सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिवपुरी मंदिर समिति ने लिया पाठ करने का निर्णय
रामगढ़। जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए रामगढ़ प्रशासन की ओर से विशेष दिशा निर्देश दिए गए जिसमें कहा गया कि किसी भी पूजा पंडाल एवं पूजा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ख्याल रखा जाए। इसी को देखते हुए शिवपुरी कॉलोनी जारा टोला में कलश स्थापना कर दुर्गा पाठ करने का निर्णय लिया गया। जिसमें यह भी निर्णय लिया गया कि 9 दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। शिवपुरी देवस्थानम मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जाएगा ताकि अधिक भीड़भाड़ ना हो सके। इस दौरान किसी भी दिन भोग आदि का कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम नहीं कराया जाएगा। मंदिर समिति के लोगों ने कहा कि पूजन स्थल के पास थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और मास्क आदि की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष विकास सिंह , संरक्षक प्रभात प्रताप सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष बबलू सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, नित्यानंद पांडे एवं विनोद सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment