#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (27 मार्च 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, March 27, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (27 मार्च 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • भाजपायुमो रामगढ़ ग्रामीण की हुई बैठक
  • होली सामाजिक जीवन में सतरंगी समरसता का त्योहार हैं : सुधीर मंगलेश
  • स्वास्थ्यकर्मियों का पूर्ण वेतन भुगतान न होने पर आजसू छात्र संघ देगी धरना
  • ब्रह्मर्षि समाज ने किया होली मिलन समारोह
  • राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह
  • पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर की मैराथन की शुरुआत
  • होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
  • भाकपा माले की हुई बैठक
  • धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही राज्य सरकार- अंशु पाण्डेय

 

खबरे विस्तार से

 

भाजपायुमो रामगढ़ ग्रामीण की हुई बैठक

रामगढ़। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रामगढ़ ग्रामीण की बैठक डीएवी स्कूल बरलांगा में   की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल सुधीर कुमार महतो और संचालन महामंत्री सुनील कुमार महतो ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि कौशल कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष संजू बाबा रहे। बैठक में युवा मोर्चा मंडल ग्रामीण अध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में मंडल के विस्तार के बारे में चर्चा किया गया। मंडल अध्यक्ष संजू बाबा ने कहा की युवा मोर्चा भाजपा का एक अंग जो रीड की हड्डी की तरह है। सुधीर कुमार ने कहा मुझे जो दायित्व मिला है उसे मैं पूरी इमानदारी से करूंगा।

=======================

होली सामाजिक जीवन में सतरंगी समरसता का त्योहार हैं : सुधीर मंगलेश

रामगढ़। दुलमी प्रखंड के कुल्ही ओहदार ढाबा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस नेता व समाजसेवी सुधीर मंगलेश शामिल हुए एवं सभी ने एक दूसरे को रंग आबीर लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। मुख्य अतिथि सुधीर मंगलेश ने कहा कि होली समाज में सतरंगी समरसता का त्यौहार है जहां सभी लोग हिंदू मुस्लिम सिख इसाई मिलकर हिंदुस्तान साझी विरासत रखते हुए भाईचारे का मिसाल पेश करते हैं। होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर वर्ग और जाति के लोग मिलजुलकर मनाते हैं इस दिन लोग आप से दुश्मनी भूलकर एक दूसरे के गले मिलकर मिठाई खिलाकर अपने मन का मैल साफ कर देते हैं। मौक प्रदीप महतो, मुखलाल महतो, महिलाल महतो, कोलेश्वर महतो, कालीचरण महतो, भुनेश्वर महतो, पप्पू महतो, रितलाल महतो, राजन कुमार, रबिकांत कुमार, सिकेन्दर कुमार, दुधेश्वर महतो, दशरथ शाव, बलवत मुंडा, शभू महतो, अरविद कुमार, छोटन कुमार, मुकेश कुमार, रुकेश कुमार, बंटी कुमार, दुष्यंत कुमार, रोहित प्रजापति, प्रेम मुंडा, मिथिलेश महतो, प्रदीप गझु, प्रमोद आर्या, परन कुमार, ब्रमानद कुमार, भोला महतो, धर्मनाथ महतो, जबार अंसारी व सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

=======================

स्वास्थ्यकर्मियों का पूर्ण वेतन भुगतान न होने पर आजसू छात्र संघ देगी धरना

रामगढ़।  शिवा प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों का वेतनमान अब तक लंबित है। गौरतलब हो कि स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर आजसू छात्र संघ ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ आक्रोश मार्च व धरना प्रदर्शन किया था। तदोपरांत सूबे के स्वास्थ्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों के बकाया भुगतान की बात कही थी। वेतन भुगतान न होने पर विभावि प्रभारी राजेश महतो के साथ आजसू छात्र संघ व स्वास्थ्यकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ सिविल सर्जन को अविलंब वेतन भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा।  राजेश कुमार महतो ने सिविल सर्जन  से कहा कि पूर्ण भुगतान न होने पर आजसू छात्र संघ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ 29 मार्च होली के दिन सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करेगी। गौरतलब हो कि स्वास्थ्यकर्मियों का  पिछले ग्यारह माह का वेतनमान लंबित है। वेतनमान भुगतान को लेकर कुछ समय पहले भी स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार और प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश मार्च व धरना प्रदर्शन किया था। ‌धरना प्रदर्शन उपरांत सूबे के स्वास्थ्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों के पूर्ण वेतन भुगतान की बात कही थी। वर्तमान में कुछ स्वास्थ्यकर्मियों का एक माह का वेतन दिया गया, किंतु दस माह का वेतन शेष है। वेतनमान लंबित होने से स्वास्थ्यकर्मियों में रोष है।

=======================

ब्रह्मर्षि समाज ने किया होली मिलन समारोह

रामगढ़। बिजूलिया के अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर संरक्षक सीपी संतन ने समाज के सभी लोगों को होली महापर्व की बधाई दी। होली पर्व के संदर्भ में लोगों से चर्चा की गई। इस दौरान भुरकुंडा क्षेत्र का चर्चित गायन मंडली ने होली के एक से एक गीतों की प्रस्तुति की। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर सचिव दिवाकर सिंह, डॉ संजय सिंह, रामजी प्रसाद सिंह, विजय सिंह, अनमोल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष विभन सिंह, आलोक सिंह, अंशु सिंह, नीशु सिंह, रंजीत पांडेय, राहुल हजारी, अमित सिंह, रामनारायण शर्मा, रामाकांत शर्मा, रंजीत सिंह, शंभु सिंह, राजीव सांडिल्य, शैलेन्द्र सिंह, रंधीर सिंह, बबन सिंह, संजय शर्मा, नवल सिंह, मुरारी शर्मा, मनोज राय, रामसेवन शर्मा, मनोज राय, रोहित चौधरी, बिनोद सिंह सहित सहित काफी संख्या में परिषद के सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान महामुर्खाधिराज अध्यक्ष रविंद्र शर्मा व मुर्खाधिराज संरक्षक सीपी संतन को बनाया गया।

=======================

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह

रामगढ़। शनिवार को राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन डॉ अंजू तिवारी और डॉ संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ की। साथ ही, शिक्षा पर आधारित एक नाटक का मंचन भी किया गया। ध्यातव्य है कि 'होली मिलन समारोह' में सरकार द्वारा  निर्देशित कोविड 19 के  सभी नियमों के पालन का विशेष ध्यान रखा गया। होली के अवसर पर कुलाधिपति बी एन साह ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार होलिका दहन की जाती है ठीक उसी प्रकार हम सभी को अपने भीतर की बुराई के दहन की आवश्यकता है ताकि स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सके। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली ख़ूबसूरत रंगों का त्योहार है जैसे सफेद रंग अपने भीतर सात आकर्षक रंगों को समेटे है उसी तरह वे भी अपने भीतर के खूबसूरत रंगों अर्थात अपनी प्रतिभाओं का केंद्रीकरण कर दूसरों को प्रभावित करने के साथ-साथ स्वयं का विकास भी करें। युवा पीढ़ी होने के नाते स्वयं के गुणों को विकसित कर समाज के पथप्रदर्शक भी बनें। मौके पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेवी प्रियंका कुमारी, संस्था सदस्या फूलमती देवी, कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार एवं  विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

=======================

पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर की मैराथन की शुरुआत

रामगढ़। ईट राइट इंडिया अभियान के तहत शनिवार को अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ से थाना चौक होते हुए सिदो कान्हू मैदान तक मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की गई। सुरक्षा दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा मैराथन के आयोजन हेतु दो एंबुलेंस एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई थी। मैराथन के आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कराया गया, जिसमें 255 लोगों ने मैराथन में भाग लेने हेतु आवेदन दिया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मैराथन में भाग लेने वाले  लोगों, बच्चों आदि को ईट राइट इंडिया अभियान के तहत टी शर्ट एवं कैप उपलब्ध कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ ने ईट राइट इंडिया अभियान के तहत पांच किलोमीटर लंबे मैराथन को पूरा किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार ने सभी लोगों एवं बच्चों को ईट राइट इंडिया अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों से जंक फूड ना खाने तथा पौष्टिक भोजन लेने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिदिन दौड़ने को अपनी आदत में शामिल करने की भी सभी से अपील की। मैराथन के दौरान पुरुष श्रेणी में छोटेलाल कुमार एसएस प्लस टू हाई स्कूल गोला ने पहला, शिवम कुमार ने दूसरा एवं धनंजय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला श्रेणी में संगीता कुमारी ने पहला, भूमिका कुमारी  ने दूसरा एवं लक्ष्मी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी को पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम के सदस्य, अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

=======================

होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

रामगढ़। शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुमरी पंचायत भवन के समीप में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता युवा नेतृत्वकर्ता आकाश करमाली व संचालन कर्ता रूपलाल बेदिया ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए आदिवासी जन परिषद के युवा मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली उपस्थित रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी सद्भाव का एक महत्वपूर्ण पर्व है होली को सादगी के साथ मनाने को कहा बताया कि कोरोना काल है और इसमें मास्क और डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना है और होली मनाना है इसलिए इस को ध्यान में रखते हुए सावधानी से होली मनाएं। मोके पर भवानी शंकर गुप्ता, शिवनाथ मांझी, हरिचंद बेदिया, अनिल करमाली,रिंकू कुमार सिंह, फुलचंद बेदिया,हरि बेदिया, कालीनाथ बेदिया,मोहीत बेदिया, उमेश करमाली ,कोका करमाली,राज कुमार, एवं अन्य लोग मौजूद थे।

=======================

भाकपा माले की हुई बैठक

रामगढ़। अरगडा बिरसा चौक स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय में बैठक बतौर अतिथि हीरा गोप की उपस्थिति में रामगढ़ प्रखंड सम्मेलन आयोजित की गई।  जिसमें विभिन्न गांवों कस्बों से आए पार्टी सदस्यों ने बारी बारी से अपने विचार रखते हुए अपनी निर्णायक भूमिका निभाई। पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक लाली बेदिया ने रामगढ़ प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रखंड सचिव का चुनाव किया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से लक्ष्मण बेदिया को रामगढ़ प्रखंड सचिव के रूप में चुना तथा परस्पर सहयोग करते हुए पार्टी के विस्तार सहित विभिन्न जनमुद्दों जिसमें क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण झारखंड इस्पात एवं बायो मेडिकल वेस्ट पलांट, जामुन टांड़ कि समस्या एवं राशन पेंशन रोजगार के लिए जन आंदोलन तेज करने संबंधी बातें लक्ष्मण बेदिया ने कहा। नवनिर्वाचित 17 सदस्यीय प्रखंड समिति के सदस्य कामरेड सुरेश बेदिया लोधमा, राजू विश्वकर्मा अरगडा, विजेन्द्र प्रसाद हेसालांग, छोटन मुंडा हेसला, राजेश बेदिया मनुवा, शैलेन्द्र बेदिया मरार, दीपा देवी भूली क्वार्टर सिरका, चन्द्रिका राम अरगडा, लालमोहन मुंडा पोचरा, फूलचंद बेदिया लोदरोबेड़ा, करमचंद उरांव कहुवा बेड़ा सिरका, सरयू बेदिया हेसला, कामेश्वर महतो बुढ़ा खुखरा, खिलेश्वर बेदिया लोदरोबेड़ा, गणेश बेदिया मरार, रसिद अंसारी मनुवा आदि।

=======================

धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही राज्य सरकार- अंशु पाण्डेय

रामगढ़। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अंशु पाण्डेय ने प्रेस बयान जारी कर होली, रामनवमी, सरहुल आदि पर्वो पर जो राज्य सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है उसका विरोध किया है। अंशु पाण्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस की आड़ में राज्य सरकार धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री खुद बंगाल जाकर लाखो की भीड़ को संबोधित कर रहे, मधुपुर उपचुनाव में सैकड़ो लोगो के साथ मिलकर चुनाव प्रचार कर रहे, विधायको के साथ टूर्नामेंट खेल रहे वहाँ उन्हें बढ़ती कोरोना वायरस नही दिखती लेकिन जहाँ बात हिंदुओं की त्योहार मनाने की बात आती है तो तुरंत सरकार को कोरोना की याद आ जाती है। रामनवमी का त्योहार हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है जब लगभग 500 वर्षों के बाद अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है और पूरे देश के हिन्दू धूम धाम से रामनावमी मनाने की तैयारी कर रहे है उस समय झारखंड में रामनवमी ना मनाने का तुगलकी फरमान निंदनीय है। अंशु पाण्डेय ने कहा कि सरहुल केवल एक त्योहार नही है बल्कि ये झारखंड की संस्कृति की है और जो मुख्यमंत्री खुद को आदिवासियों के हितैषी बताते है वो सरहुल पर्व ना मनाने की बात कैसे कर रहे है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राज्य सरकार से मांग करती है कि राज्य सरकार के द्वारा जो रामनवमी और सरहुल ना मनाने का जो फरमान जारी किया गया है उसे अविलंब वापस लिया जाए।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us