#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03 फ़रवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, February 3, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03 फ़रवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • रोहित सोनी भारतीय वैश्य महासभा  के रामगढ़ जिलाध्यक्ष युवा प्रकोस्ठ मनोनीत  
  • मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
  • रामगढ़ पहुंचे पूर्व मंत्री सुबोध कुमार सहाय, कार्यकर्ताओं ने किया जोर दार स्वागत
  • निधि समर्पण अभियान के तहत रखा गया बैठक
  • बजट 2021 देश को गुलाम बनाने वाला बजट : डॉ आशीष
  • विधायक ममता देवी ने किया वन स्टॉप सेंटर भवन का उद्घाटन
  • झारखंड भुईयॉ समाज विकास  समिति के जिलाघ्यक्ष बने आजाद भुईयाँ
  • कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण कार्य शुरू
  • विधायक ममता देवी ने किया कार्यालय भवन का निरीक्षण
  • विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
  • जरूरतमंदों के बीच किया गया कपड़े का वितरण
  • किसान बिल वापस लेने की माँग
  • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति की बैठक
  • झारखंड भुइयां समाज विकास समिति द्वारा शबरी जयंती 26 फरवरी को मनाई जाएगी

चितरपुर खबर

  • वाहन से चकमा खाकर डिवाइडर से टकराई कार, दो घायल

दुलमी खबर

  • विधायक ने रितेश महतो जन्मदिन के उत्सव में दी शुभकामनाएं

गोला खबर

  • छापामारी कर बरामद किया गया भारी मात्रा में अवैध शराब
  • विधिक सेवा-सह- सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
  • बाजार लगाने को लेकर आस पास के ग्रामीणों ने की बैठक

बरकाकाना खबर

  • अनुभा स्मृति बनीं बॉटनी की यूनिवर्सिटी टॉपर

खबरे विस्तार से

रोहित सोनी भारतीय वैश्य महासभा  के रामगढ़ जिलाध्यक्ष युवा प्रकोस्ठ मनोनीत  

रामगढ़। भारतीय वैश्य महासभा का विस्तार करते हुए प्रदेश महासचिव सूर्यदेव मोदी के अनुशंसा पर रामगढ़ जिला के चर्चित समाजसेवी रोहित सोनी को रामगढ़ जिला का जिला अध्यक्ष युवा प्रकोस्ठ मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, एवं प्रदेश महासचिव युवा प्रकोस्ठ सूर्यदेव मोदी ने रोहित सोनी को बधाई देते हुए कहा कि आपके जुड़ने से रामगढ़ जिला में संगठन काफी मजबूत होगी। तथा भावी योजनाओं के क्रियान्वयन में वैश्य समाज को एक नयी दिशा प्रदान करेगें। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष युवा प्रकोस्ठ रोहित सोनी ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। मै पूरी मेहनत और लगन से पूरा करूँगा तथा संगठन को मजबूत करूँगा। मौके पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर गुप्ता, सतीश चन्द्र गुप्ता, प्रदेश महासचिव युवा प्रकोस्ठ सूर्यदेव मोदी, प्रदेश युवा संगठन मंत्री अजय मंडल, महिला प्रदेश महासचिव ज्योति प्रसाद, धर्मेंद्र साव भोपाली, हरीरत्नम साहू, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, नीरज मंडल, लालू शर्मा, राजेश महतो, डब्लू महत्व, अमरदीप कुमार, शशि करमाली, अकाश यादव, आकाश वर्मा, अंकित अग्रवाल,  सहित सैकड़ों अन्य प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी ने उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

=======================================

मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

रामगढ़/ मांडू। विधायक प्रतिनिधि अंशु गुप्ता एवं भाजपा मांडू प्रखंड अध्यक्ष तोकेश सिंह ने संयुक्त रुप से बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सीएचसी  मांडू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में संचालित क्वारंटाइन कक्ष, प्रसव कक्ष, कोविड टीकाकरण कक्ष, कोविड ब्लड सेंपल कलेक्शन सेंटर, कुपोषित कक्ष, दवाखाना, पैथोलॉजी, एमटीसी, आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अशोक राम ने विधायक प्रतिनिधि अंशु गुप्ता सहित अन्य को बुके देकर स्वागत किया। प्रखंड में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण एवं कोरोना से संक्रमित संदिग्ध मरीजों के बारे में जानकारी ली। मौके पर डॉ अशोक राम, डॉ मधु, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष तोकेश सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष रतन प्रसाद साहू. रवि साहू, आशीष कुमार, विपिन गुप्ता, लीलावती लुगुन, राकेश कुमार, संतोषी कुमारी, फुल कुमारी, डॉली कुमारी आदि मौजूद रहे।

=======================================

रामगढ़ पहुंचे पूर्व मंत्री सुबोध कुमार सहाय, कार्यकर्ताओं ने किया जोर दार स्वागत

रामगढ़। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय पूर्व मंत्री सुबोध कुमार सहाय के साथ मुकेश कुमार सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू, दीपक कुमार बुधवार को रामगढ़ पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात झंडा चौक स्थित साईं मंदिर व चित्रगुप्त मंदिर पहुंचकर  चित्रगुप्त बाबा एवं साईं बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व सहाय का सुभाष चौक पर जोरदार स्वागत किया गया।  वही सुभाष चन्द्र के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। इसी क्रम में सहाय कांग्रेश के द्वारा रजरप्पा में वन भोज कार्यक्रम में शामिल हुए।  मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू मुकेश कुमार सिन्हा, मिथिलेश सिन्हा, , रंजन भूषण, मोहन ठाकुर, दीपक सिन्हा, चितरंजन अग्रवाल, कौशल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

=======================================

निधि समर्पण अभियान के तहत रखा गया बैठक

रामगढ़। मंगलवार को शीतला माता मंदिर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत बैठक रखा गया।  जिसमें मुख्य अतिथि में छोटू वर्मा एवं रोबा कॉलोनी क्षेत्र के प्रभारी जितेंद्र मिश्रा मौजूद रहे। जिसमे बैठक की अध्यक्षता शीतला माता मंदिर के संस्थापक सचिव रामा शर्मा ने किया। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं एवं नौजवान साथी सम्मिलित हुए। जिसमे रमा शर्मा ने कहा कि एकजुट होकर के इस कार्य को करने के लिए तन मन धन से सभी लगेंगे। इस दौरान सभी बंधुओं का आभार किया। और महिलाओं को बढ़ चढ़ कर इन अभियान में जुड़ने के लिए आग्रह किया। मौके पर जितेंद्र मिश्रा ने कहा की नित प्रति दिन पुण्य कार्य में लगे सभी रामभक्त को साथ ले कर के सहयोग एवं रामराज के लिए घर घर जाएंगे और कहा कि भगवान राम के मंदिर बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जन-जन से सहयोग लेने के लिए पूरे पूरे देश के हर जिले में समिति का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर ऐसा अभियान चलाया जा रहा है। जो पहले कभी हुआ है, बताया गया कि मंदिर के लिए लोगों में समर्पण का भाव जगह इसके लिए समिति हर वक्त  तैयार रहेगी। और लोगों को बताया कि इसके तहत तीन तरह का कूपन जारी किया गया है। जिसमें पहला कूपन ₹10 का दूसरा कूपन ₹100 का और तीसरा कूपन ₹1000 का होगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रति अपनत्व का भाव जगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर उपस्थित कांता सिल्ली, निशांत मिश्रा, राहुल पांडेय, शिवरानी देवी, कुंकुम देवी, राहुल कुमार, विनीत देवी, इंदु देवी  आदि मौजूद रहे।

=======================================

बजट 2021 देश को गुलाम बनाने वाला बजट : डॉ आशीष

रामगढ़। ऑल भारत नौजवान फेडरेशन के प्रदेश सचिव डॉ आशीष और प्रदेश उपाध्यक्ष सोमरा मुंडा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट आम जनता के लिए विनाशकारी है और देश को गुलाम बनाने वाला बजट है। आम बजट का विरोध करते हुए कहा कि इस बजट से गरीब किसान बेरोजगार युवाओं और साथ में 125 करोड़ जनता का कोई हित नहीं होगा। इसके साथ ही केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा बड़का सयाल क्षेत्र में निजी करण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान डॉ आशीष ने पत्रकारों से बताया कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट दिशाहीन है। और सिर्फ कारपोरेट जगत के लिए फायदेमंद है। इसके साथ कहां की गरीब किसान को कोई फायदा नहीं हुआ उनके खेत विदेशियों के हाथ में देने की तैयारी की जा रही है। गरीब के लिए कोई राहत नहीं दिया गया खाने-पीने से लेकर मोबाइल पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की बात डॉ आशीष ने कही। बजट में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर कोई चर्चा नहीं किया गया।

=======================================

विधायक ममता देवी ने किया वन स्टॉप सेंटर भवन का उद्घाटन

रामगढ़। रामगढ़ के कोठार क्षेत्र अंतर्गत जेल मोड़ के समीप नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर का उद्धघाटन बुधवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया। मौके पर ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर का अपना भवन होना काफी गर्व की बात है। नवनिर्मित भवन के पूर्व वन स्टॉप सेंटर रामगढ़ के मुर्राम कला स्थित पंचायत भवन में चल रहा था। जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, सुरक्षा, कानूनी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थी। अब जब वन स्टॉप सेंटर का अपना भवन बन गया है तो यह और भी प्रभावी होगा। सेंटर पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से लगभग 28 मामले सामने आए हैं जिन पर कार्य करते हुए 25 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है एवं तीन का निष्पादन करने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।गौरतलब हो कि वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थाई आश्रय, पुलिस, विधिक सहायता,चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, इसका उद्देश्य एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करना है। पीड़ित महिला एवं बालिका को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे चिकित्सा, विधिक, मनोवैज्ञानिक परामर्श आदि भी इसमें शामिल है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अवधेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, वार्ड पार्षद जयंती देवी, दिनेश मुंडा, सुरेश महतो, पंकज तिवारी, सुधीर मंगलेश, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, हीरालाल महतो, नंदकिशोर गुप्ता, रंजीत करमाली सहित अन्य उपस्थित थे।

=======================================

झारखंड भुईयॉ समाज विकास  समिति के जिलाघ्यक्ष बने आजाद भुईयाँ

समाज अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक है - वासुदेव

रामगढ।  झारखंड भुईयाँ समाज विकास समिति जिला स्तरीय बैठक सिरका श्रुमिक स्टेडियम में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता गोंविंद राम भुईयाँ व संचालन आजाद भुईयाँ व गरीबा भुईयाँ ने संयुक्त रुप से किया। बैठक में झाररवंड भुईयाँ समाज विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव भुईयॉ ,प्रदेश महासाचिव नन्दूवीर भुईयॉ ,प्रदेश कोषाघ्यक्ष तेज नारायण भुईयाँ ,हजारीबाग जिलाघ्यक्ष रोहित आदि मौजूद थे। समिति के इन पदाधिकारियों को बैठक में मौजूद समाज के लोगों ने पगड़ी बॉधकर व फूल का माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव व अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक हो रहा है। अब समाज के लोगों को नशामुक्त करना और बच्चे की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा झाररवंड भुईयॉ समाज विकास समिति का जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिलाघ्यक्ष आजाद भुईयॉ, उपाध्यक्ष विशनु भुईयाँ, रामकुमार भुइंया, अर्जुन भुइयां, उमेश भुइयां,  सचिव गोविंद राम भुइयां, सह सचिव सागर भुईयां , कोषाध्यक्ष गरीबा भुईयां , सह कोषाध्यक्ष अनिल राम भुइयां,  संगठन मंत्री जगन्नाथ भुइयां,  सह संगठन मंत्री करमू  भुइयां,  महिला समाज जिला अध्यक्ष मंजू जोशी को बनाया गया। बैठक में विकास भुइयां,  रामचंद्र भुइयां , कारा भुइयां, रामू भुइयां, रंजीत भुइयां, रवि भुइयां, विक्की ,गोपी, प्रीतम भुइयां , सरोज, नीरू, अशोक, विजय,  रोहित, हीरामन, जागेश्वर, मोहन भुइयां आदि मौजूद रहे।

=======================================

कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण कार्य शुरू

रामगढ़। रामगढ़ जिले में कोरोना टीकाकरण के तहत दूसरे चरण का टीकाकरण कार्य बुधवार से शुरू हुआ। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कर्मियों आदि ने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के उपरांत सभी की आधे घंटे तक मोनिटरिंग की।मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी  रेजिना इंदवार ने कोरोना का टीका लगवाने के उपरांत सभी जिले वासियों से टीकाकरण संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देने एवं अपना समय आने पर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।

=======================================

विधायक ममता देवी ने किया कार्यालय भवन का निरीक्षण

रामगढ़। बुधवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने छतर मांडू स्थित नवनिर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। मौके पर सबसे पूर्व नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने ममता देवी वं उप विकास आयुक्त  नागेंद्र कुमार सिन्हा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक द्वारा नवनिर्मित भवन में बनाए गए मीटिंग हॉल, पदाधिकारी चैम्बर, वार्ड सदस्यों के बैठने हेतु विभिन्न कमरों आदि का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से जल्द से जल्द सभी सामग्रियां नहीं भवन में शिफ्ट कर विधिवत रूप से कार्यालय कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विधायक को नवनिर्मित भवन में बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट सेंटर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि पूरे भवन में इस्तेमाल किए गए जल को वापस इस्तेमाल करने लायक बनाए जाने हेतु सीवेज ट्रीटमेंट सेंटर नगर परिषद के कार्यालय में बनाया गया है। उपरोक्त के अलावा मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद उपाध्यक्ष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, वार्ड पार्षद जयंती देवी, दिनेश मुंडा, सुरेश महतो, पंकज तिवारी, सुधीर मंगलेश, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, हीरालाल महतो, नंदकिशोर गुप्ता, रंजीत करमाली सहित अन्य उपस्थित थे।

=======================================

विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को गोला प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ दिलीप तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला अजय कुमार रजक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अजय कुमार रजक ने कहा कि विगत एक महीने से विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभुकों, मनरेगा के 9 लाभुकों, श्रम विभाग द्वारा संचालित वस्त्र वितरण के 2 लाभुकों, कृषि विभाग द्वारा संचालित मृदा स्वास्थ्य कार्ड के 4 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन योजना के 3 लाभुकों, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना के तहत 5 लाभुकों, आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित ग्रीन राशन कार्ड योजना के 5 लाभुकों, अंचल कार्यालय द्वारा संचालित दाखिल खारिज, पारिवारिक सदस्यता सूची प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के 7 लाभुकों, बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली योजना के 14 एवं बैसाखी वितरण के 1 लाभु को,  जेएसएलपीएस द्वारा संचालित ऋण वितरण योजना के तहत तीन सखी मंडलों तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित 5 लाभुकों को सांकेतिक रूप से  योजनाओं का लाभ दिया गया।

=======================================

जरूरतमंदों के बीच किया गया कपड़े का वितरण

रामगढ़। डिवाइन ओंकार मिशन परिवार की ओर से वार्ड नंबर 31 काकेबार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बुधवार को 101 बेटियों के बीच कपड़े का वितरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता रेखा देवी व संचालन समाजसेवी पवन कुमार महतो ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  सुरेंदर देवी, राजेश नागी ,नीतू नागी ,समाजसेवी अर्चना महतो शामिल होकर अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच कपड़े का वितरण किया। मौके पर राजेश नागी ने कहा कि आगे भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कपड़े का वितरण किया जाएगा। साथ ही रामगढ़ जिले में अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क रहने खाने शिक्षा दी जाएगी। जो महिला बेघर है उनके लिए आश्रम दी जाएगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क की जाएगी। साथ ही खेल सामग्री बिटिया की शादी 10 कर्म, शिक्षा बीमारी में बढ़-चढ़कर मदद देने का कार्य किया जाएगा। समाजसेवी अर्चना महतो ने कहा कि डिवाइन ओंकार मिशन रामगढ़ जिले में 22 वर्षों से जरूरतमंदों को हर संभव मदद दे रही है। रामगढ़ ही नहीं पूरे झारखंड में डिवाइन ओंकार मिशन बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों को मदद करती है। महिलाओं ने भी कहा बेटी बचाएंगे, बेटी पढ़ाएंगे ना दहेज लेंगे ना दहेज देंगे का संकल्प लिया। साथ ही महिलाओं ने कहा कि डिवाइन ओंकार मिशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रामगढ़ जिले में घर घर जाकर जागरूक करेंगे। इस मौके पर शीला कुमारी, रेखा कुमारी, प्रीति देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, वीणा देवी, रूपा देवी, मनोज कुमार बेदिया, गीता देवी, रूपा देवी, खुशबू देवी, आरती देवी, मंजू देवी शामिल थे।

=======================================

किसान बिल वापस लेने की माँग

रामगढ़।  बुधवार को देशब्यापी कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार द्वारा 4 लेबर कोड व3 क्रिषि बिल और बिजली बिल 2020 वापस लेने की माँग को लेकर मजदूर किसान और गरीबों के खिलाफ इस काले कानून की प्रतियां जलाया गया। इस कार्यक्रम में भाकपा माले जिला सचीव भुनेश्वर बेदिया, ऐक्टू जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बेदिया, बिजेन्द्र प्रसाद, सरयू बेदिया, जयनंदन गोप,  चन्दरिका राम, छोटन मुण्डा, इस्तिफाक खान, रशीद अंसारी, लालदेव करमाली, दिगम्बर रजक, लालकुमार बेदिया, विकास गोप, मनोज भुईयां, बिगन राम, रामब्रिज, धनिलाल बेदिया, बंसी  बेदिया, अवधेश  गोप, छोटेलाल बेदिया, निर्मल पटेल, देवनरायण बेदिया, फूलचंद करमाली आदि मौजूद रहे। इस दौरान ऐक्टू अध्यक्ष ने कहा कि मोदी द्वारा कारपोरेट हित में नीति बना रही है और खासकर अम्बानी अडानी की कम्पनी राज नहीं चलेगी।

=======================================

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति की बैठक

रामगढ़। बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त  संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी  रामेश्वर चौधरी ने उपायुक्त को रामगढ़ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति निबंधन हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान चौधरी ने उपायुक्त को बताया कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अब तक ई-कल्याण  के पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु निबंधन नहीं कराया गया है, जिस पर उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला कल्याण पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द सभी शैक्षणिक संस्थानों का पंजीकरण ई-कल्याण पोर्टल पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त  नागेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर एस पी सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी  श्रीनिवास ओझा, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी  सुशील कुमार, जिला श्रम अधीक्षक दिगंबर महत्त्व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

=======================================

झारखंड भुइयां समाज विकास समिति द्वारा शबरी जयंती 26 फरवरी को मनाई जाएगी

रामगढ़/ सिरका। झारखंड भुइयां समाज विकास समिति का जिला स्तरीय बैठक बुधवार को अरगड्डा पंचायत भवन के प्रांगण में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आजाद भुइयां व संचालन जिला सचिव गोविंद भुइयां ने किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 फरवरी 2021 को माता शबरी जयंती समारोह स्थान सामुदायिक भवन अरगड्डा में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामगढ़ प्रखंड, पतरातू प्रखंड, डाडी प्रखंड, मांडू प्रखंड में बैठक आयोजित करने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां दिया गया है। बैठक में समाज के बुजुर्ग एवं वरिष्ठ नेता पारी भुइयां ने कहा भुइयां समाज राजनीतिक,  सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रोग से पिछड़ा हुआ है। इसे जगाने की जरूरत है। तथा अंधविश्वास को त्याग कर वैज्ञानिक सोच रखना होगा। बैठक में दीवार लेखन, पर्चा,फेस्टून पोस्टर, बैनर से इलाके को पाटने का निर्णय लिया गया है। मौके पर बैठक में शुरी राम, गंगा राम, ऋषि, उमेश भुइयां, गरीबा भुइयां, सागर भुइयां, अर्जुन भुइयां, जगन्नाथ भुइयां, अनिल भुइयां, अशोक भुइयां, चंद्रिका राम, विक्की कुमार, रवि राम,  फूलचंद बेदिया,  राजेंद्र करमाली, राजेश राम,  पिंकू भुइयां, हीरामन भुइयां,  मोहन भुइयां, कालु भुइयां,  सनोज भुइयां,  करमू भुइयां, विजय भुइयां,  विष्णु भुइयां, महिला नेत्री मंजू जोशी अदि मौजूद रहे।

=======================================

वाहन से चकमा खाकर डिवाइडर से टकराई कार, दो घायल

चितरपुर। बुधवार को रामगढ़ गोला एनएच 23 मुख्य मार्ग स्थित सिकनीमोड़ में बड़े वाहन से चकमा खाकर डस्टन कार जेएच 01डी डब्ल्यू 5373 ने बचने के क्रम में रोड साइड डिवाइडर से जा टकरा। इस घटना में एक पुरुष और एक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई। जानकारी के अनुसार, कार रामगढ़ से गोला की ओर जा रही थी। इस बीच सिकनी मोड के समीप एक बड़े वाहन ने कार को चकमा दे दिया। जिससे कार चालक ने अपनी जान बचाने के क्रम में रोड साइड डिवाइडर से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा।

=======================================

विधायक ने रितेश महतो जन्मदिन के उत्सव में दी शुभकामनाएं

दुलमी। दुलमी प्रखंड के ब्यांग निवासी ममता देवी समर्थक रितेश महतो जन्मदिन के उत्सव में बुधवार को शामिल हुई स्थानीय विधायक ममता देवी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका जीवन शक्ति, ज्ञान, अनुग्रह और स्वास्थ्य से भरा रहे। मुझे आशा है कि आपका साल खुशी से भरा हो। आपके जन्मदिन पर, हम आपके अच्छे स्वास्थ्य, सफलता और समृद्धि की कामना करते हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं। मौके पर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश, हेमंत महतो, मनोज मुझर, मुकेश कुमार, रुकेश कुमार, ईशवर कुमार, भुनेश्वर महतो, राजू कुमार, बिरबल करमाली, उतम कुमार ,गौरीशंकर महतो, तस्लीम अंसारी,  रविकांत कुमार, पप्पू कुमार, मुकेश महतो आदि मौजूद रहे।

=======================================

छापामारी कर बरामद किया गया भारी मात्रा में अवैध शराब

गोला। मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में मंगलवार की रात गोला पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के हेंसापोड़ा रजरप्पा स्थित ऋतुराज होटल से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं होटल संचालक महेश प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है। होटल संचालक पर थाना में अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताया गया कि पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना पर नाटकीय तरीक़े से होटल में छापेमारी की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल से सिग्नेचर, बलेंडर प्राइड, बकाडी लेमन, मैजिक मोमेंट, स्ट्रेलिग रिजर्व, इम्पेरियल ब्लू, रॉयल स्टेग, बीयर की पेटियां और महंगी विदेशी शराब की पेटियां जब्त की गई। पुलिस की कार्रवाई के बाद यहां के छोटे छोटे होटल संचालकों में हड़कंप है। बताया जाता है कि रजरप्पा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब का धंधा बेखौफ चलाया जा रहा था। अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर से कारोबारियों के पशीने छूट रहे हैं। बताया गया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। जब्त शराब का मूल्यांकन किया जा रहा है। मौके पर इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा, एस आई मणिदीप, कुंदन राव, सुमित कुमार, संतोष गुप्ता, विवेक शील सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

=======================================

विधिक सेवा-सह- सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

गोला। प्रखंड सभागार में  बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार विधिक सेवा- सह- सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिस्तारपुर्वक बताया गया। ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके। शिविर में सभी विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा गृह प्रवेश स्विकृति पत्र, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के द्वारा श्रमिकों के बीच वस्त्र वितरण, कृषि विभाग के द्वारा मृदा कार्ड, समाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जननी सुरक्षा योजना, आपूर्ति विभाग से ग्रीन राशन कार्ड, अंचल कार्यालय से दाखिल खारिज शुद्धि पत्र, पारिवारिक सदस्यता सूची प्रमाण पत्र, बाल विकास परियोजना से मुख्यमंत्री लाडली योजना, जेएसएलपीएस के द्वारा ऋण वितरण व प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जन्म मृत्यू प्रमाण पत्र लाभूकों के बीच वितरण किया गया।

=======================================

बाजार लगाने को लेकर आस पास के ग्रामीणों ने की बैठक

गोला। प्रखंड क्षेत्र के बेटुलकला पंचायत अंतर्गत टांडील गांव स्थित बाबा रामजीती टुंगरी के समीप बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। अध्यक्षता पूर्व उप सह वर्तमान पंसस प्रमुख शंकर दयाल महतो ने किया। बैठक में मुरुडीह, बेटुलकला, टांडील, पतरातू, बीसा व कसमार प्रखंड क्षेत्र के गुमधजारा सहित आसपास गांव के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने बाबा रामजीती टुगंरी के गर्भ में बाजार लगाने व बाजार का उद्घाटन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि 5 फरवरी को बाजार उद्घाटन के साथ लोगों के मनोरंजन के लिए मेला का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया। वहीं मेले में आए हुए क्षेत्र के बुद्धिजीवी व अतिथिगणों को आदर सत्कार के लिए बाजार समिति के सदस्यों को आर्थिक सहयोग करने का भी  विशेष जिम्मेदारी दी गई। मौके पर बाजार समिति के अध्यक्ष शंकर दयाल महतो, कोषाध्यक्ष राकेश करमाली,  उपाध्यक्ष जयप्रकाश महतो, सचिव संतोष पांडे, उप सचिव सुरेंद्र महतो सहित समिति के सदस्य प्रदीप महतो, गुरुचरण करमाली, चंद्रदीप महतो, किशन प्रजापति, मनसु करमाली, चुन्नीलाल महतो आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

=======================================

अनुभा स्मृति बनीं बॉटनी की यूनिवर्सिटी टॉपर

बरकाकाना। डीएवी बरकाकाना की पूर्व छात्रा अनुभा स्मृति जिन्होंने रांची विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2017-20 की फाइनल परीक्षा बॉटनी में टॉप कर पूरे जिला का मान बढ़ाया है। अनुभा स्मृति ने फाइनल परीक्षा में डिस्टिंक्शन के साथ 80.42 प्रतिशत अंक लाकर यूनिवर्सिटी टॉपर बनीं है। फिलहाल वो गोस्सनर कॉलेज रांची में अध्ययनरत है। अनुभा स्मृति के पिता संतोष कुमार सिन्हा क्षेत्रिय नियंत्रण कक्ष बरकाकाना में बतौर मुख्य नियंत्रक पद पर पदस्थापित हैं। अनुभा ने मैट्रिक डीएवी बरकाकाना से 9.4 सीजीपीए के साथ व 12वीं की पढ़ाई डीएवी गांधीनगर से की। उनका लक्ष्य लेक्चरर व्याख्याता बन कर देश सेवा करने का है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता कनक सिन्हा और अपने सभी शिक्षकों को दिया है। इस शानदार सफलता के लिए डीएवी जोन क्षेत्रिय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह सहित शिक्षकों, रेल अधिकारियों, पड़ोसियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us