मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- जिले के सभी प्रखंडों में कल होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
- विधायक ने पीसीसी पथ का किया शिलान्यास
- वाहनों पर स्टिकर लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरुक
- अपर श्रम आयुक्त ने किया श्रम अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ का निरीक्षण
- रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसाई राजेश बगड़िया का निधन
- दीदी बाड़ी योजना के तहत तीव्र गति से हो रहा कार्य
बरकाकाना खबर
- विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग करेंगे धरना प्रदर्शन
सिरका खबर
- सीसीएल सिरका खदान से 20 फीट पाइप की हुई चोरी
- सीसीएल सिरका परियोजना से सेवानिवृत महिला सुरक्षा कर्मी को दी गई विदाई
खबरें विस्तार से
जिले के सभी प्रखंडों में कल होगा विशेष कोरोना
जांच शिविर का आयोजन
रामगढ़। रामगढ़ जिले को कोरोना मुक्त करने के
उदेश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा गुरुवार को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
सभी प्रखंडों में किया जाएगा। शिविर के आयोजन से संबंधित सूची निम्न है। रामगढ़
प्रखंड - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना सदर अस्पताल रामगढ़, सदर अस्पताल छत्तरमांडू रामगढ़, सीसीएल
अस्पताल नईसराय रामगढ़। मांडू - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माण्डु,स्वास्थ्य उपकेंद्र सांडी, हेल्थ
एंड वेलनेस सेंटर रतवे, हेल्थ एंड
वेलनेस सेंटर चुम्बा। पतरातू - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, पंचायत भवन जवाहरनगर, पंचायत
भवन पीरी। चितरपुर प्रखंड - नायक टोला चितरपुर। दुलमी प्रखंड - आंगनबाड़ी केंद्र
बहातू दुलमी। गोला - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर साडम, हेल्थ
एंड वेलनेस सेन्टर कोराम्बे।
===================
विधायक ने पीसीसी पथ का किया शिलान्यास
सभी क्षेत्रों का विकास हमारी प्राथमिकता : ममता
देवी
रामगढ़। शहर के वार्ड 5 में बुधवार को ममता गडा
शिवमंदिर के सामने पीसीसी पथ का शिलान्यास स्थानीय विधायक ममता देवी ने नारियल
फोडकर किया। पथ का निर्माण शिवमंदिर से लेकर शेखर प्रजापति के घर तक किया जा रहा
है। ग्रामीणो ने ढोल बैड बाजे व फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक ममता
देवी ने कहा कि सभी क्षेत्रों का विकास हमारी प्राथमिकता में है। राज्य सरकार सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा
व बिजली के क्षेत्र में सुधार के प्रति कृतसंकल्पित है साथ ही कहा कि गांव के लोग
नि:संकोच बताएं कि हमें और कहां क्या क्या करना है। सुझावों को अमलीजामा पहनाने की
कोशिश करेंगे। साथी ही उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए
वह हमेशा तैयार हैं।मौके कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान,शभु बेदिया,अनिल मुडां,बैजू
राय,लेखराज महतो,राजू साव,समसुद खान,संजय साव,संजय गुप्ता,शंकर करमाली,सुधीर
मंगलेश,जिलानी खान,उतम कुमार,अर्जुन कुमार,रविकांत कुमार,गौरीशंकर महतो,मानिक पटेल
,परमेश्वर महतो,आसिफ,रंजीत करमाली सहित कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
===================
वाहनों पर स्टिकर लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
अभियान के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरुक
रामगढ़। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेशों
के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण विभाग रामगढ़
द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इसके तहत विभाग द्वारा वाहनों पर बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित स्टिकर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में बात करते हुए जिला समाज
कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग रामगढ़ द्वारा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के स्टीकर के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि
लोगों के बीच यह अभियान चर्चा का विषय बने। जितना ज्यादा लोग इस विषय पर चर्चा
करेंगे उतना ही सफल यह अभियान होगा। आज के दौर में जब लड़कियां हर क्षेत्र में
अपना परचम लहरा रही है इसके बावजूद भी यह देखा जाता है कि लोग लड़के एवं लड़कियों
में भेदभाव करते हैं। सरकार द्वारा इसे दूर करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं
चलाई जा रही हैं जिसके माध्यम से लोगों को लड़कियों की शिक्षा, समाज
में उनकी अनिवार्यता आदि के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
===================
अपर श्रम आयुक्त ने किया श्रम अधीक्षक कार्यालय
रामगढ़ का निरीक्षण
रामगढ़। बुधवार
को अपर श्रमायुक्त श्याम सुंदर पाठक ने श्रम अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ का
निरीक्षण किया। अपर श्रमायुक्त के द्वारा श्रम अधिनियमों के अंतर्गत रामगढ़ जिले
में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय में संधारित उपस्थिति
पंजी ,शिकायत पंजी, कैश बुक, इत्यादि की जांच
करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरक्षण के दौरान अपर श्रम आयुक्त ने असंगठित
श्रमिक एवं निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चल रही योजनाओं में प्राप्त आवंटन
एवं व्यय की समीक्षा की भी गई। श्री पाठक के द्वारा श्रम अधीक्षक
दिगंबर महतो का निर्देश दिया गया की समाधान पोर्टल में प्राप्त लाइसेंस के आवेदनों
को ससमय निष्पादित किया जाय।
===================
रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसाई राजेश बगड़िया का
निधन
रामगढ़। क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायिक केंद्र
बगड़िया के सभी भाइयों के अनुज राजेश बगड़िया का बुधवार के अहले सुबह 5:00 बजे
आवास में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार अशोक बगड़िया, कमल
बगड़िया, सुरेश बगड़िया के छोटे भाई राजेश बगड़िया पिछले
कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पिछले 2 दिनों पूर्व ही राजेश बगड़िया चेन्नई से अपना
इलाज करा कर वापस रामगढ़ लौटे थे।चेन्नई में उनका ऑपरेशन हुआ था। एकाएक 2 दिसंबर
के सुबह उनका तबीयत बिगड़ा और उनका निधन हो गया। व्यवसाई राजेश बगड़िया का एक
पुत्र और एक पुत्री है। राजेश बगड़िया का अंतिम संस्कार अपराहन 3:00 बजे गांधी घाट
पर हुआ। राजेश बगड़िया के निधन पर कई व्यवसायिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।
दीदी बाड़ी योजना के तहत तीव्र गति से हो रहा
कार्य
रामगढ़। मनरेगा एवं जेएसएलपीएस के द्वारा
कन्वर्जेंस के तहत दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से किया जा रहा है।
दीदी बाड़ी योजना महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की कमी को दूर करने के लिए शुरू की
गई एक योजना है। लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वाली
महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण एवं बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए इस योजना को
शुरू किया गया है। यह योजना मनरेगा और जेसलपीएस के संयुक्त सहयोग से चलाई जा रही
है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिवार को उनके घर के पास उनके बाड़ी जो 1
से 5 डिसमिल भूमि तक हो सकती है विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही
है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 1 वर्ष में 100 मानव दिवस का भुगतान किया
जाना। उक्त
के क्रम में अब तक गोला प्रखंड अंतर्गत 2549, मांडू प्रखंड
अंतर्गत 2662, पतरातू प्रखंड अंतर्गत 2960, चितरपुर
प्रखंड अंतर्गत 1002, दुलमी प्रखंड अंतर्गत 1251 एवं रामगढ़
सदर क्षेत्र से कुल 670 लाभुकों का चयन कर लिया। इस संबंध में उप विकास आयुक्त नागेंद्र
कुमार सिन्हा के द्वारा परियोजना पदाधिकारी मनरेगा एवं डीपीएम जेएसएलपीएस को सरकार
द्वारा चलाई जा रही दीदी बड़ी योजना के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार कराने एवं
ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ देने हेतु जागरूक करने का निर्देश
दिया है।
===================
विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग करेंगे धरना
प्रदर्शन
बरकाकाना। जहाँ पूरा भारतवर्ष विश्व दिव्यांगता
दिवस की खुशियां बाट रहे होंगे वही रामगढ़ के दिव्यांग नप पदाधिकारी के रैवये से
नाराज होकर काला दिवस मनाएंगे एवम पदाधिकारी के खिलाफ अनिश्चिन्तकाल धरना प्रदर्शन
करेंगे।दिव्यांग संघ के द्वारा आहूत अनिश्चिन्तकाल धरना प्रदर्शन का राष्ट्रीय
विकलांग पार्टी ने दिया अपना समर्थन। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज
बेदिया ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि दिव्यांग संघ के द्वारा की गई मांगे पूरी
तरह जायज है और राष्ट्रीय विकलांग पार्टी उन्हें समर्थन देते हुए धरना प्रदर्शन
में पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बताते चलें कि पूर्व दिनों
दिव्यांग संघ के रामगढ़ इकाई के जिलाध्यक्ष अतहर अली ने आरटीआई के द्वारा नगर परिषद
रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव से नगर परिषद में दिव्यांगों को आवास व
नियुक्ति के संबंध में जबाब मांगा था। जबाब में श्री यादव ने बताया था कि कुल 3700
आवास में से 12 दिव्यांगों को आवास का लाभ मिला था एवम 154 नियुक्ति में एक भी
दिव्यांग नहीं थे। आरटीआई के जबाब के बाद संघ ने आर पीडी एक्ट 2016 का उल्लंघन
पाकर दिव्यांग संघ हरकत में आई और दिव्यांगों के हक अधिकार की लड़ाई के लिए धरना
प्रदर्शन के लिए विवश हुए।
===================
सीसीएल सिरका खदान से 20
फीट पाइप की हुई चोरी
सिरका। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सीसीएल सिरका
खुली खदान से बीते मंगलवार द्वितीय पाली रात्रि में 20 फीट
एक पाइप की चोरी हो गई है। इस संबंध में सीसीएल सिरका सुरक्षा विभाग ने बुधवार को
बताया कि सिरका खदान स्थल के आग बुझाने वाले कार्य में लगाए गए 20 फीट
लंबा और 3 इंच मोटा पानी पाइप चोरी की सूचना मिली है।
प्रबंधन के अगले आदेश के बाद इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी जाएगी।
===================
सीसीएल सिरका परियोजना से सेवानिवृत महिला
सुरक्षा कर्मी को दी गई विदाई
सिरका। सिरका परियोजना कार्यालय के प्रॉगण में
बुधवार को बीते सोमवार को सिरका परियोजना के सिविल विभाग में कार्यरत महिला
सुरक्षा प्रहरी कौशल्या के सेवानिवृत होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन सीसीएल
सिरका सुरक्षा प्रभारी रमेश राउत की ओर से आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सिरका
सुरक्षा प्रभारी रमेंश राउत ने सेवानिवृत महिला सुरक्षा कर्मी कौशल्या देवी को शाल
ओढाकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि सीसीएल में अपने ड्यूटी के दौरान सेवानिवृत
कौशल्या देवी का सेवा काल बहुत बेहतर रहा। कभी शिकायत का मौका नहीं दिया,जहॉ भी
रहे अपने बच्चों के साथ रहें और स्वस्थ्य रहे। मौके पर सुरक्षा कर्मियों में अतिश,अनील, अलाउदीन, पुरन
मुन्डा,अनिल कुमार,आर्म गार्ड
संजीत कुमार,पालको देवी,बसंत प्रसाद सहित
कई कर्मी मौजूद थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment