मवेशी तस्करी के आरोप में यूसुफ खान उर्फ बबलू को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, October 24, 2020

मवेशी तस्करी के आरोप में यूसुफ खान उर्फ बबलू को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया

 



मवेशी तस्करी के आरोप में यूसुफ खान उर्फ बबलू को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया

रामगढ़। झारखण्ड में अन्तर्राज्य मवेशी तस्करी के मुख्य आरोपी यूसुफ खान उर्फ बबलू को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।रामगढ़-बोकारो मार्ग के कोठार के समीप शुक्रवार की शाम को अन्तर्राज्य मवेशी तस्कर गिरोह के सरगना को रामगढ़ जिला की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।बताया गया है कि मवेशी तस्करी के मुख्य आरोपी यूसुफ खान उर्फ बबलू खान के इस मार्ग से गुजरने की गुप्त सूचना मिलते ही जिला के एसपी प्रभात कुमार ने मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी की प्लानिंग की। कोठार के समीप छापामारी कर पुलिस ने मवेशी तस्कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया।कोठार से गिरफ्तार करने के बाद यूसुफ को रजरप्पा थाना लाया गया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद यहीं से जेल भेज दिया गया। छापामारी में रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार,गोला थाना के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, थाना प्रभारी बीएन ओझा सहित पुलिसकर्मी शामिल थे।मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि अंतर्रराज्य मवेशी तस्करी का यूसुफ मुख्य सरगना है। उसके साथ उसका भाई टिंकू खान उर्फ आरिफ खान भी उसके साथ इस अवैध गतिविधि में लिप्त है।इन लोगों के खिलाफ धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रजरप्पा, गोला सहित कई थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि टिंकू खान उर्फ आरिफ खान की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है।

गोला एसपीओ को भी न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

गोला थाना के एसपीओ राजन महतो को भी शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जेल।इस पर भी मवेशी तस्करी में शामिल होने का आरोप है। पिछले दिनों इसे गोला पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us