- उपायुक्त ने किया सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
- कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रहे 15 दिवसीय एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण का हुआ समापन
- जर्जर बिजली तार बदलने को ले पार्षद ने विधुत कार्यपालक अभियंता को सौपा पत्र
चितरपुर खबर
- श्रद्धालुओ अब माँ छिन्नमस्तिके मंदिर रजरप्पा में पूजा कर सकेंगे
- संयुक्त मोर्चा रजरप्पा क्षेत्र के बेस वर्कशॉप और रजरप्पा वाशरी योजना में पीट मीटिंग किया गया
सिरका खबर
- अरगड्डा महाप्रबंधक एवं सीसीएल कर्मियों की बैठक सेवा पुस्तिका सुधार को लेकर हुई
- सिरका में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
खबरे विस्तार से
जल
जीवन मिशन के तहत चितरपुर प्रखंड में जागरूकता रथ के माध्यम से किया गया लोगों को
जागरूक
रामगढ़। जल जीवन मिशन के तहत रामगढ़ जिले में 2
से 15 अक्टूबर तक राज्यव्यापी जल जीवन मिशन का संचालन किया जा रहा है। जल जीवन
मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य
निर्धारित है। जल जीवन मिशन पाइप लाइन की मदद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित
कराने का अभियान है। इस अभियान के तहत रामगढ़ जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं
विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाने का कार्य
किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जागरूकता रथ के
माध्यम से जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को जल जीवन मिशन के विषयो के प्रति जागरूक
किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन के अन्य कार्य जल संचयन, भूजलपुनर्भरण, पानी
का पुन:चक्रण, जल प्रबंधन, जल
गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव में समुदाय और विशेष कर
महिलाओं, स्वयं सहायता समूह तथा रानीमिस्त्री की
सहभागिता के प्रति लोगों को जानकारी दी गयी।
====================================
सिविल सर्जन ने की एनएचएम एवं कोरोना
के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा
रामगढ़। बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय रामगढ़
के सभागार में सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी ने जिले में एनएचएम एवं
कोरोना के तहत हो रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। बैठक
के दौरान सबसे पूर्व डॉ चौधरी ने पूर्व के बैठकों में दिए गए निर्देशों के प्रति
हुए कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, डीपीएम
एनएचएम एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को एनएचएम के तहत सरकार द्वारा लोगों को दी जा
रही स्वास्थ्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, फैमिली
प्लानिंग, ए एन सी आदि का लाभ जन जन तक पहुंचाने
का निर्देश दिया एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को
सरकार द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक
के दौरान सिविल सर्जन ने जिले में कोरोना के तहत हो रहे कार्यों की भी विस्तार से
समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को उनके
क्षेत्रों में वैसे इलाके जहां ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं
उन इलाकों में लगातार कैंप का आयोजन कर बड़े स्तर पर लोगों का कोरोना जांच करने का
निर्देश दिया। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में किए
जा रहे कार्यों एवं उनके समक्ष आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की एवं उसके निदान हेतु
कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान डी आर सी एच ओ, चिकित्सा
पदाधिकारी सदर अस्पताल सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सभी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, जिला
कार्यक्रम समन्वयक, एपिडेमियोलॉजिस्ट सहित अन्य उपस्थित
थे।
====================================
उपायुक्त ने किया सूचना भवन स्थित
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
रामगढ़। बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के
प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपायुक्त संदीप सिंह ने सूचना भवन स्थित स्ट्रांग
रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उप निर्वाचन
पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता डॉ. मोहम्मद आबिद हुसैन ने उपायुक्त को सूचना भवन
स्थित स्ट्रांग रूम के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम में मौजूद सीसीटीवी कैमरें, अग्निशमन
व्यवस्था, कुल कंट्रोल यूनिट, बैलट
यूनिट एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सहायक जनसंपर्क
पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारियों, कर्मियों, विभिन्न
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
====================================
कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रहे 15
दिवसीय एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण का हुआ समापन
रामगढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र , माण्डू , रामगढ़
में चल रहे 15 दिवसीय एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन माण्डु प्रखंड
अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया ।इस दौरान केन्द्र के प्रभारी डॉ . दुष्यन्त
कुमार राघव ने बताया कि इस प्रशिक्षण कि शुरूआत 21 सितम्बर 2020 को शोध केन्द्र , रॉची के प्रधान डॉ . अरूण कुमार सिंह कि
गरिमामय उपस्थिति में कि गई थी । इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत 40 उर्वरक
विक्रेताओं को उर्वरक संबंधि विस्तृत जानकारी दी गई तथा पौधों के विकास के लिए
पानी , खाद एवं सूक्ष्म जीवों के महत्व के
बारे में भी जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में जैविक खाद के महत्व को भी बताया गया
तथा कहा गया कि वे किसानों को जैविक खेती के बारे में अवश्य बताये। प्रशिक्षणार्थीयों
को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्य संस्थाओं से विशेषज्ञों को बुलाया गया था जिससे
उर्वरक विक्रेताओं को उच्च स्तर का ज्ञानवर्धन किया जा सके । प्रशिक्षण के दौरान
जिला कृषि पदाधिकारी श्री राजेन्द्र किशोर , आत्मा
के परियोजना निदेशक प्रवीन कुमार भी केन्द्र में आकर अपने बहुमूल्य समय एवं ज्ञान
दिया तथा उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर ज्ञान को किसानों
के बीच उर्वरक संबंधि उचित जानकारी साझा अवश्य करे । समापन समारोह के मुख्य अतिथि
अटारी , पटना
के निदेशक डॉ . अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि खाद की उचित मात्रा फसलों एवं मिट्टी
दोनों के साथ - साथ किसानों और हमारे जीवन के लिए भी प्रभावशाली है । इसलिए इस
प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को न केवल अपने व्यापार में बल्कि किसानों तथा खेती
से जुड़े अन्य लोगों के बीच भी साझा अवश्य करें । उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेता
किसानों से सीधा जुड़े होते है इसलिए इस प्रशिक्षण का बहुत ही महत्व है । अतः
प्रशिक्षणार्थी गण इस जानकारी का उचित उपयोग करें । समापन समारोह के विशिष्ठ अतिथि
उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षणार्थीयों को अपने
प्रभावशाली अनुभवों को साझा करते हुए मुद्रा लोन योजना से लाभ लेकर व्यापार करने
की सलाह दी तथा कहा कि यह प्रशिक्षण जिले में एक अनुठी पहल है जिससे रोजगार का
सृजन होगा । प्रशिक्षण का समापन करते हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि द्वारा
प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र के साथ - साथ जिन विक्रेताओं का लायसेंस का
नवीनीकरण प्रमाण पत्र भी वितरीत किया गया। मौके पर केन्द्र के डॉ . इन्द्रजीत , डॉ . धर्मजीत खेरवार , सन्नी कुमार ,
सन्नी अशिष बालमुचू , शशि
कान्त चौबे समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
====================================
जर्जर बिजली तार बदलने को ले पार्षद ने
विधुत कार्यपालक अभियंता को सौपा पत्र
रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 के
पार्षद गोपाल मुन्डा ने मंगलवार को रामगढ़ विधुत कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर
जर्जर बिजली तार और टूटा हुआ पोल खुटा बदलने की मांग की है । आवेदन में उन्होने कहा है, कि हेसला के जामुन
टॉड़ व महुवाटॉड़ में बिजली की तार जर्जर
स्थिति मे है । हर चार पाँच मीटर पर तार
का जोड़ है, हल्की हवा बहने और वर्षा होने
से तार टूट जाता है । जिसके कारण लोगोँ की
आने ,जाने में खतरा रहता है, और खासकर बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत का सामना करना
पड़ता है । उन्होने कार्यपालक अभियंता से जर्जर तार और टूटा पोल खुटा को जल्द से
जल्द बदलवाने की मांग की है ।
====================================
श्रद्धालुओ अब माँ छिन्नमस्तिके मंदिर
रजरप्पा में पूजा कर सकेंगे
चितरपुर। देश और राज्य का सबसे प्रसिद्ध
छिन्मस्तिका मंदिर रजरप्पा की रौनक कई महीनों बाद फिर लौटने वाली है। कोरोना वायरस
को लेकर अबतक देश मे सबसे लंबे समय तक धार्मिक स्थलों का बन्द रहने का रिकार्ड
कायम हो गया है।मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह से अब तक बंद किये गए
माँ छिन्नमस्तिके मंदिर 8 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा। सरकार द्वारा जारी कोरोना
गाइडलाइंस के तहत श्रद्धालुओं को पूजा करने की अनुमति दी जायेगी।इसके लिए मंगलवार
को उपायुक्त संदीप सिंह पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री
कीर्ति श्री जी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा रामगढ़ जिला के
चितरपुर प्रखंड अंतर्गत रजरप्पा मंदिर का दौरा किया गया। बैठक
के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आम श्रद्धालुओं के रजरप्पा मंदिर में
पूजा अर्चना के संबंध में आने पर सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी किए गए
गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराने एवं सभी के द्वारा मास्क का प्रयोग करने
का निर्देश दिया गया। मौके पर उपायुक्त ने मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों से
कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि जगह के अनुसार एक समय में उतने ही व्यक्तियों को
मंदिर के अंदर आने की अनुमति दी जाए जितने में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार द्वारा
कोरोना से बचाव हेतु जारी किए गए सभी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन संभव हो
सके। बैठक के बाद उपायुक्त, पुलिस
अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया गया। इस
दौरान साफ सफाई, सैनिटाइजेशन आदि के संबंध में उनके
द्वारा कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। मौके
पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, थाना
प्रभारी चितरपुर, रजरप्पा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य
रजरप्पा मंदिर के पुजारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
====================================
संयुक्त मोर्चा रजरप्पा क्षेत्र के बेस
वर्कशॉप और रजरप्पा वाशरी योजना में पीट मीटिंग किया गया
चितरपुर। संयुक्त मोर्चा रजरप्पा क्षेत्र के अनिल
कुमार के अध्यक्षता में बुधवार को रजरप्पा क्षेत्र के बेस वर्कशॉप एवं रजरप्पा वाशरी योजना में पीट मीटिंग का आयोजन किया
गया। जिसमें पांचों केंद्रीय ट्रेंड यूनियन फेडरेशन के द्वारा एक दिवसीय धरना
प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से केंद्र सरकार के श्रम विरोधी नीतियों जैसे
वाणिज्य खनन निजी क्षेत्रों को सौंपने हेतु कोल ब्लॉक नीलामी सीआईएल से सीएमपीडीआईएल
को अलग करने का प्रस्ताव श्रमिकों को मौलिक अधिकारों की कटौती कर निजी नियोक्ताओं
के हित को ध्यान में रखकर श्रम कानूनों में किए जा रहे हैं, संशोधन आदि निर्णय के
खिलाफ में 8 अक्टूबर के तहत धरना प्रदर्शन के विषय पर रखा। एवं रजरप्पा प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें पिट मीटिंग में
मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिगण आरसीएमएस डीके, राजेंद्र नाथ चौधरी,
हाजी अख्तर, आजाद कुमार, अमरनाथ वर्मा ,आदि अन्य लोग श्रम संगठन के प्रतिनिधियों
ने उपस्थित होकर कामगारों को अपना अपना विचार दिए एवं संयुक्त मोर्चा रजरप्पा
क्षेत्र के अध्यक्ष के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को संघर्ष करने तथा धारणा में
भाग लेने का आह्वान किया।
====================================
अरगड्डा महाप्रबंधक एवं सीसीएल
कर्मियों की बैठक सेवा पुस्तिका सुधार को लेकर हुई
सिरका। बुधवार को अरगड्डा महाप्रबंधक
कार्यालय के आशियाना रेस्ट हाउस में
अरगड्डा महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह एवं अरगड्डा जीएम ऑफिस के सारे सीसीएल
कर्मचारियों की एक बैठक सेवा पुस्तिका में
आश्रितों का नाम दर्ज करने व
सप्ताह पखवाड़ा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अरगडा क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव
कुमार सिंह ने कहा कि सेवा पुस्तिका कर्मचारी का पूरा जिंदगी का आईना है जिंदगी का
पूरा लेखा-जोखा होता है यही कारण है कि सेवा पुस्तिका कंप्लीट नहीं होने के कारण
रिटायरमेंट में बहुत तकलीफ होती है सीसीएल आपकी अपनी कंपनी है सीसीएल कंपनी के
द्वारा आपको अपनी सेवा पुस्तिका को सही
करने का लिया आप को जागृत कर रही है ताकि आपके रिटायरमेंट के समय आपके बच्चों , परिवार वालों को कोई तकलीफ ना हो इसीलिए सभी को अपना सेवा
पुस्तिका को पहले ही सुधार कर सही कर लेना
है इस बैठक में उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों
ने अरगड्डा महाप्रबंधक राजीव कुमार की इस पहल को बहुत ही सराहनीय बताया सभी ने कहा
कि पहले हमें अपनी सेवा पुस्तिका को देखने भी नहीं दिया जाता था महाप्रबंधक राजीव
कुमार के आने से हम सभी कर्मचारियों को देखने के साथ इसे सुधारने की भी मौका मिल
रहा है
इस
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित एस ओ पी गिरीश
चन्द्र , संजीव
कुमार , एस
एन तिवारी ,
दुर्गेश , अरूण सिंह ,शुशील
कुमार सिन्हा , मुस्तफा
खान , जन्मजयसिंह , बैजनाथ मिस्त्री सहित दर्जनों सीसीएल कर्मी
मौजूद थे।
====================================
सिरका में जमीन विवाद को लेकर
ग्रामीणों ने की बैठक
सिरका। रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड 17 एम पी आई निम तल्ला में बुधवार को ग्रमीणों की बैठक हुई। जिसकी
अध्यक्षता नीरज पासवान ने किया। बैठक में खाता नम्बर 19 प्लाट नम्बर 536
में चल रहे बिवाद को लेकर चर्चा की गयी। कहा कि जनप्रतिनिधियों पर इस जमीन को जो हड़पने का आरोप
लगाया गया है वह निराधार है। जन प्रतिनिधि पर इस तरह का आरोप लगाना सरासर गलत है।
इसके अलावा कहा कि इस जमीन पर खेती करने की जो बात कही जा रही है वह भी गलत
है। वर्ष 1989
से लेकर आज तक उस जमीन पर खेती नही हुई है। सीसीएल प्रबंधन जल्द से
जल्द मामले पर उचित कारवाई करे नही तो सीसीएल के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन
किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से मंजू देवी ,
संजय राम , विनोद
कुमार ,
अजय भुईयां , पूरन, सनता
कुमार , आशिक
अंसारी ,
राजेश दास, संजय भुईया , मोहम्मद नौशाद , छोटू बेदिया
, मोहम्मद
मुख्तार , समसुद
खान एवं सैकड़ों संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment