मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- माता शबरी जयंती मनाने को लेकर भुइयां समाज ने किया बैठक
- बेदिया विकास परिषद कमेटी का किया गया गठन
- स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन
- मनता गड़ा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया द्वितीय वार्षिक उत्सव
- माता वैष्णो देवी मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन, अनुष्ठान जारी
चितरपुर खबर
- रसोईया संयोजिका संघ करेगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव : करमा चौधरी
- राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी के बिना समाज का विकास संभव नही : दिवाकर नायक
- श्राद्धकर्म में समाजसेवी ने किया सहयोग
बरकाकाना खबर
- सेवानिवृत्त फौजी की आकस्मिक निधन से लोग मर्माहत
खबरे विस्तार से
माता शबरी जयंती मनाने को लेकर भुइयां समाज ने
किया बैठक
रामगढ़। रविवार को झारखंड भुइयां समाज विकास
समिति ने मांडू कठर टोला में बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जेठू भुइयां
और संचालन रानी कुमार भुइयां ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 फरवरी
माता शबरी जयंती को पूजन कार्यक्रम समारोह सफल बनाने में किया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष आजाद भैया ने कहा कि
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ जिला स्तर पर माता शबरी जयंती समारोह
अरगड्डा में भागीदारी लेकर एकता का परिचय देना है। मौके पर छोटेलाल, गोविंद
राम भुइयां, जगन्नाथ भुइयां, अर्जुन भुइयां, गंगा
भुइयां, सागर भुईयां, राम कुमार
भुईयां, प्रभु भुइयां, गुड्डू भुईयां, दिलदार
भुइयां, छोटू भुइयां, जितनी देवी, सुगनी
देवी, कविता देवी, सुमरी देवी, पानवा
देवी, तेतरी देवी, बालेश्वर भारती, गोविंद
राम भुइयां आदि सैकड़ों मौजूद रहे।
==============================
बेदिया विकास परिषद कमेटी का किया गया गठन
रामगढ़। सिरका चानक मे रविवार को नव प्राथमिक
विधालय के प्रांगण में बेदिया विकास परिषद की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता काशीनाथ
बेदिया व संचालन रमेंश बेदिया ने किया। बैठक में बेदिया विकास परिषद के केन्द्रीय
सदस्य जगनारायण बेदिया व श्नमिक नेता देव कुमार बेदिया मुख्य रूप से मौजूद थे।
बैठक में सर्वसम्मति से बेदिया विकास परिषद सिरका कमेटी का गठन किया गया। इसमें
अध्यक्ष बैजनाथ बेदिया, उपाध्यक्ष सागर बेदिया,शिबू
बेदिया, सचिव राजू बेदिया,सहसचिव
सुरेन्द्र बेदिया, कोषाघ्यक्ष तिलेश्वर बेदिया को बनाया गया। इसके
अलावे गौरी शंकर बेदिया, कजरू बेदिया, किशोर
बेदिया व नरेश बेदिया आदि को सदस्य बनाया गया।
==============================
स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड
सरकार बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन
रामगढ़। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत झारखंड
के चार जिलों में 22 फरवरी से 27
फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का रविवार को स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड
सरकार बन्ना गुप्ता ने वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री ने रामगढ़ जिला के
उपायुक्त संदीप सिंह सहित धनबाद, बोकारो तथा साहिबगंज जिले के उपायुक्त
एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास
ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
की। सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी लोगों को केंद्र पर ही दवा खिलाने की बात
कही, इसके साथ ही उन्होंने मलेरिया बीमारी को देखते हुए जिले में साफ-सफाई
बनाए रखने तथा किसी स्थल पर जलजमाव ना होने देने का निर्देश दिया। वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एम डी एनएचएम रविशंकर शुक्ला, राज्य वीबीडी पदाधिकारी डॉ एसएन झा द्वारा मास ड्रग
एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22
फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन
कार्यक्रम के सफल संचालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। उक्त
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रामगढ़ जिले से सिविल सर्जन, कार्यपालक
दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, चिकित्सा
पदाधिकारी सदर अस्पताल सह नोडल पदाधिकारी एमडीए प्रोग्राम, डीपीएम
एनएचएम सहित अन्य उपस्थित थे।
==============================
मनता गड़ा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया द्वितीय
वार्षिक उत्सव
रामगढ़। रविवार को मनता गड़ा बाजार टांड़ वार्ड
नंबर 5 में बिंदेश्वर नाथ मंदिर की
द्वितीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से रुद्राभिषेक पूजन और हवन कार्य किया गया। मंदिर
के अध्यक्ष महेंद्र प्रजापति और उपाध्यक्ष
देवनाथ साव रहे। मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र पाठक के द्वारा पूजा पाठ किया
गया और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अमित, सनूज पाठक आदि मौजूद रहे।
==============================
माता वैष्णो देवी मंदिर में भजन कीर्तन का
आयोजन, अनुष्ठान जारी
रामगढ़। माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रतिमा स्थापना का वार्षिकोत्सव अनुष्ठान जारी है, प्रतिदिन की भांति रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा ने यजमान जितेंद्र कैंथ व उनकी पत्नी सुमन कैंथ को पूजा व हवन कराई। अनुष्ठान के तहत महिला-पुरुष श्रद्धालु महायज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान के आचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा, लीलाधर शर्मा, मुरारी मोहन शर्मा, राजेश पांडेय, किशोर शर्मा, उपेंद्र पांडेय, सतेंद्र द्विवेदी, राजू पाठक द्वारा शतचंडी पाठ किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत संध्या 3 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला समिति की सदस्योँ ने एक से बढ़कर एक माता का भजन प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर रमा शर्मा, महिला समिति की अध्यक्ष प्रेम कपूर आदि महिला समिति की सदस्य मौजूद थी।
==============================
रसोईया संयोजिका संघ करेगा मुख्यमंत्री आवास का
घेराव : करमा चौधरी
चितरपुर। रसोईया संयोजिका संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री
आवास का घेराव करेगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। यह जानकारी संघ के जिला
अध्यक्ष करमा चौधरी ने दिया। इस बाबत में उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग है कि
हम सभी का स्थाईकरण किया जाए। इसके अलावे वेतन
बढ़ोतरी व हटाए गए रसोईया संयोजिका को फिर से बहाल किया जाय। अन्यथा आंदोलन किया
जाएगा। उन्होंने संघ के तमाम लोगो को तैयार रहने का निर्देश दिया
है। साथ ही उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में लोग 23 फरवरी को मुख्यमंत्री
आवास घेराव को लेकर रांची रवाना होने की भी बात कही।
==============================
राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी के बिना समाज का
विकास संभव नही : दिवाकर नायक
चितरपुर। चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बोरोबिंग
स्थित दामोदर नदी के तट पर रविवार को अनुसूचित जाति
नायक समाज संघ ने जिला स्तरीय मिलन समारोह सह वनभोज
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बढ़न नायक और संचालन राजेश नायक ने
किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से नवनियुक्त जिला
प्रभारी दिवाकर नायक मौजूद थे। मौक़े पर उन्होंने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के
लिए हम सभी को एकजुट होना अतिआवश्यक है। ताकि हमारा समाज राजनीतिक क्षेत्र में भी
भागीदारी निभा सके। इस दौरान समाज की मजबूती को लेकर
विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। और पुरानी कमिटी को भंग कर दिया गया। इस दौरान
सर्वसम्मति से छोटकीलारी निवासी सह आजसू के प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक को जिला
प्रभारी मनोनीत किया गया। इनके नेतृत्व में जिला कमिटी के गठन किया जाएगा। इसके
अलावे बैठक में शिक्षा पर जोर देने, दहेज
प्रथा को मिटाने, महिला उत्पीड़न को रोकने, समाज
के कमजोर लोगों को सहयोग करने और सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए
समाज को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजय नायक, पुन्नूराम
नायक, शंकर नायक आदि मौजूद रहे।
==============================
श्राद्धकर्म में समाजसेवी ने किया सहयोग
चितरपुर। रविवार को दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के
सिकनी गांव ठाकुर टोला में स्व० गुलाब हजाम की पत्नी स्व सिन्दू देवी के श्राद्ध
कर्म में सिकनी पंचायत के युवा समाजसेवी सह सिकनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी
उमाशंकर महतो ने शोक संतप्त परिवार को श्राद्धकर्म हेतु खाध्य सामग्री के रूप में
1 बोरी आटा और चूड़ा गुड़ आदि राशन सामग्री का सहयोग किया। मौके पर उमाशंकर महतो
ने कहा कि हर गरीब, असहाय, दीन - दुखियों
के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा।
==============================
सेवानिवृत्त फौजी की आकस्मिक निधन से लोग
मर्माहत
बरकाकाना। रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग के समीप
पोचरा निवासी सेवानिवृत्त फौजी नितेश सिंह उर्फ चिंटू की आकस्मिक निधन से परिजनों
सहित बरकाकाना, घुटुवा व पोचरा के लोग मर्माहत है। प्राप्त
जानकारी के अनुसार फौजी के अचानक तबियत खराब होने के वजह से दिल्ली के निजी
अस्पताल में इलाजरत थे। सेवानिवृत्त फौजी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की
लहर है। फौजी का अंतिम संस्कार रामगढ दामोदर तट में की गई जहाँ उनके पुत्र ने
मुखाग्नि दी। मौके पर हरनारायण साह, प्रदीप चक्रवर्ती, बनारसी
साहू,अखिलेश शर्मा, विजय शर्मा, हरीरत्नम
साहू, अशोक
शर्मा, वरुण कुमार, अभिषेक पाठक, संजू
सिंह, बसंत कुमार, बन्टू पाठक, बंटी, आशुतोष
सिंह, विजय नारायण पाठक, कुश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद
रहे।
No comments:
Post a Comment